विद्युत धारा क्लास 10 ऑब्जेक्टिव प्रश्न | Physics Electric Current Class 10 Objective Question Vidyut Dhara

विद्युत धारा वस्तुनिष्ट प्रश्न भौतिकी कक्षा 10 

विद्युत धारा क्लास 10 ऑब्जेक्टिव प्रश्न | Physics Electric Current Class 10 Objective Question | Vidyut Dhara Class 10 Objective Chapter 3, Class 10th Science Vidyut Dhara Ka Objective Question, 

विद्युत धारा क्लास 10 ऑब्जेक्टिव प्रश्न | Physics Electric Current Class 10 Objective Question Vidyut Dhara

विद्युत धारा (Electric Current)

1. निम्न में से कौन-सा संबंध सत्य है ?

`(A)V=frac IR`

`(B)V=frac RI`

`(C)V=IR`

`(D)V=IR^2`

Answer : C

________________________________________

2. निम्न में से कौन-सा पद विधुत परिपथ में विधुत शक्ति को निरूपित करता है ?

(A) `I^2R`
(B) `IR^2`
(C) `V^2I`
(D) `VI^2`

Answer : A

________________________________________

3. समान्तर क्रम में संयोजित प्रतिरोधों की संख्या घटने के उपरांत संयोजित प्रतिरोधों का कुल प्रतिरोध

(A) बढ़ता है
(B) 
घटता है
(C) 
अपरिवर्तित रहता है
(D) 
इनमें से कोई नहीं

Answer : A

________________________________________

4. चालक का प्रतिरोध निर्भर नहीं करता है

(A) चालक की लम्बाई पर
(B) 
चालक के अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल पर
(C) 
चालक के तापमान पर
(D) 
चालक में प्रवाहित विद्युत धारा पर

Answer : D

________________________________________

5. R प्रतिरोध वाले प्रतिरोधक के सिरों के बीच विभवांतर V और प्रतिरोधक से होकर प्रवाहित होनेवाली धारा I के बीच में किस युक्ति का सम्बन्ध होता है ?

(A) V x I = R
(B) V x R = I
(C) V / I = R
(D) I / V = R

Answer : C

________________________________________

6. एक ऐमीटर का परिसर (Range) 0.3 ऐम्पीयर है और इस ऐमीटर के स्केल (Scale) पर डिविजनों (Divisions) की संख्या 30 है, तो उस ऐमीटर का अल्पमापांक (Least count) है

(A) 100A
(B) 10A
(C) 0.1A
(D) 0.01A

Answer : A

________________________________________

7. एक प्ररूपी सौर सेल कितना विधुत विभवान्तर विकसित करती है ?

(A) 0.5 से 1.0 V
(B) 2.0 
से 2.5 V
(C) 3.0 
से 4.5 V
(D) 4.5 
से 6.0 V

Answer : A

________________________________________

8. श्रेणीक्रम में प्रतिरोधकों का समतुल्य प्रतिरोध हमेशा

(A) घटक प्रतिरोधकों में से सबसे कम मान वाले से कम होता है
(B) 
घटक प्रतिरोधकों के मध्यमान के बराबर होता है
(C) 
घटक प्रतिरोधकों में से सबसे अधिक और सबसे कम मान वालों के बीच होता है
(D) 
घटक प्रतिरोधकों के जोड़ के बराबर होता है

Answer : D

________________________________________

9. भारत में उत्पादित प्रत्यावर्ती विधुत -धारा की आवृति है

(A) 50 Hz
(B) 60 Hz
(C) 70 Hz
(D) 80 Hz

Answer : A

________________________________________

10. किसी वोल्टमीटर के स्केल पर 0 V और 1के बीच 20 विभाजन चिन्ह है, तो उस वोल्टमीटर का अल्प मापांक है

(A) 0.5V
(B) 0.05V
(C) 0.005V
(D) 0.0005V

Answer : B

 विधुत धारा क्लास 10 ऑब्जेक्टिव प्रश्न 

________________________________________

11. ऐक माइक्रो एम्पीयर विधुत धारा निम्नलिखित में कौन-सी है ?

(A) `10^{-4}A`
(B) `10^{-5}A`
(C) `10^{-6}A`
(D) `10^{-7}A`

Answer : C

________________________________________   

12. विधुत बल्ब का तन्तु किस धातु का बना होता है?

(A) लोहा
(B) 
टंगस्टन
(C) 
ताँबा
(D) 
सोना

Answer : B

________________________________________

13. ताप बढ़ने से चालक का प्रतिरोध

(A) बढ़ता है
(B) 
घटता है
(C) 
बढ़ता-घटता नहीं है
(D) 
इनमें से कोई नहीं

Answer : A

________________________________________

14. विधुत शक्ति का मात्रक है – 

(A) ऐम्पियर
(B) 
वोल्ट
(C) 
ओम
(D) 
वाट

Answer : B

________________________________________

15.बैटरी से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है ?

