रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण कक्षा 10 ऑब्जेक्टिव प्रश्न

रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण कक्षा 10 ऑब्जेक्टिव प्रश्न | Class 10th Chemical Reactions and Equations VVI Objective Questions

रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण कक्षा 10 ऑब्जेक्टिव प्रश्न | Class 10th Chemical Reactions and Equations VVI Objective, Class 10th Rasayanic Abhikriya evam samikaran Objective Chapter 1, Class 10th Science Objective Chemistry

रासायनिक अभिक्रियाएं एवं समीकरण
(Chemical Reactions and Equations)

1. फेरस सल्फेट क्रिस्टल का रंग होता है

(A)  स्वेत
(B) हरा
(C) पीला
(D) हरा

ANSWER : B

2. सिल्वर क्लोराइड का रंग होता है

(A) स्वेत
(B) हरा
(C) पीला
(D) हरा

ANSWER : C

3. निम्नलिखित में कौन सा बुझा हुआ चूना है ?

(A) CaO
(B) Ca(OH)2
(C) CaCO3

(D) Ca

ANSWER : B

4. Zn + CuSO4 →  ZnSO4 + Cuदी गयी रासायनिक अभिक्रिया किस प्रकार की है ?

 (A) संयोजन अभिक्रिया

 (B) विस्थापन अभिक्रिया

 (C) द्विविस्थापन अभिक्रिया

 (D) वियोजन अभिक्रिया

ANSWER : B

5. उपचयन वह प्रक्रिया है जिसमें.

 (A) ऑक्सीजन का योग 

 (B) हाइड्रोजन का वियोग 

 (C) इलेक्ट्रान का त्याग 

 (D) सभी 

ANSWER : D

6. अभिक्रिया 2KI + Cl2 → 2Kl + I2 से पता चलता है कि

(A) I2 एक क्रियाशील पदार्थ है ..
(B) I2 की तुलना में Cl2अधिक क्रियाशील है
(C) Iका अवकरण हो जाता है
(D) KI एक ऑक्सीकारक पदार्थ है

ANSWER : B

7. अभिक्रिया 2PbO + C → 2Pb + CO2

(A) PbO ऑक्सीकृत हो जाता है
(B) C का अवकरण होता है
(C) PbO का अवकरण होता है
(D) C ऑक्सीकारक का कार्य करता है

ANSWER : C

8. प्रकाशरासायनिक अभिक्रिया में

(A) प्रकाश का अवशोषण होता है
(B) प्रकाश का उत्सर्जन होता है
(C) पदार्थ का अपघटन होता है
(D) प्रकाश का अपघटन होता है

ANSWER : A

9. रिडॉक्स अभिक्रिया में

(A) सिर्फ ऑक्सीकरण होता है
(B) ऑक्सीकरण और अवकरण दोनों साथसाथ होते हैं
(C) सिर्फ अवकरण होता है
(D) इनमें कोई नहीं

ANSWER : B

10. निम्नलिखित में कौन कथन असत्य है ?

(A) किसी पदार्थ में ऑक्सीजन का योग ऑक्सीकरण कहलाता है
(B) किसी पदार्थ में हाइड्रोजन का योग अवकरण कहलाता है
(C) ऑक्सीकारक पदार्थ ऑक्सीकृत हो जाते हैं
(D) अवकारक पदार्थ का ऑक्सीकरण होता है

ANSWER : C

11. द्रवित सोडियम क्लोराइड का वैधुत अपघटन करने पर

(A) सोडियम धातु ऐनोड पर मुक्त होती है
(B) सोडियम का ऑक्सीकरण होता है
(C) सोडियम क्लोराइड अपरिवर्तित रह जाता है
(D) क्लोरीन गैस ऐनोड पर मुक्त होती है

ANSWER : D

12. कली चूना और जल के बीच अभिक्रिया होने पर

(A) पर्याप्त ऊष्मा का उत्सर्जन होता है
(B) पर्याप्त ऊष्मा का अवशोषण होता है
(C) ऊष्मा का तो अवशोषण होता है और ही उत्सर्जन होता है
(D) कली चूना का अपघटन हो जाता है

ANSWER : A

13. रासायनिक समीकरण के संबंध में निम्न में कौनसा कथन असत्य है ?

