कक्षा 10 मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार Objective Question

कक्षा 10 मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार Objective Question | Human Eye class 10th Objective | मानव नेत्र Class 10

कक्षा 10 मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार Objective Question 

मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार Objective Question  Manav netra tatha rang biranga sansar class 10th | मानव नेत्र Class 10 | मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन | Class 10th विज्ञान ( SCIENCE ) मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार Objective Question 2022 | Class 10th मैट्रिक परीक्षा Science विज्ञान Chapter 2 Objective Question | Human Eye and Colourful World

   मनाव नेत्र वस्तुनिष्ट प्रश्न 

1. दीर्घ-दृष्टि के निवारण के लिए उपयोग किया जाता है

(A) गोलीय बेलनाकार लेंस
(B) उत्तल लेंस
(C) समोत्तल लेन्स
(D) अवतल लेंस

ANSWER : B

2. किस वर्ण (रंग) का तरंगदैर्घ्य सबसे बड़ा है ?

(A) लाल
(B) नीला
(C) पीला
(D) बैंगनी

ANSWER : A

3. किसी अंतरिक्ष यात्री को आकाश कैसा प्रतीत होता है ?

(A) काला
(B) नीला
(C) लाल
(D) कोई नहीं

ANSWER : A

4. टिंडल प्रभाव प्रकाश की कौन-सी परिघटना को प्रदर्शित करता है?

(A) प्रकाश का परावर्तन
(B) प्रकाश का अपवर्तन
(C) प्रकाश का विक्षेपण
(D) प्रकाश का प्रकीर्णन

ANSWER : D

5. नेत्र में प्रवेश करने वाली प्रकाश किरणों का अधिकांश अपवर्तन कहाँ होता है ?

(A) अभिनेत्र लेंस पर
(B) कॉर्निया के बाहरी पृष्ठ पर
(C) नेत्रोद में
(D) दृष्टि पटल पर

ANSWER : B

6. किस लेंस का उपयोग कर दीर्घदृष्टि दोष को संशोधित किया जा सकता हैं

(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल लेंस
(C) कभी अवतल लेंस और कभी उत्तल लेंस
(D) बेलनाकार लेंस

ANSWER : B

7. जब सूर्य का प्रकाश वायुमंडल से गुजरता है, तो वायु के सूक्ष्म कण किस रंग के प्रकाश को अधिक प्रबलता से प्रकीर्ण करते हैं ?

(A) लाल
(B) नारंगी
(C) हरा
(D) नीला

ANSWER : D

8. पुतली के साइज को कौन नियंत्रित करता है ?

(A) पक्ष्माभी
(B) परितारिका
(C) नेत्र लेंस
(D) रेटिना (दृष्टि पटल)

ANSWER : D

9. किस दृष्टि दोष को अवतल और उत्तल दोनों लेंसों से बने द्विफोकसी लेंस द्वारा संशोधित किया जा सकता है ?

(A) निकट दृष्टि दोष
(B) दीर्घ-दृष्टि दोष
(C) जरा-दूर दृष्टिता
(D) मोतियाबिंद

ANSWER : C

10. एक साधारण प्रिज्म कितने सतहों से घिरा होता है ?

(A) 6
(B) 4
(C) 5
(D) 3

ANSWER : C         

11. नेत्र-लेंस की फोकस-दूरी कम हो जाने से कौन-सा दृष्टि-दोष होता है ?

(A) निकट-दृष्टि दोष
(B) दूर-दृष्टि दोष
(C) जरा-दृष्टि दोष
(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER : A

12. आँख व्यवहार होता है

(A) अवतल दर्पण की तरह
(B) उत्तल लेंस की तरह
(C) समतल दर्पण की तरह
(D) इनमें कोई नहीं

ANSWER : B

 

13. मानव नेत्र जिस भाग पर किसी वस्तु का प्रतिबिंब बनाते हैं, वह है

(A) कॉर्निया
(B) परितारिका
(C) पुतली
(D) दृष्टीपटल

ANSWER : D

 

14. 1 A (एंगस्टान) का मान क्या होता है ?