(A) दिष्ट
(B) 
प्रत्यावर्ती
(C) (A) 
और (B) दोनों
(D) 
इनमें से कोई नहीं

Answer : A

________________________________________

16. 1 वोल्ट कहलाता है

(A) 1 जूल/सेकण्ड
(B) 1 
जूल/कूलॉम
(C) 1 
जूल/एम्पियर
(D) 
इनमें से कोई नहीं

Answer : B

________________________________________

17. किसी कुण्डली का प्रतिरोध ज्ञात करने का सूत्र है- अथवा, किसी कुण्डली का प्रतिरोध ज्ञात करने के लिए सूत्र है

(A) R= V/I
(B) R= I/V
(C) R= VxI
(D) R= V-I

Answer : A

________________________________________

18.विधुत -धारा का S.I. मात्रक है अथवा, विधुत -धारा का मात्रक होता है-

(A) वाट
(B) 
वोल्ट
(C) 
ओम
(D) 
एम्पियर

Answer : D

________________________________________

19. आमीटर को विधुत परिपथ में कैसे जोड़ा जाता है ?

(A) श्रेणीक्रम
(B) 
पार्श्वबद्ध
(C) (A) 
और (B) दोनों
(D) 
इनमें से कोई नहीं

Answer : A

________________________________________

20. विभवान्तर मापने वाले यंत्र को कहा जाता है

(A) अमीटर
(B) 
वोल्टमीटर
(C) 
गैल्वेनोमीटर
(D) 
इनमें से कोई नहीं

Answer : B

________________________________________

21. निम्नलिखित में से कौन-सा पद विधुत परिपथ में विधुत शक्ति को निरूपित नहीं करता ?

(A) `I^2R`
(B) `IR^2`
(C) `VI`
(D) `V^2/R`

Answer : B

________________________________________

22. r ओम प्रतिरोध वाले n प्रतिरोधों को समानतर क्रम में जोड़ने पर तुल्य प्रतिरोध होगा ?

(A) nr
(B) n/r
(C) r/n
(D) 
कोई नहीं

Answer : B

________________________________________

23. जब किसी चालक तार से विधुत -धारा प्रवाहित होती है तो गतिशील कण है ?

(A) परमाणु
(B) 
आयन
(C) 
प्रोटॉन
(D) 
इलेक्ट्रॉन

Answer : D

________________________________________

24. किसी चालक के छोरों के बीच विभवान्तर V, प्रतिरोध R एवं प्रवाहित धारा I के बीच संबंध है

(A) I= R/V
(B) R= I/V
(C) R= V/I
(D) 
कोई नहीं

Answer : C

________________________________________

25. 1 कूलम्ब विधुत आवेश कितने प्रोटॉनों से बनता है ?

(A) `1.6times10^{-19}`
(B) `1.6times10^{19}`
(C)`1.6times10^{18}`
(D) `1.6times10^{-18}`

Answer : A

________________________________________

26. टंगस्टन निम्नलिखित में से किस ताप पर पिघलता है ?

(A) 2500°C
(B) 3000°C
(C) 3500°C
(D) 4000°C

Answer : C

________________________________________

27. निम्न में से कौन अर्द्ध चालक नहीं है ?

(A) सिलिकन
(B) 
जर्मेनियम
(C) 
पारा
(D) 
कोई नहीं

Answer : C

________________________________________

28. प्रतिरोध का Si मात्रक क्या है ? अथवा, प्रतिरोध का मात्रक होता है

(A) जूल
(B) 
एम्पियर
(C) 
वॉट
(D) 
ओम

Answer : D

________________________________________

29. किसी बल्ब से 1 मिनट में 120 कूलॉम का आवेश प्रवाहित होता है तो प्रवाहित धारा का मान कितना होगा ?

(A) 1A
(B) 2A
(C) 3A
(D) 4A

Answer : B

________________________________________

30. परिपथ में विधुत -धारा की माप किससे की जाती है ?
अथवा विधुत परिपथ में प्रवाहित धारा का मान मापने में प्रयुक्त यंत्र है

(A) गैल्वेनोमीटर
(B) 
वोल्टमीटर
(C) 
ऐमीटर
(D) 
इनमें से सभी

Answer : C

________________________________________

31. किसी बल्ब से 220 V पर 2की धारा प्रवाहित होती है, तो फिलामेंट का प्रतिरोध होगा

(A) 55Ω
(B) 10Ω
(C) 220Ω
(D) 110Ω

Answer : D

________________________________________

32. किस उपकरण में धन (+) और ऋण (-) का चिह्न नहीं होता है ?

(A) ऐमीटर में
(B) 
वोल्टमीटर में
(C) 
कुंडली में
(D) 
विधुत सेल में

Answer : C

________________________________________

33. विधुत प्रतिरोध का मात्रक है

(A) ऐम्पियर
(B) 
वोल्ट
(C) 
ओम
(D) 
वाट

Answer : C

________________________________________

34. किसी विधुत बल्ब से 220 V पर 1की धारा प्रवाहित होती है, तो फिलामेंट का प्रतिरोध होगा ?

(A) 55 Ohm
(B) 110 Ohm
(C) 220 Ohm
(D) 440 Ohm

Answer : C

________________________________________

35. 1 वोल्ट कहलाता है –

(A) जूल/सेकेण्ड
(B) 
जूल/कूलॉम्ब
(C) 
जूल/ऐम्पियर
(D) 
इनमें से कोई नहीं

Answer : B

________________________________________

36. विभवान्तर का मात्रक होता है ?

