अम्ल , क्षार एवं लवन ऑब्जेक्टिव प्रश्न कक्षा 10 | Acid Bases And Salts Class 10 MCQ ( अम्ल क्षारक एवं लवण ) Objective Question,Acid Bases And Salts Class 10 MCQ :science objective question रासायन विज्ञान अम्ल ,क्षारक एवं लवण v.v.i Objective Question Answer science objective question 2022 Aml chharak lawan objective question अम्ल क्षार एवं लवण प्रश्नोत्तरी , अम्ल क्षार और लवण Class 10 Notes | Acid Bases And Salts Class 10 MCQ .कक्षा -10 रासायन विज्ञान :- दोस्तों यहां पर रसायन विज्ञान अम्ल क्षार और लवण का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न नीचे दिया गया है। अम्ल क्षार और लवण के प्रश्न उत्तर , Aml Char Awam Lawan ka Objective Question & Science Objective Question Class 10th, Class 10th Objective Question कक्षा -10 रासायन विज्ञान पाठ-2 अम्ल क्षार और लवण, Class 10th Chemistry Objective Question Answer
अम्ल , क्षार एवं लवन (Acid Bases And Salts)
1. एक छात्र जाँच परखनली में लिए गये सोडियम बाइकानिट के तनु विलयन में सार्वभौम सूचक की कुछ बूंद मिलाता है, तो निम्नलिखित में कौन-सा रंग दिखेगा ?
(A) नीला
(B) हरा
(C) नारंगी
(D) पीला
Answer : B
2. निम्नलिखित में से कौन-सा बुझा हुआ चूना है ?
(A) CaO
(B) Ca(OH)2
(C) CaCO3
(D) Ca
Answer : A
3. लवण Na2CO3 का जलीय विलयन का pH है –
(A) 7
(B) 7 से अधिक
(C) 7 से कम
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
4. निम्नलिखित में से किस विलयन का उपयोग दीवारों की सफेदी करने के लिए किया जाता है ?
(A) Ca (HCO3)2
(B) Ca (OH)2
(C) Na (OH)
(D) Na (HCO3)
Answer : B
5. किस रासायनिक यौगिक को गर्म करने पर प्लास्टर ऑफ पेरिस’ प्राप्त किया जा सकता है ?
(A) विरंजक चूर्ण
(B) जिप्सम
(C) चूना पत्थर
(D) कच्चा चूना
Answer : B
6. एक जाँच परखनली में लिए गये विलयन में एक लोहे की कील को डुबाया गया। आधे घंटे के बाद यह देखा गया कि विलयन का रंग परिवर्तित हो चुका है। उस जाँच परखनली में विलयन था –
(A) ZnSO4
(B) CuSO4
(C) FeSO4
(D) AI2(SO4)
Answer : B
7. उदासीन विलयन का pH मान होता है –
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 14
Answer : B
8. साधारण नमक का रासायनिक सूत्र क्या है?
(A) NaOH
(B) NaCl
(C) CaCO3
(D) Na2CO3
Answer : B
9. निम्न में कौन दुर्बल अम्ल है ?
(A) HCl
(B) HNO3
(C) H2SO4
(D) CH3COOH
Answer : D
10. निम्नांकित में कौन प्रबल अम्ल है ?
(A) H2SO4
(B) HCl
(C) HNO3
(D) सभी
Answer : D
11. धोबिया सोडा का रासायनिक सूत्र है –
(A) NaHCO3
(B) Na2CO3 . 10H2O
(C) Ca(OH)2
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
12. अम्ल का pH मान होता है-
(A) 7 से कम
(B) 7 से अधिक
(C) 7
(D) 14
Answer : A
13. टारटैरिक अम्ल निम्नलिखित में से किसमें पाया जाता है ?
(A) टमाटर
(B) संतरा
(C) सिरका
(D) इमली
Answer : C
14. टूथ पेस्ट कैसा होता है ?