(A) 10-10 m
(B) 10-8 m
(C) 10-11 m
(D) कोई नहीं

ANSWER : A

मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार Objective Question

15. श्वेत रंग कितने रंगों के मेल से बना है ?

(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) सात

ANSWER : D

16. प्रकाश के किस रंग का तरंगदैर्घ्य सबसे अधिक होता है ?

(A) बैंगनी
(B) हरा
(C) लाल
(D) कोई नहीं

ANSWER : A

17. निकट दृष्टि दोष वाले व्यक्ति के चश्में में होता है

(A) उत्तल लेंस
(B) अवतल लेंस
(C) नाकार लेंसू
(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER : B

18. मानव नेत्र में उपस्थित लेंस है अथवा, मानव नेत्र में किस प्रकार का लेंस पाया जाता है ?

(A) उत्तल
(B) कोई लेंस नहीं होता
(C) अवतल
(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER : A

19. स्पेक्ट्रम में किस रंग की किरण का विचलन/झुकाव अधिक होता है ?

(A) लाल
(B) हरा
(C) पीला
(D) बैंगनी

ANSWER : D

20. निम्न में कौन-सा पदार्थ लेंस के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है ?

(A) जल
(B) काँच
(C) प्लास्टिक
(D) मिट्टी

ANSWER : D

21. स्पेक्ट्रम प्राप्त करने के लिए किसका उपयोग किया जाता है ?

(A) काँच की सिल्ली
(B) अवतल दर्पण
(C) उत्तल लेंस
(D) प्रिज्म

ANSWER : D

22. प्रिज्म से प्रकाश की कौन-सी परिघटना घटती है ?

(A) परावर्तन
(B) अपवर्तन
(C) वर्ण विक्षेपण
(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER : C

23. चन्द्रमा पर खड़े अंतरिक्ष यात्री को आकाश प्रतीत होता है

(A) नीला
(B) उजला
(C) लाल
(D) काला

ANSWER : C

24. किसी कोलायडी विलयन में निलंबित कणों से प्रकाश के प्रकीर्णन को कहा जाता है

(A) वायुमंडलीय प्रभाव
(B) किंडल प्रभाव
(C) टिंडल प्रभाव
(D) क्वींटल प्रभाव

ANSWER : C

25. जो नेत्र निकट स्थित वस्तु को साफ नहीं देख सकता उस नेत्र में होता हैं

(A) दूर दृष्टि दोष
(B) निकट दृष्टि दोष
(C) जरादृष्टि दोष
(D) वर्णान्धता

ANSWER : A

26. दृश्य प्रकाश में किस वर्ण को तरंगदैर्घ्य अधिकतम होता है ?

(A) बैंगनी
(B) लाल
(C) नीला
(D) पीला

ANSWER : B

27. इन्द्रधनुष का बनना किस परिघटना पर आधारित है ?

(A) प्रकाश का परावर्तन
(B) प्रकाश का अपवर्तन
(C) प्रकाश का वर्ण विक्षेपण
(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER : C

28. अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी में परिवर्तन किया जाता है

(A) पुतली द्वारा
(B) दृष्टिपटल द्वारा
(C) पक्ष्माभी द्वारा
(D) परितारिका द्वारा

ANSWER : D

29. मानव नेत्र अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी को समायोजित करके विभिन्न दरियों पर रखी वस्तुओं को फोकसित कर सकता है। ऐसा हो पाने का कारण है

(A) जरा-दूरदृष्टिता
(B) समंजन
(C) निकट-दृष्टि
(D) दीर्घ-दृष्टि

ANSWER : B

30. आँख का रेटिना कैमरे के किस भाग जैसा काम करता है ?

