Science Class 10 Magnetic Effects of Electric Current Objective

विद्युत् धारा के चुम्बकीय प्रभाव के वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर भौतिक कक्षा 10 | Science Class 10 Magnetic Effects of Electric Current Objective

विद्युत् धारा के चुम्बकीय प्रभाव के वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर भौतिक कक्षा 10

विद्युत् धारा के चुम्बकीय प्रभाव कक्षा 10 ऑब्जेक्टिव प्रश्न | Magnetic Effects of Electric Current Class 10 Objective Questions With Answer | Vidyut Dhara Ka Chumbakiy Prabhav Chapter 4 | Vidyut Dhara Ka Chumbakiy Prabah Objevtive Questions | Science Class 10 Magnetic Effects of Electric Current Objective 

विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव
(Magnetic Effects of Electric Current)

1. पश्चिम की ओर प्रक्षेपित कोई धनावेशित कण (अल्फ-कण) किसी चुम्बकीय क्षेत्र द्वारा उत्तर की ओर विक्षेपित हो जाता है |  चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा क्या है ?

(A) दक्षिण की ओर

(B) पूर्व की ओर

(C) अधोमुखी

(D) उपरिमुखी 

Answer : D

2. घरेलु विद्युत परिपथ में उदासीन तार का रंग होता है |

(A) लाल   

(B) हरा

(C) कला  

(D) पिला

Answer : C

3. किस युक्ति में विभक्त वलय दिक् परिवर्तन का कार्य करता है ?

(A) विद्युत् जनित्र

(B) विद्युत् मोटर

(C) गैल्वेनोमीटर

(D) वोल्टमीटर

Answer : A

4. किसी विद्युत् धारावाही सीधी लम्बी परिनालिका के भीतर चुम्बकीय क्षेत्र

(A) सभी बिन्दुओं पर समान होता है |

(B) शून्य होता है |

(C) परिनालिका के सिरे की ओर जाने पर बढ़ता है |

(D) परिनालिका के सिरे की ओर जाने पर घटता है |

Answer : A

5. लघुपथन (शार्ट सर्किट ) के समय परिपथ में विद्युत् धारा  का मान    

(A) बहुत कम हो जाता है

(B) परिवर्तित नहीं होता

(C) बहुत अधिक बढ़ जाता है

(D) निरंतर परिवर्तित होता है

Answer : C

6. ताम्बे की तार की एक आयताकार कुंडली किसी चुम्बकीय क्षेत्र में घूर्णी गति कर रही है | इस कुंडली में प्रेरित विद्युत् धारा की दिशा में कितने परिभ्रमण के पश्चात् परिवर्तन होगा ?

(A) दो

(B) एक

(C) आधे

(D) चौथाई

Answer : A

7. किसी छड चुम्बक के अन्दर चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं की दिशा क्या होती है ?

(A) उत्तर ध्रुव से दक्षिण ध्रुव

(B) दक्षिण ध्रुव से उत्तर ध्रुव

(C) उत्तर ध्रुव से पश्चिम ध्रुव

(D)दक्षिण ध्रुव से पश्चिमी ध्रुव

Answer : A

8. विद्युत् जनित्र का सिधांत आधारित है

(A) धारा के उष्मीय प्रभाव पर

(B) विद्युत् – चुम्बकीय प्रेरण पर

(C) प्रेरित चुम्बकत्व पर

(D) प्रेरित विद्युत् पर

Answer : B

9. विद्युत् चुम्बकीय प्रेरक की खोज किसने की थी ?

(A) फैराडे ने

(B) मैक्सवेल ने

(C) एम्पियर ने

(D) फ्लेमिंग ने

Answer : A

10. बैटरी से किस प्रकार की धरा प्राप्त होती है ?

(A) दिष्ट

(B) प्रत्यावर्ती

(C) A और B दोनों

(D) इनमे से कोई नहीं

Answer : A

11. डायनेमों से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है ?

(A)दिष्ट धरा

(B) प्रत्यावर्ती धरा

(C) दोनों धाराएँ

(D) इनमे से कोई नहीं

Answer : C

12. किसी कुंडली का प्रतिरोध ज्ञात करने के लिए सूत्र घी

(A) R = V x I

(B) R = I / V

(C) R= V / I

(D) R = V-I

Answer : C

13. विद्युत् – धरा उत्पन्न करने की युक्ति को कहते हैं

(A) जनित्र

(B) गैल्वेनोमीटर

(C) एमीटर

(D) मीटर

Answer : A

14. विद्युत् फ्यूज विद्युर धारा के किस प्रभाव पर कार्य करता है ?