(A) वाट
(B) 
एम्पियर
(C) 
वोल्ट
(D) 
ओम

Answer : C

________________________________________

37.100 W का विद्युत बल्ब 250 V के विधुत मेन से जोड़ा जाता है। बल्ब से प्रवाहित धारा का मान होगा

(A) 0.1 ऐम्पियर
(B) 0.4 
ऐम्पियर
(C) 2.5 
ऐम्पियर
(D) 10 
ऐम्पियर

Answer : B

________________________________________

38. किसी विधुत बल्ब का अनुमतांक 220 V;.100 W है। जब इसे 110 V पर प्रचलित करते हैं तब इसके द्वारा उपयुक्त शक्ति कितनी होती है ?

(A) 100 W
(B) 75 W
(C) 50 W
(D) 25 W

Answer : D

________________________________________

39. 100 W-220 V के विधुत बल्ब के तंतु का प्रतिरोध क्या होगा ?

(A) 900Ω
(B) 484Ω
(C) 220Ω
(D) 100Ω

Answer : B

________________________________________

40. 10 ओम एवं 20 ओम के दो प्रतिरोधों को श्रेणीक्रम में जोड़ने पर समतुल्य प्रतिरोध होगा

(A) 20Ω
(B) 20/3Ω
(C) 30Ω
(D) 10Ω

Answer : C

________________________________________

41.विभवान्तर का S.I. मात्रक क्या होता है ? अथवानिम्नलिखित में से कौन विधुत विभवान्तर का SI मात्रक है ?

(A) जूल

(B) वाट

(C) एम्पियर

(D) वोल्ट

Answer : D

________________________________________

42.वैधुत प्रतिरोधकता का S.I. मात्रक है अथवा, किसी चालक के प्रतिरोधकता का मात्रक है

(A) Ω-1

(B) Ω.m

(C) Ω/m

(D) कोई नहीं

Answer :  B

________________________________________

43में कौन विधुत का सुचालक है ?

(A) सल्फर

(B) प्लास्टिक

(C) आयोडीन

(D) ग्रेफाइट

Answer :  D

________________________________________

44में से कौन विधुत का सबसे अच्छा चालक है ?

(A) चाँदी

(B) लोहा

(C) नाइक्रोम

(D) रबर

Answer :  A

________________________________________

45.आमीटर से निम्नलिखित में किसे मापा जाता है ?

(A) धारा
(B) 
आवेश
(C) 
विभव
(D) 
विधुत शक्ति

Answer :  A

________________________________________

46. प्रतिरोध का सूत्र होता है

`(A)R=frac IV`

`(B)R=Vtimes I`

`(C)R=frac VI`

`(C)Rtimesfrac VI`

Answer :  C

________________________________________

47. किलोवाट घंटा (kWh) मात्रक है

(A) विधुत धारा का
(B) 
समय का
(C) 
विधुत ऊर्जा का
(D) 
विधुत शक्ति का

Answer :  D

________________________________________

48. किसी चालक की वैधुत प्रतिरोधकता निर्भर करती है

(A) चालक की लम्बाई पर
(B) 
चालक के अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल पर
(C) 
चालक के पदार्थ की प्रकृति पर
(D) 
इनमें से सभी

Answer :  D

________________________________________

49. आवेश का S.I. मांत्रक होता है

(A) वोल्ट
(B) 
ओम
(C) 
जूल
(D) 
कूलम्ब

Answer : C

________________________________________

50. विधुत ऊर्जा का व्यापारिक मात्रक क्या है?

(A) वॉट
(B) 
वॉट/घंटा
(C) 
यूनिट
(D) 
कोई नहीं

Answer : C

________________________________________

51. एक विधुत हीटर की कुंडलीजिसका प्रतिरोध 55Ω है, 220 V के स्रोत से जो विधुत-धारा लेगी उसका मान होगा-

(A) 4A
(B) 40A
(C) 2.5A
(D) 25 A

Answer : A

________________________________________

52. यदि किसी प्रतिरोधक में प्रवाहित होनेवाली विधुत-धारा दुगुनी हो जाएतो उसमें उत्पन्न ऊष्मा होगी –

(A) दुगुनी
(B) 
चौगुनी
(C) 
आधा
(D) 
कोई नहीं

Answer : B

________________________________________

53. एक परिपथ में लगे ऐमीटर का पठन 2 A है। परिपथ में 24C आवेश प्रवाहित होने में कितना समय लगेगा ?

(A) 24s
(B) 2.4s
(C) 12s
(D) 48s

Answer : C

________________________________________

54. यदि एक बल्ब से 2 मिनट तक 3.0 A की धारा प्रवाहित की जाएतो उसमें कितना आवेश प्रवाहित होगा ?

(A) 1.5 C
(B) 360 C
(C) 60 C
(D) 36 C

Answer : B

________________________________________

55. 200 V विभवांतर के दो बिंदुओं के बीच 5 mC आवेश को ले जाने में किया गया कार्य होगा –

(A) 40J
(B) 4J
(C) 1J
(D) 2J

Answer : C

________________________________________

56. दो विधुत बल्बों की रेटिंग 220 V पर 40 W तथा 60W है। उनके प्रतिरोधों का अनुपात होगा –

(A) 3:2
(B) 3:8
(C) 4:3
(D) 9:4

Answer : A

________________________________________

 Electric Current Class 10 Objective Question

57. 200 V पर किसी विधुत बल्ब से 1A की धारा प्रवाहित होती हैतो बल्ब की शक्ति है –

(A) 220 W
(B) 1000 W
(C) 100 W
(D) 60 W

Answer : D

________________________________________

58. 1Ω के तीन प्रतिरोधक के संयोजन से न्यूनतम कितना प्रतिरोध प्राप्त किया जा सकता है ?