(A) यह अभिक्रिया के अभिकारकों के परमाणुओं एवं अणुओं की आपेक्षिक संख्या की जानकारी देता है
(B) यह गैसीय अभिकारकों और प्रतिफलों के आपेक्षिक आयतन की जानकारी देता है
(C) यह अभिकारकों और प्रतिफलों के द्रव्यमानों का अनुपात बताता है
(D) यह अभिक्रिया के वेग की जानकारी देता है

ANSWER : D

14. निम्नलिखित कथनों में कौन कथन सही नहीं है ?

(A) पोटैशियम क्लोराइड के विलयन में सिल्वर नाइट्रेट का विलयन डालने पर एक अविलेय सफेद अवक्षेप बनता है
(B) सिल्वर धातु के एक टुकड़े का तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल में डालने पर कोई अभिक्रिया नहीं होती है
(C) जल का वैधुत  अपघटन करने पर H+ और OH आयन बनते हैं
(D) H2S और Cl2 के बीच अभिक्रिया होने पर S (सल्फर)पृथक् हो जाता

ANSWER : C

15. संतुलित रासायनिक समीकरण विज्ञान के किस सिद्धांत पर आधारित होता है ?

(A) न्यूटन के गति नियम पर
(B) द्रव्यमान की अनश्वरता के सिद्धांत पर
(C) वेगनियम के सिद्धांत पर
(D) सक्रियण ऊर्जा के सिद्धांत पर

ANSWER : B

16. लोहे के बुरादों पर हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने पर निम्नलिखित में क्या होता है ?

(A) हाइड्रोजन गैस और फेरस क्लोराइड बनता है
(B) हाइड्रोजन गैस और फेरिक क्लोराइड बनता है
(C) हाइड्रोजन गैस और फेरिक हाइड्रॉक्साइड बनता है
(D) फेरस क्लोराइड और जल बनता है

ANSWER : A

17. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल में सोडियम हाइड्रॉक्साइड का विलयन डालने पर. निम्नलिखित में कौनसा कथन सही है ?

(A) मिश्रित विलयन में दोनों के गुण कायम रहते हैं
(B) मिश्रित विलयन का रंग हल्का लाल हो जाता है
(C) सोडियम क्लोराइड और जल बनते हैं।
(D) हाइड्रोजन गैस उत्सर्जित होती है

ANSWER : C

18. कली चूना और जल के बीच होनेवाली रासयनिक अभिक्रिया के संबंध में निम्नलिखित में कौनसा कथन असत्य है ?

(A) इस अभिक्रिया के फलस्वरूप कैल्सियम कार्बोनेट बनता है
(B) इस अभिक्रिया में पर्याप्त ऊष्मा उत्सर्जित होती है
(C) यह अभिक्रिया ऊष्माक्षेपी है
(D) इस अभिक्रिया में कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड बनता है

ANSWER : A

19. रासायनिक किसी अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थ को कहा जाता है ?

(A) ऑक्सीकारक
(B) अवकारक
(C) अभिकारक
(D) प्रतिफल

ANSWER : C

रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण कक्षा 10th

20. जब किसी अभिक्रिया के समय किसी पदार्थ में ऑक्सीजन की वृद्धि होती है, तो निम्नलिखित क्या कहा जाता है ?

