उत्सर्जन क्लास 10 ऑब्जेक्टिव प्रश्न | Excretion Class 10 Objective Question Hindi | NCERT Class 10 Biology Excretion objective Question. Life Process Objective Question In Hindi, Jaiv Prakram Excretion Objective In Hindi, विज्ञान कक्षा 10 अध्याय 2, Bihar Board science Objective Question 2022 | Life Process. utsarjan class 10 objective
विज्ञान कक्षा 10 अध्याय 2. जैव प्रक्रम : उत्सर्जन
1. उत्सर्जी पदार्थ का शरीर से निष्कासन क्यों आवश्यक है ?
(B) क्योंकि ये शरीर के लिए हानिकारक होते हैं
(C) क्योंकि ये अनावश्यक होते हैं
(D) इनमें सभी सही हैं
Answer : D
________________________________________
2. सामान्यतः उत्सर्जन एवं जल-संतुलन की क्रियांएँ सम्पादित होती हैं –
(B) साथ- साथ
(C) कभी साथ कभी अलग
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
________________________________________
3. प्रोटीन तथा एमिनो अम्लों के विखंडन के फलस्वरूप निर्माण होता है
(B) सिर्फ यूरिया
(C) सिर्फ यूरिक अम्ल
(D) इनमे सभी
Answer : D
________________________________________
4. स्थलीय जंतुओं में सामान्यतः नाइट्रोजनी पदार्थों का शारीर से निष्कासन किस रूप में होता है ?
(B) यूरिया
(C) अमोनिया
(D) एमिनो अम्ल
Answer : B
________________________________________
5. किन जीवों में नाइट्रोजनी पदार्थों का निष्कासन यूरिक अम्ल के रूप में होता है ?
(B) सिर्फ एवीज में
(C) क एवं ख दोनों में
(D) इनमें किसी में नहीं
Answer : C
________________________________________
6. जीवों के शारीर में उपापचयी क्रियाओं के फलस्वरूप उत्पन्न अपशिष्ट पदार्थों का शारीर से बाहर निकलना क्या कहलाता है ?
(B) उत्सर्जन
(C) विसरण
(D) बहिष्करण
Answer : B
________________________________________
7. वृक्क का भीतरी नतोदर सतह क्या कहलाता है ?
(B) अन्तस्थ भाग
(C) हाइलम
(D) नेफ्रॉन
Answer : C
________________________________________
8. वृक्क की रचनात्मक तथा क्रियात्मक इकाई क्या है ?
(B) न्यूरॉन
(C) अधिवृषण
(D) मूत्रमार्ग
Answer : A
________________________________________
9. नेफ्रॉन के किस भाग में ग्लोमेरुलास अवस्थित होता है ?
(B) हेनले का चाप में
(C) संग्राहक नलिका में
(D) बोमैन-संपुट में
Answer : D
________________________________________
10. इनमें कौन सीधे मूत्रवाहिनी से जुड़ा होता है ?
(B) हेनले का चाप
(C) सामान्य संग्राहक नलिका
(D) अवरोही चाप
Answer : C
________________________________________
Excretion Class 10 Objective Question Hindi
11. मूत्र का पीला रंग निम्नांकित किसकी उपस्थिति के कारन होता है ?
(B) अमोनिया
(C) यूरिया
(D) यूरिक अम्ल
Answer : A
________________________________________
12. डायलिसिस मशीन किस तरह का कार्य कर्ता है ?
(B) कृत्रिम वृषण का
(C) कृत्रिम वृक्क का
(D) कृत्रिम ग्रंथि का
Answer : C
________________________________________
13. निम्नलिखित में कौन एमिनो अम्ल के विखंडन से बनता है ?
(B) CO
(C) NH3
(D) इनमे ख एवं ग दोनों
Answer : C
उत्सर्जन क्लास 10 ऑब्जेक्टिव प्रश्न | Excretion Class 10 Objective
________________________________________
14. रेजिन किस पौधे का उत्सर्जी पदार्थ है ?
(B) कनेर
(C) पीपल
(D) चीड़
Answer : D
________________________________________
15. मूत्रवाहिनी वृक्क के किस भाग से बाहर निकलता है ?
(B) निचले भाग से
(C) हाइलम से
(D) निश्चित स्थान से नहीं
Answer : C
________________________________________
16. मानव उत्सर्जन तंत्र का कौन सा भाग शरीर से सीधे बाहर खुलता है ?
(B) मूत्रमार्ग
(C) मूत्रवाहिनी
(D) मूत्राशय का ट्राईगोन
Answer : B
________________________________________
17. वृक्क बाहर से संयोजी ऊतक तथा आरेखित पेशियों से बना जिस रचना से घिरा होता है . वह क्या कहलाता है ?
(B) कॉर्टेक्स
(C) मेडुला
(D) नेफ्रॉन
Answer : A
________________________________________
18. प्रत्येक मानव- वृक्क में नेफ्रॉन की संख्यां कितनी होती है ?
(B) लगभग 100
(C) लगभग 10,000
(D) लगभग 10,00,000
Answer : D
________________________________________
19. प्रत्येक नेफ्रॉन में स्थित एक प्याले जैसी रचना क्या है ?
(B) ग्लोमेरुलस
(C) अधिरोही चाप
(D) संग्राहक नलिका
Answer : A
________________________________________
20. इनमें कौन साधारणतः मानव मूत्र में उपस्थित नहीं होते हैं ?
(B) यूरिया
(C) सोडियम क्लोराइड
(D) सोडियम नाइट्रेट
Answer : D
________________________________________
21. मानव मूत्र में साधारणतः यूरिया की प्रतिशत मात्रा कितनी होती है ?
(B) लगभग 2%
(C) लगभग 4%
(D) लगभग 60%
Answer : B
________________________________________
22. मशीन द्वारा रक्त के शुद्धिकरण की प्रक्रिया क्या कहलाती है ?
(B) हिमोडायलिसिस
(C) कोशिका डायलिसिस
(D) डायलाइजार
Answer : B
उत्सर्जन क्लास 10 ऑब्जेक्टिव प्रश्न | Excretion Class 10 Objective
________________________________________
23. पौधों में गैसों (CO2 एवं O2) का निष्कासन कहाँ से होता है ?
(B) वातरंध्रों से
(C) क एवं ख दोनों से
(D) इनमें किसी से नहीं
Answer : B
________________________________________
24. पौधों में गैसों के निष्कासन के लिए किस क्रिया का उपयोग होता है ?
(B) विसरण
(C) वाष्पोत्सर्जन
(D) परिवहन
Answer : C
________________________________________
25. रेजिन एवं गोंद कहाँ संचित रहता है ?
(B) कॉर्टेक्स में
(C) छाल में
(D) पुराने जाइलम में
Answer : D
________________________________________
26. पौधों में पाया जानेवाला गाढ़ा एवं दुधिया उत्सर्जी तरल पदार्थ को क्या कहते हैं ?
(B) रेजिन
(C) गोंद
(D) टैनिन
Answer : A
________________________________________
27. लैटेक्स सामान्यतः कहाँ पाया जाता है ?
(B) बरगद में
(C) पिलाकनेर में
(D) इन सभी में
Answer : D
________________________________________
The end.
Good sir
Utsarjan
Please create the online test