(A) 1Ω
(B) 1/2Ω
(C) 2Ω
(D) 1/3Ω

Answer : D

________________________________________

59. 40 W का एक बल्ब 220V के विधुत-मेन से जोड़ा जाता है। बल्ब से धारा का मान होगा –

`(A)frac{11}2A`

`(B)frac2{11}A`

`(C)frac{11}4A`

`(A)frac{11}2A`

Answer : B

________________________________________

60. यदि किसी परिपथ के किन्हीं दो बिन्दुओं के बीच विभवांतर V हो और उसमें धारा I, समय । तक प्रवाहित होती हैतो सम्पन्न कार्य होगा –

(A) VI
(B) VI/t
(C) V/I
(D) VIt

Answer : D

________________________________________

61, एक R प्रतिरोध के तार को ग बराबर भागों में काटा जाता है। फिर इन में जोड़ा जाता है। संयोजन का तुल्य प्रतिरोध होगा –

(A) nR
(B) R/n
(C) n/R
(D) R/n2

Answer : D

________________________________________

62. तीन प्रतिरोधों कोजिनमें प्रत्येक 1Ω का हैसमांतरक्रम में लगाया गया है। ऐसे तीन संयोगों को श्रेणीक्रम में लगाने पर परिणामी प्रतिरोध होगा –

(A) 9Ω
(B) 3Ω
(C) 1Ω
(D) 1/3Ω

Answer : C

________________________________________

63. L लंबाई के तार का प्रतिरोध R है । उसे मध्य बिंदु पर इस प्रकार मोड़ा गया है कि उसके दोनों आधे भाग परस्पर 90° पर हों । उसका नया प्रतिरोध होगा –

(A) R
(B) R√2
(C) R/√2
(D) R/4

Answer : A

________________________________________

64. दस तार (समान लंबाईसमान अनुप्रस्थ-काट क्षेत्रफल एवं समान धातु ) को समांतरक्रम में जोड़ा गया। प्रत्येक का प्रतिरोध 1Ω है। तुल्य प्रतिरोध होगा –

(A) 10Ω
(B) 1Ω
(C) 0.1Ω
(D) 0.001Ω

Answer : C

________________________________________

65. बेलनाकार पात्र में पारे के स्तंभ का प्रतिरोध R है। जब उसी पारे को दुगुनी त्रिज्या के अन्य बेलनाकार पात्र में डाला जाता हैतो अब पारे के स्तंभ का प्रतिरोध होगा –

(A) R/2
(B) R/4
(C) R/8
(D) R/16

Answer : D

________________________________________

66. / लंबाई एवं a अनुप्रस्थ परिच्छेद क्षेत्र के विधुत तार का प्रतिरोध R है। पदार्थ के बने दूसरे तार की लंबाई इतनी ही है और अनुप्रस्थ । परिच्छेद 4a हैतो इसका प्रतिरोध है –

(A) 4R
(B) R/4
(C) R/16
(D) 16R

Answer : C

________________________________________

67. किसी 6Ω के प्रतिरोधक के सिरों से बैटरी को संयोजित करने पर प्रति सेकंड 24J ऊष्मा उत्पन्न हो रही है। प्रतिरोधक के सिरों पर विभवांतर होगा –

(A) 16
(B) 12V
(C) 4V
(D) 1.2V

Answer : B

________________________________________

68. किसी प्रतिरोधक के सिरों से 12V की बैटरी को संयोजित करने पर परिपथ में 0.4 A की विधुत-धारा प्रवाहित होती है। प्रतिरोधक का प्रतिरोध होगा –

(A) 6Ω
(B) 3Ω
(C) 9Ω
(D) 30Ω

Answer : D

________________________________________

69. निम्नांकित में कौन-सा कथन सत्य है ?

(A) ऐम्पियर = ओम ÷ वोल्ट
(B) 
वोल्ट = ऐम्पियर ÷ ओम
(C) 
वोल्ट = ओम ÷ ऐम्पियर
(D) 
ऐम्पियर = वोल्ट ÷ ओम

Answer : D

________________________________________

70. निम्नांकित में कौन-सा कथन सत्य है ?

(A) जूल = कूलॉम x वोल्ट
(B) 
जूल = कूलॉम ÷ वोल्ट
(C) 
जूल = वोल्ट x ऐम्पियर
(D) 
जूल = वोल्ट ÷ कूलॉम

Answer : A

________________________________________

71. विभवांतर को किस यंत्र द्वारा मापा जाता है ?

(A) वोल्टामीटर द्वारा
(B) 
वोल्टमीटर द्वारा
(C) 
ऐमीटर द्वारा
(D) 
ओममीटर द्वारा

Answer : B

________________________________________

72. किसी निश्चित समय में किसी निश्चित प्रतिरोध वाले चालक में उत्पन्न ऊष्माधारा के –

(A) समानुपाती होती है
(B) 
वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होती है
(C) 
व्युत्क्रमानुपाती होती है
(D) 
वर्ग के समानुपाती होती है

Answer : D

________________________________________

73. विधुत -धारा की प्रबलता मापने के लिए निम्नलिखित में किस युक्ति का उपयोग किया जाता है ?