(A) शटर
(B) द्वारक
(C) लेंस
(D) फिल्म

ANSWER : D

 

31. दर-दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति का उपचार किस प्रकार के लेंस से किया जाता है ?

(A) अवतल
(B) अभिसारी
(C) अपसारी
(D) बाइफोकल

ANSWER : B

32. श्वेत प्रकाश जब एक प्रिज्म से होकर गुजरता हैं, तो जो रंग सबसे कम विचलित होता है, वह है

(A) पीला
(B) हरा
(C) लाल
(D) बैंगनी

ANSWER : C

33. एक स्वस्थ मानव नेत्र के लिए निकट तथा दूर बिंदु क्रमशः होते हैं

(A) 0 एवं 25 m
(B) 0 एवं अनंत
(C) 25 cm एवं 250 cm
(D) 25 cm एवं अनंत

ANSWER : D

34. मानव नेत्र में-

(A) उत्तल दर्पण होता है
(B) अवतल लेंस होता है
(C) उत्तल लेंस होता है
(D) कोई लेंस नहीं होता है

ANSWER : C

35. किसी वस्तु का प्रतिबिंब नेत्र के जिस भाग पर बनता है, वह है

(A) कॉर्निया
(B) रेटिना या दृष्टिपटल
(C) पतली
(D) आइरिस

ANSWER : B

36. जरा-दूरदर्शिता के निवारण के लिए उपयोग किया जाता है

(A) गोलीय बेलनाकार लेंस
(B) उत्तल लेंस
(C) द्विफोकसी लेंस
(D) अवतल लेंस

ANSWER : C

37. जो नेत्र दूर स्थित वस्तुओं को स्पष्ट नहीं देख पाता उस नेत्र में होता है

(A) दूर-दृष्टि दोष
(B) निकट-दृष्टि दोष
(C) जरा-दृष्टि दोष
(D) वर्णांधता

ANSWER : B

38. किस दृष्टि-दोष में किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब रेटिना के आगे बनता है ?

(A) निकट-दृष्टि दोष में
(B) दूर-दृष्टि दोष में
(C) जरा-दूरदर्शिता में
(D) इनमें कोई नहीं

ANSWER : A

39. नेत्र की समंजन-क्षमता कम हो जाने से उत्पन्न होता है

(A) निकट-दृष्टि दोष
(B) दूर-दृष्टि दोष
(C) जरा-दृष्टि दोष
(D) वर्णांधता

ANSWER : C     

मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार Objective Question

40. तारों के टिमटिमाते प्रतीत होने का कारण है

(A) वायुमंडलीय अपवर्तन
(B) वायुमंडलीय वर्ण-विक्षेपण
(C) वायुमंडलीय प्रकीर्णन
(D) इनमें कोई नहीं

ANSWER : A 

41. एक प्रिज्म द्वारा श्वेत प्रकाश के स्पेक्ट्रम में वर्ण-विक्षेपण जिस घटना के कारण होता है, वह घटना है

(A) परावर्तन
(B) अपवर्तन
(C) विकीर्णन
(D) कोई नहीं

ANSWER : B

42. जो नेत्र निकट (25 cm पर) स्थित वस्तुओं को स्पष्ट नहीं देख पाता उस नेत्र में होता है

(A) दूर-दृष्टि दोष
(B) निकट-दृष्टि दोष
(C) जरा-दृष्टि दोष
(D) वर्णांधता

ANSWER : A

43. अपने लेंस की फोकस-दूरी को बदलकर दूर या निकट की वस्तु को साफ-साफ देख सकने के आँख के गुण को कहते हैं

(A) दूरदृष्टिता
(B) समंजन-क्षमता
(C) निकटदष्टिता
(D) जरा-दरदर्शिता

ANSWER : B

44. श्वेत प्रकाश, प्रिज्म से गुजरने के बाद विभिन्न रंगों (वर्णों) में विभक्त हो जाता है। इस घटना को कहा जाता है, प्रकाश का

(A) अपवर्तन
(B) परावर्तन
(C) वर्ण-विक्षेपण
(D) सीधी रेखा में गमन

ANSWER : C

45. जरा-दूरदर्शिता से पीड़ित व्यक्ति का उपचार किस प्रकार के लेस से किया जाता है ?