(A) उपचयन
(B) अपचयन
(C) संक्षारण
(D) कोई नहीं

ANSWER : A

21. समीकरण 2H2 + O2 – 2H2O है एक

(A) संयोजन अभिक्रिया
(B) वियोजन अभिक्रिया
(C) अवक्षेप अभिक्रिया
(D) उदासीनीकरण अभिक्रिया

ANSWER : A

22. Fe(s)+ CuSO4 (aq)→ Cu(s)+ FeSO4 (aq)उपर्युक्त रासायनिक अभिक्रिया है

(A) विस्थापन अभिक्रिया
(B) द्विविस्थापन अभिक्रिया
(C) संयोजन अभिक्रिया
(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER : A

23. रासायनिक अभिक्रिया के दौरान किसी पदार्थ में ऑक्सीजन का हास कहलाता है

(A) उपचयन
(B) अपचयन
(C) संक्षारण
(D) कोई नहीं

ANSWER : B

24. एक भूरे रंग का चमकदार तत्व ‘X’ को वायु की उपस्थिति में गर्म करने पर वह काले रंग का हो जाता है। तत्व ‘X’ का नाम बताइए

(A) Na
(B) Mg
(C) Cu
(D) K

ANSWER : C

25. नीचे दी गयी अभिक्रिया के संबंध में कौनसा कथन सत्य है ? ZnO + C → Zn + CO

(A) कार्बन उपचयित हो रहा है।
(B) ZnO उपचयित हो रहा है।
(C) कार्बन अपचयित हो रहा है।
(D) कार्बन मोनोऑक्साइड उपचयित हो रहा है।

ANSWER : A

26. Na2SO4(aq)+ BaCl2(aq)→ BaSO4(s)+ 2NaCl(aq)उपयुक्त रासायनिक अभिक्रिया है

(A) संयोजन अभिक्रिया
(B) वियोजन अभिक्रिया
(C) द्विविस्थापन अभिक्रिया
(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER : C

27. जब मैग्नीशियम फीता को जलाया जाता है, तो उत्पन्न आग की लौ होती है

(A) पीली
(B) नीली
(C) चमकीला ऊजला
(D) लाल

ANSWER : C

28. Zn + CuSO4 → ZnSO4 + Cu रासायनिक अभिक्रिया किस प्रकार की है ?

(A) संयोजन अभिक्रिया
(B) विस्थापन अभिक्रिया
(C) द्विविस्थापन अभिक्रिया
(D) अपघटन अभिक्रिया

ANSWER : B

29. अभिक्रिया CuO + H2 → Cu + H2O में किसका अपचयन होता है ?

(A) CuO
(B) H2
(C) Cu
(D) H2O

ANSWER : C

30. शाकसब्जियों का विघटित होकर कम्पोस्ट बनना किस अभिक्रिया का उदाहरण है ?

(A) ऊष्माशोषी
(B) ऊष्माक्षेपी
(C) उभयगामी
(D) प्रतिस्थापन

ANSWER : B

31. उपचयन वह प्रक्रिया है जिसमें

(A) ऑक्सीजन का योग
(B) हाइड्रोजन का वियोग
(C) इलेक्ट्रॉन का त्याग
(D) सभी

ANSWER : D

32. अभिक्रिया CuO + H2 → Cu + H2O किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

(A) विस्थापन
(B) अपघटन
(C) अपपचन
(D) उपचयन

ANSWER : A

33. बेरियम क्लोराइड के विलयन की जब सल्फ्यूरिक अम्ल से अभिक्रिया करायी जाती है तो उस अभिक्रिया को कहते हैं

(A) उदासीनीकरण
(B) संश्लेषण
(C) अवक्षेपण
(D) अपघटन

ANSWER : C

34. सोडियम हाइड्रॉक्साइड और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के बीच अभिक्रिया होने पर सोडियम क्लोराइड एवं जल बनते हैं। यह अभिक्रिया कहलाती

(A) अवक्षेपण
(B) सीनीकरण
(C) अपघटन
(D) विस्थापन

ANSWER : B

35. क्लोरोफिल और सूर्य प्रकाश की उपस्थिति में पौधे वायु से कार्बन डाइऑक्साइड एवं पृथ्वी से जल ग्रहण करके अपना भोजन तैयार करते हैं। यह किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

(A) संयोजन
(B) अवक्षेपण
(C) विस्थापन
(D) प्रकाशरासायनिक

ANSWER : D

36. निम्नांकित में रेडॉक्स अभिक्रिया कौनसी है ?

