ऊर्जा के स्रोत कक्षा 10 Objective | Class 10 Science Objective Question In Hindi | Physics Class 10 Source Of Energy

ऊर्जा के स्रोत कक्षा 10 Objective | Class 10 Science Objective Question In Hindi | Physics Class 10 Source Of Energy

ऊर्जा के श्रोत ( Sources of Energy) Objective Questions 

1. जल विद्युत् सयंत्र किस ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में रूपांतरित करता है

(A) तापी ऊर्जा

(B) नाभिकीय ऊर्जा

(C) सौर ऊर्जा

(D) स्थितिज ऊर्जा

Answer : B

2. सौर कुकर के लिए कौन सा दर्पण सर्वाधिक उपयुक्त होता है ?

(A) समतल दर्पण

(B) उत्तल दर्पण

(C) अवतल दर्पण

(D) इनमें सभी

Answer : C

3. नरौरा नाभिकीय विद्युत् संयंत्र किस राज्य में स्थित है ?

(A) राजस्थान

(B) महाराष्ट्र

(C) उत्तर प्रदेश

(D) गुजरात

Answer : C

4. प्रकृति में पृथ्वी पर ऊर्जा का मुख्य श्रोत है

(A) कोयला

(B) सूर्य

(C) पानी

(D) लकड़ी

Answer : B

5. जिव द्रव्यमान ऊर्जा-श्रोत का उदाहरण निम्नलिखित में कौन है ?

(A) पेट्रोलियम

(B) गुबार गैस

(C) नाभिकीय ऊर्जा

(D) कोयला C

Answer :

6. पवन विद्युत् जनित्र में पवन की चाल कम-से-कम होनी चाहिए

(A) 15 km/h

(B) 150 km/h

(C) 1.5 km/h

(D) 1500 km/h

Answer : A

7. नाभिकीय ऊर्जा प्राप्त करने हेतु आवश्यक है

(A) हीलियम

(B) क्रोमियम

(C) युरेनियम

(D) एल्युमीनियम

Answer : C

8. निम्नलिखित में से कौन नवीकरणीय ऊर्जा श्रोत का उदाहरण है ?

(A) पवनचक्की

(B) जल पम्प

(C) विद्युत् जनित्र

(D) बायोमास संयंत्र

Answer : D

9. गर्म जल प्राप्त करने के लिए हम सौर जल तापक का उपयोग किस दिन नहीं कर सकते ?

(A) धुप वाले दिन

(B) बादलों वाले दिन

(C) गर्म दिन

(D) पवनों वाले दिन

Answer : B

10. निम्नलिखित में से कौन जैव मात्रा ऊर्जा स्रोत उदाहरण नहीं है ?

(A) लकड़ी

(B) गोबर गैस

(C) नाभिकीय ऊर्जा

(D) कोयला

Answer : C

11. ऊर्जा के अधिकांश स्रोत जिनका हम उपयोग करते हैं, संचित सौर ऊर्जा निरुपित हैं | निम्नलिखित में कौन सौर ऊर्जा से अंत में नहीं प्राप्त किया जा सकता ?

(A) भूउष्मीय ऊर्जा

(B) पवन ऊर्जा

(C) जीवद्रव्यमान

(D) नाभिकीय ऊर्जा

Answer : D

12. निम्नलिखित में कौन ऊर्जा का नवीकरणीय स्रोत है ?

(A) कोयला

(B) लकड़ी

(C) पेट्रोलियम

(D) प्राकृतिक गैस

Answer : D

13. सौर पैनेल बनाया जाता है, अनेक

(A) सौर कुकरों को संयोजित कर

(B) अनेक सौर सेलों को संयोजित कर

(C) सौर जल-उष्मकों को संयोजित कर

(D) सौर केन्द्रकों को संयोजित कर

Answer : B

14. पवन विद्युत् जनित्र में पवन की चाल कम-से-कम होनी चाहिए ?