(A) अम्लीय
(B) क्षारीय
(C) उदासीन
(D) इनमें सभी
Answer : B
15. निम्नलिखित में कौन लवण है ?
(A) HCl
(B) NaOH
(C) K2SO4
(D) NH4OH
Answer : C
16. जिप्सम का रासायनिक सूत्र है –
(A) CaSO4 .1/2 H2O
(B) CaSO4. 2H2O
(C) CasO4 . 10H2O
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
17. हमारा शरीर pH मान के किस परिसर में सही तरीके से कार्य करता है ?
(A) 2-3
(B) 5-7
(C) 7.0-7.8
(D) 9.0-9.5
Answer : C
18. जल में घुलनशील भस्म क्या कहलाते हैं ?
(A) अम्ल
(B) क्षार
(C) लवण
(D) कोई नहीं
Answer : B
19. निम्नलिखित में किसका pH सबसे अधिक क्षारीय श्रेणी में होगा ?
(A) दूध का
(B) आँसू का
(C) पसीना का
(D) पित्त का
Answer : D
20. निम्नांकित में कौन भास्मिक ऑक्साइड है ?
(A) CO2
(B) Na2O
(C) SO2
(D) P2O5
Answer : B
अम्ल क्षार और लवण का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न
21. निम्नांकित में कौन हाइड्रॉनियम आयन है ?
(A) H3O+
(B) H3O–
(C) OH–
(D) OH+
Answer : A
22. उदासीन विलयन का pH होता है –
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 9
Answer : B
23. निम्नांकित में कौन एक अम्ल है ?
(A) CaO
(B) KOH
(C) HCl
(D) Na2O
Answer : C
24. निम्नांकित में कौन भस्म नहीं है ?
(A) KOH
(B) ZnO
(C) Al(OH)3
(D) NaCl
Answer : D
25. शुद्ध जल का pH मान 25°C पर निम्नलिखित में किसके करीब होगा ?
(A) 0
(B) 7
(C) 2
(D) 9
Answer : B
26. बेकिंग पाउडर है –
(A) मिश्रण
(B) यौगिक
(C) तत्व
(D) मिश्रधातु
Answer : A
27. निम्नांकित में कौन प्रबल भस्म है ?
(A) NH4OH
(B) NaOH
(C) Mg(OH)2
(D) Cu(OH)2
Answer : B
28. निम्नलिखित में किसकी प्रकृति अम्लीय है ?
(A) मानव रक्त
(B) चूना जल
(C) ऐन्टैसिड
(D) लाइम जूस
Answer : D
29. इमली में कौन-सा अम्ल होता है ?
(A) सिट्रिक अम्ल
(B) टार्टरिक अम्ल
(C) ऐसीटिक अम्ल
(D) ऑक्जेलिक अम्ल
Answer : B
30. निम्नांकित में कौन अम्लीय ऑक्साइड है ?
(A) कैल्सियम ऑक्साइड
(B) मैग्नीशियम ऑक्साइड
(C) सल्फर डाइऑक्साइड
(D) सोडियम ऑक्साइड
Answer : C
31. कार्बन डाइऑक्साइड जल से अभिक्रिया करके बनाता है –
(A) सल्फ्यूरस अम्ल
(B) कार्बोनिक अम्ल
(C) सल्फ्यूरिक अम्ल
(D) कार्बोलिक अम्ल
Answer : B
32. निम्नलिखित में भास्मिक लवण कौन है ?
(A) Pb(OH)NO3
(B) KCI
(C) NaHSO4
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
33. जब किसी विलयन का pH मान घटता है तब विलयन में H+ आयन की सांद्रता
(A) घटती है
(B) बढ़ती है
(C) स्थिर होती है
(D) तेजी से बढ़ती है
Answer : B
34. नींबू के खट्टा स्वाद को खत्म करने के लिए निम्नांकित में किसका उपयोग सबसे अधिक उपयुक्त होगा ?