(A) उष्मीय

(B) चुम्बकीय

(C) रासायनिक

(D) इनमे से कोई नहीं

Answer : A

15. विद्युत् चुम्बक बनाने के लिए प्रायः किस पदार्थ के छड का उपयोग होता है ?

(A) इस्पात

(B) पीतल

(C) नरम लोहा

(D) इनमे से कोई नहीं

Answer : C

16. हमारे घरों में जो विद्युत् आपूर्ति की जाती है, वह

(A) 220 V पर दिष्ट धारा होती है

(B) 12 V पर दिष्ट धारा होती है

(C) 220 V पर प्रत्यावर्तीधारा होती है

(D) 12 V पर प्रत्यावर्ती धारा होती है

Answer : C

17. लघुपतन के समय परिपथ में विद्युत् – धारा का मान होगा

(A) बहुत अधिक

(B) बहुत कम

(C) 3 एम्पियर

(D) 4 एम्पियर

Answer : A

18. किसी सीधे चालक में धारा की दिशा और उससे सम्बन्ध चुम्बकीय क्षेत्र ली दिशा जिस नियम से ज्ञात की जाती हैं, वह है

(A) फ्लेमिंग का वाम-हस्त नियम

(B) फ्लेमिंग का दक्षिण –हस्त नियम

(C) मैक्सवेल का दक्षिण-हस्त नियम

(D) मैक्सवेल का वाम-हस्त नियम

Answer : C

19. फ्लेमिंग के वाम हस्त नियम में अंगूठा किसकी दिशा का संकेत करता है ?

(A) धारा का

(B) चुम्बकीय क्षेत्र का

(C) बल का

(D) इनमे से कोई नहीं

Answer : C

20. घरेलु उपयोग के लिए विद्युत् की आपूर्ति होती है

(A) 220 V, 100 Hz पर

(B) 110 V, 100 Hz पर

(C) 220 V, 50 Hz पर

(D) 110 V, 50 Hz पर

Answer : C

21. निम्नलिखित में से कौन किसी लम्बे विद्युत् धारावाही तार के निकट चुम्बकीय क्षेत्र का सही वर्णन करता है ?

(A) चुम्बकीय क्षेत्र की क्षेत्र रेखाएं तार के लंबवत होती है

(B) चुम्बकीय क्षेत्र की क्षेत्र रेखाएं तार के समांतर होती है

(C) चुम्बकीय क्षेत्र की क्षेत्र रेखाएं अरिय होती है जिनका उद्भव तार से होता है

(D) चुम्बकीय क्षेत्र की संकेंद्री क्षेत्र रेखाओं का केंद्र तार होता है

Answer : D

22. विद्युत् चुम्बकीय प्रेरणा की परिघटना

(A) किसे वस्तु को आवेशित करने की प्रक्रिया

(B) किसी कुंडली में विद्युत् धारा प्रवाहित होने के कारण चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न करने की प्रक्रिया है

(C) कुंडली तथा चुम्बक के बिच आपेक्षित गति के कारण कुंडली में प्रेरित विद्युत् धारा उत्पन्न करता है

(D) किसी विद्युत् मोटर की कुंडली को घूर्णन कराने के प्रक्रिया है

Answer : C

23. किसी a.c. जनित्र तथा d.c. जनित्र में एक मुलभुत अंतर यह है की

(A) a.c. जनित्र में विद्युत् चुम्बक होता है जबकि d.c. मोटर में स्थायी चुम्बक होता है

(B) d.c. जनित्र उच्च वोल्टता का जनन करता है

(C) a.c. जनित्र उच्च वोल्टता का जनन करता है

(D) a.c. जनित्र में सर्पी वलय होते हैं जबकि d.c. जनित्र में दिक्परिवर्तक होता है

Answer : D

विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव

24. घरेलु वायरिंग में तीन तार होते हैं – गर्म,ठंडा और अर्थ | इन तारों के रंग होते हैं क्रमशः

(A) हरा, काला तथा लाल

(B) काला, हरा तथा लाल

(C) लाल, काला तथा हरा

(D) काला , लाल तथा हरा

Answer : C

25. चुम्बक बनाने के लिए प्रायः किस पदार्थ के छड का व्यवहार होता है ?

(A) पीतल

(B) नरम लोहा

(C) चांदी

(D) इस्पात

Answer : B

26. विद्युत्- चुम्बकीय प्रेरण की खोज किसने किया था ?