(A) 15 km/h

(B) 150 km/h

(C) 1.5 km/h

(D) 1500 km/h

Answer : A

15. बॉक्स प्रकार के सौर कुकर के उसके उपरी भाग में कांच के ढक्कन देने का क्या कारण है ?

(A) यह देखने के लिए की भोजन पक रहा है या नही

(B) बॉक्स के अन्दर अधिक सूर्य का प्रकाश जाने के लिए

(C) बॉक्स के अन्दर धुलकणों को जाने से रोकने के लिए

(D) विकिरण द्वारा ऊष्मा हानि को कम करने के लिए

Answer : D

16. नाभिकीय ऊर्जा प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित में कौन आवश्यक है ?

(A) एलुमिनियम

(B) युरेनियम

(C) क्रोमियम

(D) हीलियम

Answer : B

17. जितने ऊर्जा स्रोत हम उपयोग में लाते हैं उनमे से अधिकांश सौर ऊर्जा को निरुपित करते हैं | निम्नलिखित में से कौन-सा ऊर्जा स्रोत अंततः सौर ऊर्जा से व्युत्पन्न नहीं है ?

(A) भूतापीय ऊर्जा

(B) पवन ऊर्जा

(C) जीवाश्मी ईंधन

(D) जैव मात्रा

Answer : D

18. निम्न में से किस देश को पवनों का देश कहा जाता है ?

(A) अमेरिका

(B) भारत

(C) जापान

(D) डेनमार्क

Answer : D

19. निम्न में से किसका उपयोग खाना बनाने वाले ईंधन के रूप में नहीं किया जाता है ?

(A) CNG

(B) LPG

(C) बायोगैस

(D) कोयला

Answer : A

ऊर्जा के श्रोत

20. ऊर्जा का SI मात्रक होता है

(A) कैलोरी

(B) जुल

(C) ताप

(D) न्यूटन

Answer : B

21. नाभिकीय विखंडन अभिक्रिया किसके द्वारा प्रेरित होती है ?

(A) इलेक्ट्रान

(B) प्रोटोन

(C) न्यूटन

(D) इनमे से कोई नहीं

Answer : C

22. सौर कुकर में भोजन पकाने के लिए किस ऊर्जा का प्रयोग किया जाता है ?

(A) पवन ऊर्जा

(B) सौर ऊर्जा

(C) जल-ऊर्जा

(D) जीवाश्म ऊर्जा

Answer : B

23. निम्न में से किस पदार्थ का उपयोग सौर सेल बनाने में किया जाता है ?

(A) कार्बन

(B) काँच

(C) सिलिकॉन

(D) एलुमिनियम

Answer : C

24. सोलर कुकर में प्रयुक्त बर्तन प्रायः निम्न में से किस रंग से पेंटेड होता है ?

(A) श्वेत

(B) काला

(C) पिला

(D) लाल

Answer : B

25. ग्लोबल वार्मिंग के लिए निम्नांकित में कौन सी-गैस उत्तरदायी है ?

(A) N2

(B) CO2

(C) O2

(D) NH3

Answer : B

26. जीवाश्म ईंधन की ऊर्जा का वास्तविक सरत है

(A) सूर्य

(B) चन्द्रमा

(C) नाभिकीय संलयन

(D) इनमे से कोई नहीं

Answer : A

27. आदर्श ईंधन से कौन सी गैस उत्सर्जित होती है ?

(A) मिथेन

(B) ऑक्सीजन

(C) कार्बन डाइऑक्साइड

(D) इनेम से कोई नहीं

Answer : D

28. सौर जल-उष्मक का उपयोग गर्म पानी पिने के लिए नहीं किया जा सकता है

(A) धुप वाले दिन में

(B) बादल वाले दिन में

(C) गर्म दिन में

(D) तूफानी दिन में

Answer : B

29. नाभिकीय संलयन से ऊर्जा प्राप्त करने के लिए किस ईंधन का प्रयोग किया जाता है ?