(A) CaCO3 → CaO + CO2
(B) CaO + 2HCl → CaCl2 + H2O
(C) H2 + C2 → 2HCl
(D) NaOH + HCl → NaCl + H2O

ANSWER : C

37. निम्नलिखित में कौन विस्थापन अभिक्रिया है ?

(A) CaO + H2O → Ca(OH)2
(B) Fe + CuSO4 → FeSO4 + Cu
(C) CaCO3 → CaO + CO2
(D) NaOH + HCl → NaCl + H2O

ANSWER : B

38. निम्नलिखित में कौन संतुलित समीकरण नहीं है ?

(A) 2Cu(NO3)2 → 2Cuo + O2 + 3NO2
(B) Ca(OH)2 + CO2 → CaCO3 + H2O
(C) 2KMnO4 + 2H2O + 5SO2 → K2SO4 + 2MnSO4 +2HS2O4
(D) Zn + 2NaOH → Na2Zn2 + H2

ANSWER : C

39. निम्नलिखित में ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया कौनसी है ?

(A) N2 + O2 → 2NO – Q जूल
(B) C + O2 → COO2 + 94.45 kcal
(C) H2 + I2 + 11.82 kcal → 2HI
(D) इनमें कोई नहीं

ANSWER : B

40. निम्नलिखित में कौन अपघटन अभिक्रिया नहीं है ?

(A) CaCO3 → Cao + CO2
(B) 2KCIO3 → 2KCl + 3O2
(C) 2Cu + O2 → 2CuO
(D) शरीर में भोजन का पचना

ANSWER : C

41. निम्नलिखित अभिक्रियाओं में कौन संश्लेषण अभिक्रिया है ?

(A) Zn + H2SO4 → ZnSO4 +H2
(B) 2 Na + 2H2O → 2NaOH + H2
(C) CaCO3 → CaO + CO2
(D) MgO + H2O → Mg(OH)2

ANSWER : D

NCERT CLASS 10TH SCIENCE OBJECTIVE

42. द्विविस्थापन अभिक्रिया का उदाहरण है

(A) 2KBr(aq)+ CI2(aq)→ 2KCI (aq)+ Br2
(B) Fe(s)+ S(s)→ FeS(s)
(C) CuSO4(aq)+ H2S(g)→ Cus(s)+ H2SO4(aq)
(D) CuSO4 (aq)+ Fe(s)→ FeSO4 (aq)+ Cu(s)

ANSWER : C

43. निम्नलिखित में कौन अपघटन अभिक्रिया है ?

(A) 2KClO3 → 2KCl + 3O2
(B) NH4CNO + H2NCONH2
(C) H2 + I22→ 2HI
(D) NaOH + HCl + NaCl + H2O

ANSWER : A

44. श्वसन किस प्रकार की रासायनिक अभिक्रिया है ?

(A) उपचयन
(B) संयोजन
(C) ऊष्माक्षेपी
(D) ऊष्माशोषी

ANSWER : C

45. समीकरण CaCO3(s)ऊष्मा – CaO(s)+ Co2(g)किस प्रकार का समीकरण है ?

(A) वियोजन
(B) संयोजन
(C) उभयगामी
(D) प्रतिस्थापन

ANSWER : A

46. 2Cu + O2 → 2CuO अथवा, समाकरण 2Cu + O2 → 2CuO में किस प्रकार की अभिक्रिया है

(A) अपघटन
(B) ऑक्सीकरण
(C) उदासीनीकरण
(D) अवक्षेपण

ANSWER : B

47. निम्न में से कौन अवकारक है ?

(A) H2
(B) CO
(C) O2
(D) H2S

ANSWER : D

48. निम्नलिखित में से कौन ऑक्सीकारक है ?

