कक्षा 10 जीव विज्ञानं जैव प्रक्रम: परिवहन ऑब्जेक्टिव Transportation Objective Question Biology Class 10 In Hindi | Parivahan Objective Question, कक्षा 10 जीव विज्ञानं जैव प्रक्रम: परिवहन नोट्स, Transpotation Objective Science Class 10, Class 10 Science Jaiv Prakram Objective Question Bihar Board, Biology Class 10th Chapter 3 Notes, Bihar Board Class 10th Biology Chapter 3 Notes In Hindi | Jaiv Prakram : Parivahan Objective Question , Life Process : Transportation Objective Question
जैव प्रक्रम : परिवहन ( Transportation) :
1. पौधों में खाद्य पदार्थों का परिवहन निम्नांकित किसके द्वारा होता है ?
(A) जाइलम द्वारा
(B) फ्लोएम द्वारा
(C) कोशिकझिल्ली द्वारा
(D) कोर्टेक्स द्वारा
ANSWER :- B
______________________________
2. चालनी नलिकाएं कहाँ पाई जाती है ?
(A) जंतुओं में
(B) जाइलम में
(C) फ्लोएम में
(D) एक कोशिकीय पौधों में
ANSWER :- C
______________________________
3. पौधों के बाहरी वायवीय भागों द्वारा जलवाष्प के निकलने की क्रिया कहलाती है –
(A) अवशोषण
(B) उत्सर्जन
(C) वाष्पोत्सर्जन
(D) परिवहन
ANSWER :- C
_____________________________
4. जल के अवशोषण एवं परिवहन में जड़ की जाइलम- वाहिकाओं में उत्पन्न होने वाले दाब को क्या कहते हैं ?
(A) परासरण-दाब
(B) विसरण – दाब
(C) स्फीति-दाब
(D) मूलदाब
ANSWER :- D
______________________________
5. खनिज लवणों का अवशोषण पौधे किस रूप में करते हैं ?
(A) अनु के रूप में
(B) यौगिक के रूप में
(C) आयन के रूप में
(D) इनमे सभी रूपों में
ANSWER :- C
______________________________
6. औसतन एक पेड़ अपने जीवन-काल में अपने भार के कितना गुनाजल वाष्पोत्सर्जित कर्ता है ?
(A) दो गुना
(B) चार गुना
(C) सौ गुना
(D) दस हजार गुना
ANSWER :- C
____________________________
7. पौधों में खाद्य पदार्थों का स्थानांतरण किधर-से-किधर होता है ?
(A) ताना से पत्तियों की ओर
(B) ताना से जड़ की ओर
(C) जड़ से ताना की ओर
(D) अधिक सांद्रता वाले भागों से कम सांद्रता वाले भागों की ओर
ANSWER :- D
_____________________________
8. जाइलम वाहिकाएँ किस प्रकार की कोशिकाएँ होती है ?
(A) मृत कोशिकाएँ
(B) जीवित कोशिकाएँ
(C) कभी जीवित तो कभी मृत कोशिकाएँ
(D) इनमें से कोई नहीं
ANSWER :- A
_____________________________
9. चलनी पट्ट कहाँ अवस्थित रहता है ?
(A) जाइलम वाहिकाओं के बिच
(B) मार्ग-कोशिकाओं के बिच
(C) चालनी नलिकाओं के बिच
(D) मूल रोम में
ANSWER :- C
______________________________
10. क्या खाद्य पदार्थों का फ्लोएम से होनेवाले स्थानांतरण में उर्जा का उपयोग होता है ?
(A) नहीं
(B) हाँ
(C) कभी-कभी होता है
(D) खास परिस्थितिओं में होता है
ANSWER :- B
______________________________
Jaiv Prakram : Parivahan Class 10 Objective Question
11. पौधों में जल तथा खनिज लवणों के परिवहन की दिशा क्या होती है ?
(A) केवल ऊपर की ओर
(B) केवल निचे की ओर
(C) ऊपर और निचे दोनों की ओर
(D) इनमे से कोई नहीं
ANSWER :- A
______________________________
12. रक्त क्या है ?
(A) तरल संयोजी ऊतक
(B) वास्तविक संयोजी ऊतक
(C) कंकाल ऊतक
(D) एडिपोज ऊतक
ANSWER :- A
_____________________________
13.रक्त प्लाज्मा में निम्नांकित किसकी मात्रा सबसे अधिक होती है ?
(A) प्रोटीन की
(B) अकार्बनिक लवन की
(C) ग्लूकोस एवं वसा की
(D) जल की
ANSWER :- D
_____________________________
14.सीरम कहलाता है
(A) फैब्रिनोजिनसहित प्लाज्मा
(B) फैब्रिनोजिनरहित प्लाज्मा
(C) प्रोथ्रोम्बिनरहित प्लाज्मा
(D) प्रोथ्रोम्बिनसहित प्लाज्मा
ANSWER :- B
______________________________
15. निम्नांकित कौन ह्रदय गति के दौरान ह्रदय और पेरीकार्डियल झिल्ली के बिच होने वाले संभावित घर्सन से बचाता है ?