(A) ऐमीटर
(B) 
वोल्टामीटर
(C) 
वोल्टमीटर
(D) 
इनमें से कोई नहीं

Answer : A

________________________________________

74. एकांक धनावेश के दो बिन्दुओं के बीच स्थानांतरण करने में जो कार्य करना पड़ता हैवह निम्नलिखित में किसका मापक है ?

(A) विधुत -धारा
(B) 
विभवांतर
(C) 
प्रतिरोध
(D) 
शक्ति

Answer : B

________________________________________

75. विभवांतर मापने के लिए निम्नलिखित में किस युक्ति का उपयोग किया जाता है ?

(A) ऐमीटर
(B) 
वोल्टामीटर
(C) 
वोल्टमीटर
(D) 
ओम मीटर

Answer : C

________________________________________

76. यदि समांतरक्रम में जुड़े दो प्रतिरोधकों के प्रतिरोध Rऔर R2 हों तो उनका समतुल्य प्रतिरोध Rp

(A) R1 से बड़ा होगा
(B) R2 
से बड़ा होगा
(C) 
दोनों से बड़ा होगा
(D) 
इनमें कोई नहीं होगा

Answer : D

________________________________________

77. 2Ω , 3Ω तथा 6Ω के तीन प्रतिरोधकों को किस प्रकार जोड़ा जाए कि समतुल्य प्रतिरोध 1Ω हो ?

(A) श्रेणीक्रम में
(B) 
समांतरक्रम में
(C) 
दोनों प्रकार से
(D) 
दोनों में कोई नहीं

Answer : B

________________________________________

78. यदि श्रेणीक्रम में जुड़े दो प्रतिरोधकों के प्रतिरोध R1 और R2 हों तो उनका समतुल्य प्रतिरोध Rs –

(A) R1 से बड़ा होगा
(B) R2 
से बड़ा होगा
(C) 
दोनों से बड़ा होगा
(D) 
इनमें कोई नहीं होगा

Answer : C

________________________________________

79. 0.01Ω का एक प्रतिरोध 1kΩ के प्रतिरोध के साथ समांतरक्रम में जोड़ा जाता है। संयोग का प्रतिरोध होगा –

(A) 100Ω
(B) 10Ω
(C) 1Ω
(D) 0.01Ω 
से कम

Answer : D

________________________________________

80. R1 एवं R2 दो प्रतिरोध (R1>R2समांतर क्रम में जुड़े हैं। किस प्रतिरोध में उत्पन्न शक्ति अधिक होगी ?

(A) R1 में
(B) R2 
में
(C) 
दोनों में समान
(D) 
अनिश्चित

Answer : B

________________________________________

81. समांतरक्रम में जुड़े दो प्रतिरोधकों के प्रतिरोध R1 और R2 हैं। उनका समतुल्य प्रतिरोध Rp निम्नलिखित किसके द्वारा दिया जाएगा ?

`(A);R_P=R_1+R_2` 

`(B)R_P=frac1{R_1}+frac1{R_2}`

`(C)R_P=frac{R_1R_2}{R_1+R_2}`

`(D)frac{R_1}{R_P}=frac1{R_1}+R_2`

Answer : C

___________________________

82. एक तार में `10^{-6}` ऐम्पियर की धारा प्रवाहित होती हैतो प्रति सेकेण्ड तार से प्रवाहित इलेक्ट्रॉनों (इलेक्ट्रॉन का आवेश `=1.6times10^{-19}` कूलॉमकी संख्या होगी –

(A) `625times10^{10}`
(B) `625times10^{16}`
(C) `1.6times10^{19}`
(D) `1.6times10^{-19}`

Answer : A 

________________________________________

83. 25W तथा 100 W के बल्ब समांतर क्रम में जुड़े हुए हैं। कौन-सा बल्ब अधिक प्रकाशित होगा ?

(A) 25 W का बल्ब
(B) 100 W 
का बल्ब
(C) 
दोनों बल्ब समान रूप से प्रकाशित होंगे
(D) 
उपर्युक्त कोई कथन सत्य नहीं हैं

Answer : B

________________________________________

84. फ्यूज तार के लिए कौन-सा कथन सत्य है ?

(A) प्रतिरोध तथा गलनांक दोनों अधिक होता है।
(B) 
प्रतिरोध कम तथा गलनांक अधिक होता है।
(C) 
प्रतिरोध अधिक तथा गलनांक कम होता है।
(D) 
प्रतिरोध तथा गलनांक दोनों कम होता है।

Answer : C

________________________________________

85. यदि 60 W तथा 40W के दो बल्ब श्रेणीक्रम में जोड़ दिए जाएंतो –

(A) 60 W वाला बल्ब अधिक प्रकाशित होगा
(B) 40 W 
वाला बल्ब अधिक प्रकाशित होगा
(C) 
दोनों समान रूप से प्रकाशित होंगे
(D) 
केवल 60 W वाला बल्ब प्रकाशित होगा

Answer : B

________________________________________

86. श्रेणीक्रम में प्रतिरोधकों का समतुल्य प्रतिरोध हमेशा –

(A) घटक प्रतिरोधकों में से सबसे कम मान वाले से कम होता है
(B) 
घटक प्रतिरोधकों के मध्यमान के बराबर होता है
(C) 
घटक प्रतिरोधकों में से सबसे अधिक और सबसे कम मान वालों के बीच होता है
(D) 
घटक प्रतिरोधकों के जोड़ के बराबर होता है