(A) एम्पियर ने

(B)फ्लेमिंग ने

(C) फैराडे ने

(D) इनमे से कोई नहीं

Answer : C

27. वास्तव में विद्युत् जनित्र

(A) विद्युत् आवेश के किसी स्रोत का कार्य करता है |

(B) उष्मीय ऊर्जा के स्रोत का कार्य करता है

(C)विद्युत्-चुम्बकीय i तरह कार्य करता है

(D) ऊर्जा के परिवर्तक की तरह कार्य करता है

Answer : D

28. स्विच लगाये जाते हैं

(A) ठन्डे तार में

(B) गर्म तार में

(C) अर्थ तार में

(D) कभी ठन्डे तार में टो कभी अर्थ तार में

Answer : B

29. विद्युत् फ्यूज दुर्घटना से रक्षा करता है

(A) अतिभारण के कारण, किन्तु लघुपथन के कारण नहीं  

(B) लघुपथन के कारण,किन्तु अतिभारण के कारण नहीं

(C) लघुपथन और अतिभारण दोनों के कारण

(D) न तो लघुपथन के कारण और न अतिभारण के कारण

Answer : C

30. विद्युत् फ्यूज आधारित है

(A) धारा के उष्मीय प्रभाव पर

(B) धारा के चुम्बकीय प्रभाव पर

(C) धारा के रासायनिक प्रभाव पर

(D)विद्युत्-चुम्बकीय प्रभाव पर

Answer : A

31. एक वृताकार कुंडली में धारा प्रवाहित की जा रही है | कुंडली के कारण चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता अधिकतम होगी

(A) केंद्र पर

(B) तार की सतह पर

(C) कुंडली के बाहर

(D) कुंडली के अक्ष पर परंतु केंद्र से दूर

Answer : A

32. एक गतिमान आवेशित कण उत्पन्न करता है

(A) केवल चुम्बकीय क्षेत्र

(B) केवल विद्युत् क्षेत्र

(C) चुम्बकीय v विद्युत् क्षेत्र दोनों

(D) इनमे से कोई नहीं

Answer : C

33. विद्युत् धारा उत्पन्न होती है

(A) डायोड से

(B) ट्रांसिस्टर से

(C) डायनेमों से

(D) मोटर से

Answer : C

34. यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में बदलने वाला उपकरण है

(A) डायनेमो

(B) मोटर

(C) माइक्रोफोन

(D) टेलीफ़ोन

Answer : A

35. विद्युत्- परिपथ में विद्युत् फ्यूज जोड़ा जाता है

(A) अर्थ तार से

(B) उदासीन तार से

(C) विधुन्मय तार से

(D) ठंडा तार से

Answer : C

36. प्रत्यावर्ती धारा जनित्र से कैसी धारा मिलती है ?

(A) प्रत्यावर्ती

(B) दिष्ट

(C) दोनों प्रकार की धारा

(D) आवश्यकतानुसार

Answer : A

37.  चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएं किस ध्रुव से निकलती है ?

(A) उत्तर ध्रुव से

(B) दक्षिण ध्रुव से

(C) चुम्बक के मध्य से

(D) दोनों ध्रुव से

Answer : A

38. डायनेमो यांत्रिक ऊर्जा को किस ऊर्जा में परिणत करता है

(A) ध्वनि ऊर्जा

(B) विद्युत् ऊर्जा

(C) सौर ऊर्जा

(D) इनमे से कोई नहीं

 Answer : B

 39. निम्नलिखित में किस वैज्ञानिक ने प्रयोग द्वारा सर्वप्रथम सिद्ध किया की किसी धारावाही चालक पर चुम्बकीय क्षेत्र पर बल लगता है

(A) ओस्ट्रेड

(B) एम्पियर

(C)फैराडे

(D) फ्लेमिंग

Answer : C

40. किसी प्रोटोन का निम्नलिखित में कौन सा गुण किसी चुम्बकीय क्षेत्र में मुक्त गति करते समय परिवर्तित हो जाती है ?

(A) द्रव्यमान

(B) चाल

(C) वेग

(D) आवेश

Answer : C

                                                               The End 
इसी तरह के  सभी विषयों  , जीव विज्ञानं, रसायनशास्त्र , भौतकी,हिन्दी,इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, समाजिकविज्ञान आदि  के नोट्स  प्राप्त  करने के लिए हमारे  वेबसाइट  RK STUDY ZONE को फॉलो  करें.   

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!