(A) चीनी
(B) एक पदार्थ जिसका pH मान 7 के बराबर हो
(C) एक पदार्थ जिसका pH मान 6 से नीचे हो
(D) एक पदार्थ जिसका pH मान 8 से अधिक हो
Answer : D
35. उदासीन जल का pH होता है –
(A) 7
(B) 7 से कम
(C) 7 से अधिक
(D) इनमे से कोई नहीं
अम्ल , क्षार एवं लवन ऑब्जेक्टिव प्रश्न कक्षा 10
36. सोडियम कार्बोनेट का अणुसूत्र है –
(A) Na2CO3
(B) NaHCO3
(C) Na2CO2
(D) NaCl
Answer : A
37. बेकिंग सोडा का रासायनिक सूत्र है-
(A) NaHCO3
(B) NaOH
(C) Na2CO3
(D) KOH
Answer : A
38. इनमें से कौन सबसे अधिक अम्लीय है ?
(A) pH = 1
(B) pH = 5
(C) pH = 8
(D) pH = 10
Answer : A
39. सिरका जो अचार बनाने में उपयोग में लाया जाता है, निम्नलिखित में से क्या है ?
(A) 5-10% एसीटिक अम्ल
(B) 100% एसीटिक अम्ल .
(C) 10-20% एसीटिक अम्ल
(D) 50% एसीटिक अम्ल
Answer : C
40. निम्नलिखित में कौन जातीय यौगिक है ?
(A) चूना-पत्थर
(B) खड़िया
(C) संगमरमर
(D) प्लास्टर ऑफ पेरिस
Answer : D
41. सोडियम कार्बोनेट के लीय घोल में मिथाइल ऑरेंज का घोल मिलाने पर घोल का रंग परिवर्तित होकर कैसा हो जाता है ?
(A) पीला
(B) लाल
(C) हरा
(D) नील
Answer : C
42. नीला थोथा (तूतिया) का रासायनिक सूत्र क्या है ?
(A) CuSO4.7H2O
(B) CuSO4.5H2O
(C) CuSO4 . 4H2O
(D) CuSO4.10H2O.
Answer : B
43. सोडियम क्लोराइड के जलीय विलयन से विद्युत धारा प्रवाहित करने पर यह वियोजित हाइड्रॉक्साइड बनाता है। इस प्रक्रिया को कहते हैं
(A) क्लोर-क्षार अभिक्रिया
(B) क्लोर अभिक्रिया
(C) वियोजन अभिक्रिया
(D) संयोजन अभिक्रिया
Answer : A
44. लिटमस विलयन बैंगनी रंक होता है, जो निम्न किससे निकाला जाता है –
(A) लाइकेन
(B) लाल पत्तागोभी
(C) हल्दी
(D) पेटूनिया फूल
Answer : A
45. धातु के ऑक्साइड होते हैं
(A) अम्ल
(B) क्षारक
(C) लवण
(D) कोई नहीं
Answer : B
46. तनु HCI का pH मान होगा –
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 0
Answer : D
47. अमोनियम क्लोराइड का जलीय विलयन होगा –
(A) अम्लीय
(B) क्षारकीय
(C) उदासीन
(D) कोई नहीं
Answer : A
48. निन्मलिखित में कौन अम्ल है –
(A) CaO
(B) KOH
(C) NaCl
(D) HCl
Answer : D
Bihar board class 10th science objective question answer
49. जल में घुलनशील क्षारक कहलाते हैं –
(A) अम्ल
(B) क्षार
(C) लवण
(D) कोई नहीं
Answer : B
50. उच्च वसीय अम्लों के सोडियम लवण कहलाते हैं –
(A) अपमार्जक
(B) साबुन
(C) प्लास्टिक
(D) रबड़
Answer : B
51. निम्नलिखित में कौन क्षारक है ?
(A) ZnO
(B) SO2
(C) CO2
(D) NO2
Answer : A
52. कोई विलयन अंडे के पिसे हुए कवच से अभिक्रिया कर एक गैस उत्पन्न करता है जो चूने के पानी को दूधिया कर देता है। इस विलयन में क्या ‘ होगा ?