(A) पेरीकार्डियल गुहा
(B) पेरिकार्डियम
(C) पेरीकार्डियल द्रव
(D) कार्डियक पेशी
ANSWER :- C
____________________________
16. मैमेलिया वर्ग के जंतुओं के ह्रदय में कितने वेश्म होते हैं ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D)चार
ANSWER :- D
___________________________
17. इनमे किसकी दिवार सबसे मोटी होती है ?
(A) बायाँ अलिंद
(B) दायाँ अलिंद
(C) बयां निलय
(D) दायाँ निलय
ANSWER :- C
_________________________
18. त्रिदली कपाट कहाँ अवस्थित होता हैं ?
(A) दयां अलिंद –निलय छिद्र पर
(B) बयां अलिंद – निलय छिद्र पर
(C) फुफ्फुस चाप पर
(D) दाईं और बाई फुफ्फुस धमनी पर
ANSWER :- A
_____________________________
19. अग्र महाशिराएँ तथा पश्च महाशिराएँ कहाँ खुलती है ?
(A) बायाँ निलय में
(B) दायाँ निलय में
(C) बायाँ अलिंद में
(D) दायाँ अलिंद में
ANSWER :- D
_____________________________
Life Process : Transportation Objective Question
20. S-A नोड है –
(A) पेशी ऊतक
(B) तंत्रिका ऊतक
(C) संयोजी ऊतक
(D) कंकाल ऊतक
ANSWER :- B
_____________________________
21. निम्नांकित किसमें शुद्ध या ऑक्सीजनित रक्त का प्रवाह होता है ?
(A) फुफ्फुस शिरा में
(B) फुफ्फुस धमनी में
(C) शिराएँ में
(D) शिरिकाएँ में
ANSWER :- A
______________________________
22. रक्तचाप का सामान्य से अधिक हो जाना क्या कहलाता है ?
(A) हृदयघात
(B) हाइपरटेंशन
(C) हाइपोटेंशन
(D) सिस्टोलिक प्रेशर
ANSWER :- B
_____________________________
23. उच्च श्रेणी के जंतुओं के शरीर का वह कौन तंत्र है जो ऑक्सीजन , कार्बन डाइऑक्साइड , पोषक तत्वों तथा उपापचयी क्रियाओं के फलस्वरूप उत्पन्न पदार्थों को शरीर के एक भाग से दुसरे भाग में ले जाता है ?
(A) उत्सर्जी तंत्र
(B) रक्त-परिवहन तंत्र
(C) श्वसन तंत्र
(D) जनन तंत्र
ANSWER :- B
______________________________
24. रक्त का तरल भाग प्लाज्मा आयतन के हिसाब से पुरे रक्त का करीब कितना प्रतिशत है ?
(A) 25 %
(B) 35 %
(C) 55 %
(D) 73 %
ANSWER :- C
___________________________
25. इनमे कौन रक्त को थक्का बनाने में सहायक होता है ?
(A) लाल रक्त कोशिकाओं
(B) फाइब्रिनोजिन
(C) ऑक्सीहीमोग्लोबिन
(D) लसिका
ANSWER :- B
___________________________
26. इनमें किसके कारण रक्त लाल दीखता है ?
(A) हीमोग्लोबिन
(B) हिपैरिन
(C) प्रोथ्रोम्बिन
(D) फाइब्रिनोजिन
ANSWER :- A
__________________________
27. ऑक्सीजन का वाहक कहलाता है ?
(A) हिपैरिन
(B) फाइब्रिनोजिन
(C) प्रोथ्रोम्बिन
(D) हीमोग्लोबिन
ANSWER :- D
____________________________
28. फुफ्फुस चाप निम्नलिखित में कहाँ से निकलती है ?
(A) बायाँ निलय से
(B) दायाँ निलय से
(C) बायाँ अलिंद से
(D) दायाँ अलिंद से
ANSWER :- B
____________________________
कक्षा 10 जीव विज्ञानं जैव प्रक्रम: परिवहन ऑब्जेक्टिव
29. द्विदली कपाट कहाँ अवस्थित है ?
(A) बायाँ अलिंद – निलय छिद्र पर
(B) दायाँ अलिंद – निलय छिद्र पर
(C) फुफ्फुस चाप पर
(D) अंतराअलिंद भित्ति पर
ANSWER :- A
______________________________
30. महाधमनी चाप इनमें कहाँ से निकलती है ?
(A) दायाँ अलिंद से
(B) बायाँ अलिंद से
(C) दायाँ निलय से
(D) बायाँ निलय से
ANSWER :- D
______________________________
31. रक्त परिवहन के दौरान ह्रदय में रक्त का भरना तथा फिर उसका बाहर निकलना क्या कहलाता है ?
(A) सिस्टोल
(B) डायस्टाल
(C) हृद-चक्र
(D) द्विगुण परिवहन
ANSWER :- C
_____________________________
32. एक स्वस्थ व्यक्ति का सामान्य स्थिति में रक्तचाप कितना होना चाहिए ?
(A) 80/120
(B) 120/80
(C) 160/100
(D) 100/60
ANSWER :- B
_____________________________
Bahut achha laga
Hi