(A) पेट्रोलियम

(B) प्राकृतिक गैस

(C) मीथेन गैस

(D) हाइड्रोजन गैस

Answer : D

30. 235/923 के एक परमाणु के विखंडन से  मिलने वाली ऊर्जा का मान होता है

(A) 220 MeV

(B) 931 MeV

(C) 1 J

(D) 10 J

Answer : B

31. LPG का मुख्य अवयव है

(A) नॉर्मल पेंटेन एवं आइसो पेंटेन

(B) नॉर्मल ब्यूटेन एवं आइसो ब्यूटेन

(C) मिथेन एवं इथेन         

(D) इनमे से कोई नहीं

Answer : B

32. निम्न में से किसका अर्थ जल होता है ?

(A) पेट्रो

(B) टर्बो

(C) नाइट्रो

(D) हाइड्रो

Answer : D

33. सौर प्रकाश वोल्टीय से में सौर ऊर्जा को किस रूप में परिवर्तित किया जाता है ?

(A) विद्युत् ऊर्जा में

(B) प्रकाश ऊर्जा में

(C) जनित्र चलाकर विद्युत् उइर्जा में

(D) ऊष्मा ऊर्जा में 

Answer : A

34. ऊर्जा संकट का एक मुख्य कारण है

(A) परंपरागत स्रोतों का अवांछित दोहन

(B) पेट्रोल का मूल्य बढ़ते जाना

(C) बिजली की चोरी

(D) विद्युत् संचरण में ऊर्जा का बेकार जाना

Answer : A

35. रासायनिक कचरों से ऊर्जा प्राप्त करने के लिए किस प्रकार का संयंत्र बनाया जाना चाहिए ?

(A) पवन चक्की

(B) जल पम्प

(C) विद्युत् जनित्र

(D) बायोमास संयंत्र

Answer : D

36. भू-उष्मीय पम्प किस ऊर्जा का प्रयोग करते हैं ?

(A) विद्युत् ऊर्जा का

(B) नाभिकीय ऊर्जा का

(C) जल-शक्ति ऊर्जा का

(D) भू-उष्मीय ऊर्जा का

Answer : D

37. सौर कुकर में भोजन पकाने के लिए किस ऊर्जा का प्रयोग किया जाता है ?

(A) पवन ऊर्जा का

(B) सौर ऊर्जा का

(C) जल ऊर्जा का

(D) जीवाश्म ऊर्जा का

Answer : B

38. पवन चक्की में पवन ऊर्जा का उपयोग कर क्या करते हिं ?

(A) पानी पम्प चलाते हैं

(B) जनित्र का टरबाईन चला सकते हैं

(C) पानी पम्प तथा टरबाइन दोनों चला सकते हैं

(D) इनमे से कोई नहीं

Answer : C

39. तापीय शक्ति विद्युत् संयंत्र को चलाने के लिए किस प्रकार के ईंधन का प्रयोग करते हैं ?

(A) जीवाश्म ईंधन

(B) जल शक्ति

(C) ज्वारीय ऊर्जा

(D) पवन ऊर्जा

Answer : A

40. पेट्रोलियम किस प्रकार की ऊर्जा का स्रोत है ?

(A) जीवाश्म ईंधन का

(B) परंपरागत स्रोत

(C) जिसका नवीनीकरण संभव न हो

(D) उपर्युक्त तीनों तरह की ऊर्जा का स्रोत

Answer : D

  The End 
इसी तरह के  सभी विषयों  , जीव विज्ञानं, रसायनशास्त्र , भौतकी,हिन्दी,इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, समाजिकविज्ञान आदि  के नोट्स  प्राप्त  करने के लिए हमारे  वेबसाइट  RK STUDY ZONE को फॉलो  करें.

ऊर्जा के स्रोत कक्षा 10 Objective

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!