उत्सर्जन क्लास 10 ऑब्जेक्टिव प्रश्न | Excretion Class 10 Objective Question Hindi | NCERT Class 10 Biology Excretion objective Question

उत्सर्जन क्लास 10 ऑब्जेक्टिव प्रश्न | Excretion Class 10 Objective Question Hindi | NCERT Class 10 Biology Excretion objective Question. Life Process Objective Question In Hindi, Jaiv Prakram Excretion Objective In Hindi, विज्ञान कक्षा 10 अध्याय 2, Bihar Board science Objective Question 2022 | Life Process. utsarjan class 10 objective 

उत्सर्जन क्लास 10 ऑब्जेक्टिव प्रश्न Excretion Class 10 Objective Question Hindi NCERT Class 10 Biology Excretion objective Question


विज्ञान कक्षा 10 अध्याय 2. जैव प्रक्रम  : उत्सर्जन

1. उत्सर्जी पदार्थ का शरीर से निष्कासन क्यों आवश्यक है ? 

(A) क्योंकि ये विषाक्त होते हैं
(B) क्योंकि ये शरीर के लिए हानिकारक होते हैं
(C) क्योंकि ये अनावश्यक होते हैं
(D) इनमें सभी सही हैं

  Answer : D

________________________________________

2. सामान्यतः उत्सर्जन एवं जल-संतुलन की क्रियांएँ सम्पादित होती हैं –

(A) अलग-अलग
(B) साथ- साथ
(C) कभी साथ कभी अलग
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

________________________________________

3. प्रोटीन तथा एमिनो अम्लों के विखंडन के फलस्वरूप निर्माण होता है

(A) सिर्फ अमोनिया
(B) सिर्फ यूरिया
(C) सिर्फ यूरिक अम्ल
(D) इनमे सभी

Answer : D

________________________________________

4. स्थलीय जंतुओं में सामान्यतः नाइट्रोजनी पदार्थों का शारीर से निष्कासन किस रूप में होता है ?

(A) प्रोटीन
(B) यूरिया
(C) अमोनिया
(D) एमिनो अम्ल

Answer : B

________________________________________

5. किन जीवों में नाइट्रोजनी पदार्थों का निष्कासन यूरिक अम्ल के रूप में होता है ?

(A) सिर्फ रेप्टीलिया में
(B) सिर्फ एवीज में
(C) क एवं ख दोनों में
(D) इनमें किसी में नहीं

Answer : C

________________________________________

6. जीवों के शारीर में उपापचयी क्रियाओं के फलस्वरूप उत्पन्न अपशिष्ट पदार्थों का शारीर से बाहर निकलना क्या कहलाता है ?

(A) निष्कासन
(B) उत्सर्जन
(C) विसरण
(D) बहिष्करण

Answer : B

________________________________________

7. वृक्क का भीतरी नतोदर सतह क्या कहलाता है ?

(A) वृक्क संकु
(B) अन्तस्थ भाग
(C) हाइलम
(D) नेफ्रॉन

Answer : C

________________________________________

8. वृक्क की रचनात्मक तथा क्रियात्मक इकाई क्या है ?

(A) नेफ्रॉन
(B) न्यूरॉन
(C) अधिवृषण
(D) मूत्रमार्ग

Answer : A

________________________________________

9. नेफ्रॉन के किस भाग में ग्लोमेरुलास अवस्थित होता है ?

(A) अवरोही चाप में
(B) हेनले का चाप में
(C) संग्राहक नलिका में
(D) बोमैन-संपुट में

Answer : D

________________________________________

10. इनमें कौन सीधे मूत्रवाहिनी से जुड़ा होता है ?

(A) संग्राहक नलिका
(B) हेनले का चाप
(C)  सामान्य संग्राहक नलिका
(D) अवरोही चाप

Answer : C

________________________________________

Excretion Class 10 Objective Question Hindi

11. मूत्र का पीला रंग निम्नांकित किसकी उपस्थिति के कारन होता है ?

(A) युरोक्रोम
(B) अमोनिया
(C) यूरिया
(D) यूरिक अम्ल

Answer : A

________________________________________

12. डायलिसिस मशीन किस तरह का कार्य कर्ता है ?

(A) कृत्रिम यकृत का
(B) कृत्रिम वृषण का
(C) कृत्रिम वृक्क का
(D) कृत्रिम ग्रंथि का

Answer : C

________________________________________

 

13. निम्नलिखित में कौन एमिनो अम्ल के विखंडन से बनता है ?