(A) H2
(B) CO
(C) H2S
(D) O2

ANSWER : D

49. निम्नलिखित में कौनसा पदार्थ ऑक्सीजन से संयोग नहीं करता है ?

(A) ताँबा
(B) गोल्ड
(C) जिंक
(D) पोटैशियम

ANSWER : B

50. निम्नलिखित में से कौनसा उत्पाद लेड नाइट्रेट को गर्म करने पर प्राप्त होता है ?

(A) O2
(B) NO2
(C) NO2 और N2
(D) NO2 और O2

ANSWER : D

51. Fe2O3 + 2Al → Al2O3 + 2Fe
ऊपर दी गई अभिक्रिया किस प्रकार की है ?

(A) संयोजन अभिक्रिया
(B) द्विविस्थापन अभिक्रिया
(C) वियोजन अभिक्रिया
(D) विस्थापन अभिक्रिया

ANSWER : D

52. निम्नलिखित में कौनसा पदार्थ बिना ज्वाला के जलता है ?

(A) मोमबत्ती
(B) किरोसिन
(C) कोयला
(D) मिथेन गैस

ANSWER : C

53. निम्नलिखित में कौन ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया का उदाहरण है ?

(A) जल का वाष्पन
(B) अम्ल को जल द्वारा तनु करना
(C) नौसादर का ऊर्ध्वपातन
(D) इनमें कोई नहीं

ANSWER : B

54. निम्नलिखित में कौन दहन अभिक्रिया है ?

(A) उबलता हुआ जल
(B) मोम का पिघलना
(C) पेट्रोल का जलना
(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER : C

NCERT Solutions Class 10th Science Chemistry 

55. निम्नलिखित में कौन समीकरण असंतुलित है ?

(A) H2 + Cl2 → 2HCl
(B) Pb(NO3)2 → PbO + NO+ O2
(C) 2H2 + O2 → 2H2O
(D) 2KClO3 → 2KCl + 3O2

ANSWER : B

56. Cl2 + 2KI → 2KCI + I2 एक

(A) संयोजन अभिक्रिया है
(B) द्विविस्थापन अभिक्रिया है
(C) विस्थापन अभिक्रिया है
(D) समावयवी अभिक्रिया है

ANSWER : C

57. निम्नलिखित में कौन समीकरण संतुलित है?

(A) Fe + Cl2 → FeCl3
(B) NH4NO2 → N2 + 2H2O
(C) Fe + O2 → Fe2O3
(D) KBr + Cl2 → KCl + Br2

ANSWER : B

58. रासायनिक अभिक्रियाओं को व्यक्त किया जाता है

(A) संकेतों के रूप में
(B) अणुसूत्रों के रूप में
(C) समीकरणों के द्वारा
(D) सरल सूत्रों के द्वारा

ANSWER : C

59. शरीर में भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

(A) ऑक्सीकरण
(B) अवकरण
(C) उदासीनीकरण
(D) वैधुत  अपघटन

ANSWER : A

60. अभिक्रिया ZnO + CO → Zn + CO2 के संबंध में कौन कथन सही है ?

(A) CO2 ऑक्सीकृत होता है
(B) ZnO का ऑक्सीकरण होता है
(C) CO का अवकरण होता है
(D) ZnO का अवकरण होता है

ANSWER : D

61. निम्नलिखित में कौन उभय विस्थापन अभिक्रिया है ?

(A) 2H2 + O2 → 2H2O
(B) AgNO3 + NaCl → AgCl + NaNO3
(C) 2Mg + O2 → 2MgO
(D) Zn + H2SO4 → ZnSO4 + H2

ANSWER : B

62. कैल्सियम कार्बोनेट को गर्म करने पर कैल्सियम ऑक्साइड एवं कार्बन डाइऑक्साइड बनते हैं। यह किस प्रकार की रासायनिक अभिक्रिया है ?