(A) NaCl
(B) HCI
(C) LiCl
(D) KCI
Answer : B
53. NaOH का 10 mL विलयन, HCI के 8 mL विलयन से पूर्णतः उदासीन हो जाता है। यदि हम NaOH के उसी विलयन का 20 mL लें, तो इसे उदासीन करने के लिए HCI के उसी विलयन की कितनी मात्रा की आवश्यकता होगी ?
(A) 4 mL
(B) 8 mL
(C) 12 mL
(D) 16 mL
Answer : D
54. निम्नांकित में कौन लवण है ?
(A) HCl
(B) NaCl
(C) NaOH
(D) KOH
Answer : B
55. निम्नांकित में कौन एक अम्ल है ?
(A) Na2O
(B) Ca(OH)2
(C) CuO
(D) HNO3
Answer : D
56. निम्नलिखित कौन धातु HCI या NaOH विलयन से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन गैस मुक्त करता है ?
(A) Fe
(B) Zn
(C) Sn
(D) Mg
Answer : B
57. एक जलीय विलयन का pH मान 3 है तो इसका pOH मान निम्नलिखित में क्या होगा ?
(A) 3
(B) 6
(C) 9
(D) 11
Answer : D
58. किसी विलयन के pH का मान 4 है तो विलयन –
(A) अम्लीय होगा
(B) क्षारीय होगा
(C) उदासीन होगा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
59. निम्न में किस अवस्था में ऐसीटिक अम्ल विधुत का संचालन करता है ?
(A) टॉलूइन के विलयन में
(B) जल के विलयन में
(C) किरोसिन में
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
60. निम्नलिखित में किसका pH न्यून होगा ?
(A) दूध का
(B) लार का
(C) खून का
(D) आमाशय-रस का
Answer : D
61. जलीय विलयन में ऐसीटिक अम्ल का आयन
(A) नहीं होता है
(B) आंशिक रूप में होता है
(C) पूर्णतः होता है
(D) अनुत्क्रमणीय होता है
Answer : B
62. ‘प्लास्टर ऑफ पेरिस’ का रासायनिक सूत्र है
(A) CaSO4. 2H2O
(B) CaSO4. H2O
(C) (CaSO4). 2H2O
(D) CaSO4
Answer : C
63. निम्नलिखित के जलीय विलयन में किसका pH मान अधिकतम होगा ?
(A) NaCl का
(B) Na2CO3 का
(C) Na4C का
(D) NaHCO₃ का
Answer : B
64. बैटरी अम्ल है –
(A) सान्द्र H2SO4
(B) सान्द्र HNO3
(C) सान्द्र HCI
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
65. मधुमक्खी का डंक एक अम्ल छोड़ता है, जिसके कारण दर्द एवं जलन का अनुभव होता है। यह अम्ल है –
(A) मेथेनॉइकल अम्ल
(B) इथेनॉइक अम्ल
(C) सिट्रिक अम्ल
(D) ऑक्जेलिक अम्ल
Answer : A
66. संगमरमर का रासायनिक सूत्र क्या है ?
(A) CaCO3
(B) MgCO3
(C) Ca (HCO3)2
(D) Mg(HCO3)2
Answer : A
67. हमारा शरीर pH के कितने परास के बीच कार्य करता है ?
(A) 6.0 से 6.8
(B) 7.0 से 7.8
(C) 2.1 से 3.8
(D) 5.1 से 5.8
Answer : B
68. जल का pH होता है-
(A) 0
(B) 7
(C) 3
(D) 10
Answer : B
69. निम्नलिखित में कौन सही है ?
(A) Na2CO3 . 5H2O
(B) Na2CO3 . 10H2O
(C) Na2CO3 . 7H2O
(D) Na2CO3 . 2H2O
Answer : B
70. कोई विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है, इसका pH संभवतः क्या होगा ?