(A) CO2
(B) CO
(C) NH3
(D) इनमे ख एवं ग दोनों

Answer : C

उत्सर्जन क्लास 10 ऑब्जेक्टिव प्रश्न | Excretion Class 10 Objective

________________________________________

14. रेजिन किस पौधे का उत्सर्जी पदार्थ है ?

(A) बबुल
(B) कनेर
(C) पीपल
(D) चीड़

Answer : D

________________________________________

15. मूत्रवाहिनी वृक्क के किस भाग से बाहर निकलता है ?

(A) शीर्ष से
(B) निचले भाग से
(C) हाइलम से
(D) निश्चित स्थान से नहीं

Answer : C

________________________________________

16. मानव उत्सर्जन तंत्र का कौन सा भाग शरीर से सीधे बाहर खुलता है ?

(A) मूत्राशय
(B) मूत्रमार्ग
(C) मूत्रवाहिनी
(D) मूत्राशय का ट्राईगोन

Answer : B

________________________________________

17. वृक्क बाहर से संयोजी ऊतक तथा आरेखित पेशियों से बना जिस रचना से घिरा होता है . वह क्या कहलाता है  ?

(A) कैप्सूल
(B) कॉर्टेक्स
(C) मेडुला
(D) नेफ्रॉन

Answer : A

________________________________________

18. प्रत्येक मानव- वृक्क में नेफ्रॉन की संख्यां कितनी होती है ?

(A) लगभग 10
(B) लगभग 100
(C) लगभग 10,000
(D) लगभग 10,00,000

Answer : D

________________________________________

 

19. प्रत्येक नेफ्रॉन में स्थित एक प्याले जैसी रचना क्या है ?

(A) बोमैन-संपुट
(B) ग्लोमेरुलस
(C) अधिरोही चाप
(D) संग्राहक नलिका

Answer : A

________________________________________

20. इनमें कौन साधारणतः मानव मूत्र में उपस्थित नहीं होते हैं ?

(A) जल
(B) यूरिया
(C) सोडियम क्लोराइड
(D) सोडियम नाइट्रेट

Answer : D

________________________________________

21. मानव मूत्र में साधारणतः यूरिया की प्रतिशत मात्रा कितनी होती है ?

(A) लगभग 96%
(B) लगभग 2%
(C) लगभग 4%
(D) लगभग 60%

Answer : B

________________________________________

22. मशीन द्वारा रक्त के शुद्धिकरण की प्रक्रिया क्या कहलाती है ?

(A) डायलिसिस
(B) हिमोडायलिसिस
(C) कोशिका डायलिसिस
(D) डायलाइजार

Answer : B  

उत्सर्जन क्लास 10 ऑब्जेक्टिव प्रश्न | Excretion Class 10 Objective

________________________________________

23. पौधों में गैसों (CO2 एवं O2) का निष्कासन कहाँ से होता है ?

(A) रंध्रों से
(B) वातरंध्रों से
(C) क एवं ख दोनों से
(D) इनमें किसी से नहीं

Answer : B

________________________________________

24. पौधों में गैसों के निष्कासन के लिए किस क्रिया का उपयोग होता है ?

(A) परासरण
(B) विसरण
(C) वाष्पोत्सर्जन
(D) परिवहन

Answer : C

________________________________________

25. रेजिन एवं गोंद कहाँ संचित रहता है ?

(A) फ्लोएम में
(B) कॉर्टेक्स में
(C) छाल में
(D) पुराने जाइलम में

Answer : D

________________________________________

26. पौधों में पाया जानेवाला गाढ़ा एवं दुधिया उत्सर्जी तरल पदार्थ को क्या कहते हैं ?

(A) लैटेक्स
(B) रेजिन
(C) गोंद
(D) टैनिन

Answer : A

________________________________________

27. लैटेक्स सामान्यतः कहाँ पाया जाता है ?

(A) पीपल में
(B) बरगद में
(C) पिलाकनेर में
(D) इन सभी में

      Answer : D

________________________________________

 The end. 

इसी तरह के  सभी विषयों  , जीव विज्ञानं, रसायनशास्त्र , भौतकी,हिन्दी,इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, समाजिकविज्ञान आदि  के नोट्स  प्राप्त  करने के लिए हमारे  वेबसाइट  RK STUDY ZONE को फॉलो  करें. BSEB Class 10 Biology Chapter 8 Notes in Hindi Medium | उत्सर्जन   (Excretion)

3 thoughts on “उत्सर्जन क्लास 10 ऑब्जेक्टिव प्रश्न | Excretion Class 10 Objective Question Hindi | NCERT Class 10 Biology Excretion objective Question”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!