Answer : D

87.12 V विभवांतर के दो बिन्दुओं के बीच 2 कूलम्ब आवेश को ले जाने में कार्य किया जाता है –

(A) 6 J
(B) 24 J
(C) 14 J
(D) 10 J

Answer : B

________________________________________

88. ओम के नियम का गणितीय रूप है –

(A) I = VR
(B) I = V/R
(C) I = R/V
(D) I = V+R

Answer : B

________________________________________

89. 1Ω और 2Ω के प्रतिरोधों को श्रेणी क्रम में 6 वोल्ट की बैटरी से जोड़ने पर परिपथ में धारा का मान होगा –

(A) 1 एम्पियर
(B) 2 
एम्पियर
(C) 4 
एम्पियर
(D) 6 
एम्पियर

Answer : B

________________________________________

90. ओम का नियम है

(A) `V=IR`
(B) `V=I/R`
(C) `V=I`
(D) `V=I^2R`

Answer : A

________________________________________

91. सेल के विधुत वाहक बल का मात्रक होता है –

(A) ओम
(B) 
वोल्ट
(C) 
एम्पियर
(D) 
कूलम्ब

Answer : B

________________________________________

92. एक एमीटर के स्केल पर 0 तथा 2A के बीच 20 विभाग है। इसका अल्पतमांक है –

(A) 0.1A
(B) 0.01A
(C) 0.2A
(D) 0.02A

Answer : A

________________________________________

93. ओम के नियम से –

(A) I α 1/V
(B) I Ω V
(C) V Ω 1/I
(D) V = I

Answer : B

________________________________________   

94. ओम के नियम को परिभाषित करने में किसका मान अचर रहता है ?

(A) विभवांतर
(B) 
धारा
(C) 
ताप
(D) 
कोई नहीं

Answer : C

________________________________________

95. 1, 2 और 3 ओम के 3 प्रतिरोधों को श्रेणीक्रम में जोड़ने पर समतुल्य प्रतिरोध होगा –

(A) 1 ओम
(B) 2 
ओम
(D) 3 
ओम
(D) 6 
ओम

Answer : D

________________________________________

96. किसी चालक से 2 मिनट तक 1 ऐप्पियर की धारा प्रवाहित होने पर आवेश का मान होगा ?

(A) 100 कूलॉम
(B) 120 
कूलॉम
(C) 140 
कूलॉम
(D) 160 
कूलॉम

Answer : B

________________________________________

97. विधुत परिपथ में दो बिन्दुओं के बीच विभवान्तर मापने के लिए प्रयुक्त होता है –

(A) ऐमीटर
(B) 
वोल्टमीटर
(C) 
गैल्वेनोमीटर
(D) 
प्लग कुंजी

Answer : B

________________________________________

98. 1, 2, और 3 ओम के प्रतिरोधों को श्रेणीक्रम में 12 वोल्ट की बैटरी से जोड़ा जाय तो परिपथ में धारा का मान होगा ?

(A) 1 ऐम्पियर
(B) 2 
ऐम्पियर
(C) 3 
ऐम्पियर
(D) 4 
ऐम्पियर

Answer : B

________________________________________

99. प्रतिरोध Rके किसी तार के टुकड़े को पाँच बराबर भागों में काटा जाता है। इन टुकड़ों को फिर पार्श्वक्रम में संयोजित कर देते हैं। यदि संयोजन का तुल्य प्रतिरोध R’ है तो RIR’ अनुपात का मान क्या है ?

(A) 1/25
(B) 1/5
(C) 5
(D) 25

Answer : D

________________________________________

Vidyut Dhara Class 10 Objective 

100. 100 W, 220 V चिह्नित विधुत बल्ब के तंतु का प्रतिरोध होगा –

(A) 22Ω
(B) 44Ω
(C) 484Ω
(D) 121Ω

Answer : C

________________________________________

101. कुल प्रवाहित विधुत की मात्रा को कहते हैं ?

(A) आवेश
(B) 
धारा
(C) 
विभवांतर
(D) 
प्रतिरोध

Answer : A

________________________________________

102. विभव का मात्रक है –

(A) ऐम्पियर
(B) 
वोल्ट
(C) 
ओम
(D) 
वाट

Answer : B

________________________________________

103. वोल्ट/ऐम्पियर प्रदर्शित करता है –

(A) ऐम्पियर
(B) 
वोल्ट
(C) 
ओम
(D) 
वाट

Answer : C

________________________________________

104. वाट-घंटा. मात्रक है –

(A) आवेश का
(B) 
धारा का
(C) 
शक्ति का
(D) 
ऊर्जा का

Answer : D

________________________________________

105. 50 W, 250 V विधुत बल्ब में प्रवाहित धारा होगी –

(A) 0.2 A
(B) 2A
(C) 2.5 A
(D) 5A

Answer : A

________________________________________

106. वोल्ट (V) बराबर होता है –

(A) C/J
(B) J/C
(C) J/A
(D) A/J

Answer : B

________________________________________

107. विधुत -परिपथ की शक्ति होती है –

(A)`IR`
(B) `IR^2`
(C) `I^2R`
(D) `I^2R^2`

Answer : C

________________________________________

108. निम्नलिखित में कौन-सा मात्रक वाट (W) के बराबर नहीं है ?