(A) विस्थापन
(B) उभय विस्थापन
(C) उदासीनीकरण
(D) अपघटन

ANSWER : D

63. जिस रासायनिक अभिक्रिया में प्रतिफल के साथसाथ ऊष्मा का उत्सर्जन होता है, उसे कहते हैं

(A) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
(B) प्रकाशरासायनिक अभिक्रिया
(C) ऊष्माशोषी अभिक्रिया
(D) वैधुत अपघटन अभिक्रिया

ANSWER : A

64. किसी ताजा तेल को बहुत दिनों तक सुरक्षित रखने के लिए निम्नलिखित में किस. गैस का उपयोग किया जा सकता है ?

(A) अमोनिया
(B) नाइट्रोजन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) ऑक्सीजन

ANSWER : B

65. समीकरण Fe2O3(s)+ Al(s)→ Al2O3(s)+ 2Fe(l)से निम्नलिखित में कौनसी अभिक्रिया परिलक्षित होती है ?

(A) संयोजन
(B) अपघटन
(C) प्रकाशरासायनिक
(D) विस्थापन

ANSWER : D

66. अभिक्रिया 4NH3(g)+ 502(g)→ 4NO(g)+ 6H2O(g)निम्नलिखित में किस अभिक्रिया का उदाहरण है ?

(A) संश्लेषण
(B) विस्थापन
(C) उदासीनीकरण
(D) प्रकाश रासायनिक

ANSWER : B

67. अभिक्रिया ChaO(s)+ H2O(l)→ Ca(OH)2(s)+ ऊष्पा के लिए निम्नलिखित में कौनसा कथन सही है ?

(A) संयोजन और ऊष्माक्षेपी
(B) वैधुत अपघटन और ऊष्माक्षेपी
(C) संयोजन और ऊष्माशोषी
(D) अपघटन और ऊष्माशोषी

ANSWER : A

68. समीकरण के बाएँ एवं दाएँ दोनों ओर प्रत्येक प्रकार के परमाणुओं की संख्या समान है। यह समीकरण है

(A) असंतुलित
(B) संतुलित
(C) नियम के प्रतिकूल
(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER : D

69. अभिक्रिया H2S + Cl2→ 2HCl + S में कौनसा पदार्थ ऑक्सीकारक है ?

(A) H2S
(B) CI2
(C) S
(D) HCl

ANSWER : B

70. खाना बनाने में प्रयुक्त द्रवीभूत पेट्रोलियम गैस का प्रमुख अवयव है

(A) प्रोपेन
(B) मेथेन
(C) ब्यूटेन
(D) एथेन

ANSWER : C

71. रासायनिक समीकरण में जलीय विलयन को किस प्रतीक द्वारा दर्शाया जाता है ?

(A) (aq)
(B) (I)
(C) (s)
(D) (g)

ANSWER : A

72. निम्नलिखित में कौनसा पदार्थ फोटोग्राफी में प्रयुक्त होनेवाली फिल्म बनाने में प्रयुक्त होता है ?

(A) Ag
(B) AgBr
(C) AgNO3
(D) Ag2O

ANSWER : B

73. जल का वैधुत अपघटन करने पर मुक्त होनेवाली हाइड्रोजन और ऑक्सीजन गैसों का मोलअनुपात होता है ?

(A) 1 : 1
(B) 1 : 2
(C) 2 : 1
(D) 3 : 2

ANSWER : C

74. भखरा चूना के जलीय विलयन से दीवारों पर पुताई करने पर दीवार चमक बढ़ जाती है। निम्नलिखित में किस पदार्थ के बनने के कारण होता है ?

(A) CaO
(B) CaCO3
(C) CaS
(D) Ca(OH)2

ANSWER : B

75. जिस न्यूनतम ताप पर कोई पदार्थ जलना प्रारंभ करता है, उसे कहते है।

(A) ज्वलन ताप
(B) द्रवणांक
(C) क्वथनांक
(D) क्रांतिक ताप

ANSWER : A

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!