(A) 1
(B) 4
(C) 5
(D) 10
Answer : D
71. एल्युमिनियम पर मोटी ऑक्साइड की परत बनाने की प्रक्रिया कहलाती है –
(A) जस्तीकरण
(B) एनोडीकरण
(C) समृद्धिकरण
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
72. जब लिटमस विलयन न तो अम्लीय होता है, न ही क्षारीय, तब इस विलयन का रंग होता है –
(A) लाल
(B) हरा
(C) बैंगनी
(D) पीला
Answer : C
73. जब CO2 गैस को पानी में घोला जाता है, तो विलयन का pH होता है
(A) 7 से अधिक
(B) 7
(C) 7 से कम
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
74. विधुत अपघटन में इलेक्ट्रॉन मुक्त होता है
(A) एनोड पर
(B) कैथोड पर
(C) दोनों पर
(D) इनमें से कोई नह
Answer : A
75. फेरस सल्फेट क्रिस्टल का रंग होता है
(A) सफेद
(B) हरा
(C) लाल
(D) भूरा
Answer : B
76. अम्लीय ऑक्साइड के विलयन का pH क्या होगा –
(A) 7 के बराबर
(B) 7 से अधिक
(C) 7 से कम
(D) इनमें से कोई नही
Answer : C
77.’NaOH’ है –
(A) अम्ल
(B) क्षार
(C) लवण
(D) कोई नहीं
Answer : B
78. सिल्वर क्लोराइड (AgCl) का रंग क्या है ?
(A) श्वेत
(B) पीला
(C) हरा
(D) काला
Answer : A
79. निम्नांकित में कौन लवण है ?
(A) HCl
(B) NaCl
(C) NaOH
(D) KOH
Answer : B
80. निम्नलिखित में से pH का कौन-सा मान क्षारक विलयन का मान देता
(A) 2
(B) 7
(C) 6
(D) 13
Answer : D
81. बेकिंग पाउडर का अणुसूत्र क्या है ?
(A) Na2CO3
(B) CaCO3
(C) NaHCO3
(D) NaCO3
Answer : C
82. सल्पयूरिक अम्ल का आपसूत्र होता है
(A) H2S2O7
(B) H2SO4
(C) H2S2O3
(D) H2S2O8
Answer : B
83. निम्न में से कौन आयनिक यौगिक है ?
(A) CH4
(B) CO2
(C) CaCl2
(D) NH3
Answer : C
84. विरंजक चूर्ण का अणुसूत्र होता है
(A) Ca(OH)2
(B) CaOCl
(C) CaOCl2
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
85. एसीटिक अम्ल का तनु विलयन के बारे में कौन-सा अवलोकन सत्य है ?
(A) यह सिरका-सी गंध देता है
(B) यह प्याज-सी गंध देता है
(C) यह सड़े अंडे-सी गंध देता है
(D) यह सड़े मांस-सी गंध देता है
Answer : A
86. ऐक्वा रेजिया (रॉयल जल) किस अनुपात में सान्द्र हाइड्रोक्लोरिक अम्ल एवं सांद्र नाइट्रिक अम्ल का ताजा मिश्रण होता है ?अथवा, एक्वा रेजिया मिश्रण में HCI एवं HNO3 का अनुपात होता है
(A) 3 : 1
(B) 1 : 3
(C) 2 : 2
(D) 1 : 2
Answer : B
87. ऑक्सैलिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत निम्नलिखित में कौन है?
(A) संतरा
(B) टमाटर
(C) सिरका
(D) इमली
Answer : B
88. निम्नलिखित में कौन-सा आयन लाल लिटमस विलयन को नीला कर सकता है ?
(A) H+
(B) OH–
(C) CI–
(D) 02-
Answer : B
89. कोई विलयन नीले लिटमस पत्र को लाल कर देता है, इसका pH संभवतः होगा –
अथवा, एक विलयन नीले लिटमस को लाल करता है, तो विलयन का pH निम्नांकित में क्या होगा ?
(A) 8
(B) 10
(C) 12
(D) 6
Answer : D