(A) J/s
(B) VA
(C) A2Ω
(D) V2Ω

Answer : D

________________________________________

109. विधुत-धारा की प्रबलता का SI मात्रक है

(A) ऐम्पियर
(B) 
वोल्ट
(C) 
ओम
(D) 
जूल

Answer : A

________________________________________

110. निम्नांकित में विधुत -धारा की प्रबलता का SI मात्रक है –

(A) वोल्ट
(B) 
ऐम्पियर
(C) 
ओम
(D) 
कूलॉम

Answer : B

________________________________________

111. चालक के अन्दर इलेक्ट्रॉन की गति होती है –

(A) समरूप
(B) 
त्वरित
(C) 
अपसरित
(D) 
अवमंदित

Answer : C

________________________________________

112. निम्नलिखित में कौन-सा मात्रक वाट (W) के बराबर नहीं है ?

(A) `JS`
(B) `VA`
(C) `A^2Omega`
(D) `V^2Omega`

Answer : D

________________________________________

113. विधुत बल्ब के फिलामेंट के लिए जिस तत्व का व्यवहार किया जाता हैवह है

(A) ताँबा
(B) 
टंग्स्टन
(C) 
नाइक्रोम
(D) 
जस्ता

Answer : B

________________________________________

114. किसी प्रतिरोधक के सिरों से बैटरी को संयोजित कर 6V विभवांतर पर 10 सेकंड में 16C को स्थानांतरित करने में उत्पन्न ऊष्मा का मान होगा –

(A) 6J
(B) 960J
(C) 96J
(D) 9.6J

Answer : C

________________________________________

115. यदि एक तार में 2 मिनट में 48 C आवेश प्रवाहित होतो तार में विधुतधारा का मान होगा –

(A) 96A
(B) 24A
(C) 4A
(D) 0.4A

Answer : D

________________________________________

116. यदि किसी विधुत बल्ब के तंतु में 0:2A विद्युत-धारा 5 मिनट तक प्रवाहित होतो तंतु से प्रवाहित विद्युत-आवेश का मान होगा –

(A) 1C
(B) 60C
(C) 6C
(D) 10C

Answer : B

________________________________________

117. समांतरक्रम में संयोजन समान प्रतिरोध के चार प्रतिरोधक के समूह का समतूल्य प्रतिरोध 4Ω है। प्रत्येक प्रतिरोधक का मान होगा –

(A) 1Ω
(B) 4Ω
(C) 8Ω
(D) 16Ω

Answer : D

________________________________________

118. स्थिर विभवांतर पर किसी विधुत परिपथ का प्रतिरोध आधा कर दिया जाता हैतो उत्पन्न ऊष्मा होगी –

(A) आधी
(B) 
दुगुनी
(C) 
चौगुनी
(D) 
स्थिर

Answer : B

________________________________________

119. किसी परिपथ का वह गुण जो विधुत -ऊर्जा को ऊष्मा में बदल देता हैकहा जाता है –

(A) धारा
(B) 
विभवांतर
(C) 
प्रतिरोध
(D) 
शक्ति

Answer : C

________________________________________

120. दो प्रतिरोधों A = 2Ω तथा B = 4Ω के समानांतर परिपथ से समान विधुत-धारा प्रवाहित होती है। A तथा B में उत्पन्न ऊष्मा का अनुपात है –

(A) 2 : 1
(B) 1 : 2
(C) 4 : 1
(D) 1 : 4

Answer : B

________________________________________

122. विधुत हीटर में तार की कुंडली के लिए किस तत्त्व का व्यवहार किया जाता है ?

(A) नाइक्रोम
(B) 
टंगस्टन
(C) 
ताँबा
(D) 
जस्ता

Answer : A

________________________________________

123. एक कार के हेडलाइट के 12V के बल्ब से होकर 5 मिनट तक 5.0A की विधुत -थारा प्रवाहित होती है। इतने समय में बल्ब द्वारा उपभोग की गई ऊर्जा का परिमाण है –

(A) 300J
(B) 1500J
(C) 1.8J
(D) 18 kJ

Answer : D

________________________________________

124. 3Ω तथा 6Ω प्रतिरोधों को समांतरक्रम में जोड़ा गया है तथा इस संयोजक को 5 V की बैटरी तथा 3Ω प्रतिरोध के साथ श्रेणीक्रम में जोड़ा गया है। 6Ω प्रतिरोध के सिरों के मध्य विभवांतर होगा –

(A) 2V
(B) 4V
(C) 3V
(D) 1V

Answer : A

________________________________________

125. 1Ω प्रतिरोध वाले एक समरूप तार को चार बराबर टुकड़ों में काटकर उन्हें समांतर क्रम में जोड़ दिया जाए तो संयोग का समतुल्य प्रतिरोध होगा –

(A) 4Ω
(B) 1Ω
(C) 1/16Ω
(D) 1/4Ω

Answer : C

________________________________________

126. R प्रतिरोध वाले एक तार को पाँच बराबर भागों में काट दिया जाता है। फिरइन टुकड़ों को पार्यक्रम में संयोजित कर दिया जाता है। जिसका समतुल्य प्रतिरोध R’हैतोर R/R’ का मान होगा –

(A) 25
(B) 5
(C) 1/5
(D) 1/25

Answer : D

________________________________________

127. दो चालक तार जिनके पदार्थलम्बाई तथा व्यास समान हैंकिसी विधुत -परिपथ में पहले श्रेणीक्रम और फिर पार्यक्रम में संयोजित किये जाते हैं। श्रेणीक्रम तथा पार्श्वक्रम संयोजन में उत्पन्न ऊष्माओं का अनुपात होगा –

(A) 1 : 2
(B) 2 : 1
(C) 1 : 4
(D) 4 : 1

Answer : C

________________________________________

128. किसी चालक से प्रवाहित विधुत -धारा वास्तव में है

(A) इलेक्ट्रॉन का प्रवाह
(B) 
प्रोटॉन का प्रवाह
(C) 
न्यूट्रॉन का प्रवाह
(D) 
इनमें सभी

Answer : A

________________________________________

129. जूल/कूलॉम बराबर होता है –

(A) ओम के
(B) 
वोल्ट के
(C) 
ऐम्पियर के
(D) वाट के

Answer : B

________________________________________

Class 10th Physics Objective विद्युत धारा Current Electricity

130. निम्नलिखित पदार्थों में कौन चालक है ?

(A) चीनी मिट्टी
(B) 
अभ्रक
(C) 
काँच
(D) 
ऐलमिनियम

Answer : D

________________________________________

131. ऐम्पियर-घंटा मात्रक है –

(A) शक्ति का
(B) 
आवेश का
(C) 
ऊर्जा का
(D) 
विभवांतर का

Answer : B

________________________________________

132. R प्रतिरोध के एक तार को 10 भागों में काटकर इन भागों को समांतरक्रम में जोड़ दिया जाता है। संयोग का प्रतिरोध हो जाएगा –

(A) 0.1 R
(B) 0.01 R
(C) 1.0 R
(D) 100 R

Answer : B

________________________________________

133. 220V पर किसी विधुत बल्ब से 5/11A की धारा प्रवाहित होती हैतो बल्ब की शक्ति है –

(A) 220 W
(B) 60 W
(C) 100 W
(D) 1000 W

Answer : C

________________________________________

134. यदि 1 मिलीकूलॉम (mC) आवेश को अनंत से किसी बिंदु P तक लाने में किया गया कार्य 0.02J होतो P पर विधुत विभव का मान होगा –

(A) 0.02 V
(B) 0.2V
(C) 2V
(D) 20V

Answer : D

________________________________________

135. निम्नलिखित किसमें धन (+) तथा ऋण (-) का चिह्न अंकित नहीं होता है ?

(A) बैटरी
(B) 
प्रतिरोधक
(C) 
ऐमीटर
(D) 
वोल्टमीटर

Answer : B

________________________________________

136. जब किसी तार मेंविधुत -धारा प्रवाहित होती है तब गतिशील कण होते हैं –

(A) परमाणु
(B) 
आयन
(C) 
प्रोटॉन
(D) 
इलेक्ट्रॉन

Answer : D

________________________________________

137. दो बल्ब क्रमशः (15 W-220V) और (60 W-220V) की क्षमता वाले हैं। उनके फिलामेंट के प्रतिरोध का अनुपात होगा –

(A) 1:4
(B) 4:1
(C) 1:2
(D) 2:1

Answer : B

________________________________________

138. 100 W के एक विधुत बल्ब को 220V के विधुत-स्रोत से जोड़ने पर बल्ब से प्रवाहित विधुत-धारा का मान होगा –

(A) 2A
(B) 0.2A
(C) 0.5A
(D) 2.5A

Answer : C

________________________________________

139. दो ताँबे के तार समान लंबाई के हैं। पहला दूसरे तार से दुगुना मोटा है। दोनों तारों के प्रतिरोधों का अनुपात होगा –

(A) 1 : 2
(B) 1 : 4
(C) 1 : 8
(D) 1 : 16

Answer : B

________________________________________

140. R प्रतिरोध के एक तार को तबतक खींचा जाता है जबतक कि इसकी त्रिज्या आधी नहीं हो जाती। इसका नया प्रतिरोध होगा –

(A) 4 R
(B) 8 R
(C) 16 R
(D) 2 R

Answer : C

________________________________________

141. 1 मिलीकूलॉम (mC) आवेश को 25 V विभव वाले बिंदु से 125 V विभव वाले बिंद तक जाने में कार्य का परिणाम होगा-

(A) 125 J
(B) 25 J
(C) 1.0J
(D) 0.1 J

Answer : D

________________________________________

142. 62 प्रतिरोध की कोई विधुत इस्तरी 10 Aविधुत -धारा लेती है। 30 सेकंड में उत्पन्न ऊष्मा का परिमाण होगा –

(A) 180 kJ
(B) 1800 J
(C) 18 kJ
(D) 18J

Answer : C

________________________________________

143. एक विधुत बल्ब का तंतु 200 V के विधुत-स्रोत से संयोजित करने पर 0.5A विधुत-धारा लेता है। बल्ब की शक्ति होगी –

(A) 60 W
(B) 100 W
(C) 40 W
(D) 25 W

Answer : B

________________________________________

144. यदि किसी बिजली के बल्ब पर 220 V, 40 W लिखा होतो उसका प्रतिरोध होगा –

(A) 880Ω
(B) 121Ω
(C) 88Ω
(D) 1210Ω

Answer : D

________________________________________

145. एक विधुत बल्ब का तंतुजिसका प्रतिरोध 1100Ω  है, 220 V के स्रोत से जो विधुत-धारा लेगी उसका मान होगा –

(A) 0.02 A
(B) 0.2 A
(C) 2 A
(D) 55 A

Answer : B

________________________________________

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!