(A) अवतल
(B) बाइफोकल
(C) अपसारी
(D) अभिसारी

ANSWER : B

46. सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सूर्य लाल दिखाई पड़ता है, क्योंकि वायुमंडल के कण

(A) लाल रंग को बहुत अधिक प्रकीर्णित कर देते हैं
(B) नारंगी रंग को बहुत अधिक प्रकीर्णित कर देते हैं
(C) नीले रंग को बहुत अधिक प्रकीर्णित कर देते हैं
(D) पीले रंग को बहुत कम प्रकीर्णित कर देते हैं

ANSWER : C

47. प्रिज्म से निकलने के बाद श्वेत किरणें क्यों सात वर्णों (रंगों) में विभक्त हो जाती है ?

(A) सूर्य का श्वेत प्रकाश सात वर्णों का मिश्रण है
(B) प्रिज्म के कारण प्रकाश रंगीन हो जाता है
(C) इसका कोई कारण नहीं है
(D) उपर्युक्त सभी गलत हैं

ANSWER : D

48. प्रिज्म से गुजरने पर सूर्य के प्रकाश की किरणें विभिन्न वर्गों (रंगों) में बँट जाती हैं, क्योंकि

(A) प्रिज्म की दो सतहों पर किरणों का अपवर्तन होता है
(B) प्रिज्म की दो सतहों पर किरणों का विचलन होता है
(C) विभिन्न वर्गों (रंगों) की किरणों का विचलन भिन्न-भिन्न होता है
(D) प्रकाश-किरणें विद्युत-चुम्बकीय तरंगें हैं

ANSWER : C

49. प्रकाश किरणों का विचलन संभव है

(A) एक आयताकार स्लैब द्वारा, परन्तु प्रिज्म द्वारा नहीं
(B) एक प्रिज्म द्वारा, परन्तु एक आयताकार स्लैब द्वारा नहीं
(C) एक आयताकार स्लैब एवं प्रिज्म दोनों द्वारा
(D) न तो प्रिज्म द्वारा और न ही आयताकार स्लैब द्वारा

ANSWER : B

50. नेत्र में किसी वस्तु का बना प्रतिबिम्ब होता है

(A) काल्पनिक, सीधा तथा छोटा
(B) काल्पनिक, उल्टा तथा बड़ा
(C) वास्तविक, उल्टा तथा छोटा
(D) वास्तविक, उल्टा तथा बड़ा

ANSWER : C

51. आकाश का रंग नीला प्रतीत होता है

(A) प्रकाश के परावर्तन के कारण
(B) प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
(C) प्रकाश के अपवर्तन के कारण
(D) इनमें कोई भी नहीं

ANSWER : B

52. वायुमंडल में प्रकाश का कौन-सा रंग (वर्ण) अधिक प्रकीर्णन करता है ?

(A) लाल
(B) नीला
(C) पीला
(D) नारंगी

ANSWER : B

53. निकट दृष्टि दोष को निम्नलिखित में किस लेंस के द्वारा हटाया जाता अथवा निकट दृष्टि दोष का निवारण किस लेंस से किया जाता है ?

(A) उत्तल लेंस
(B) अवतल लेंस
(C) बाइफोकल लेंस
(D) कोई भी लेंस

ANSWER : B

54. निम्नलिखित में से कौन नेत्र का रंगीन भाग होता है ?

(A) कॉर्निया
(B) रेटिना
(C) परितारिका
(D) पुतली

ANSWER : C

55. किस रंग का विचलन न्यूनतम होता है ?

(A) लाल
(B) पीला
(C) नीला
(D) बैंगनी

ANSWER : A

56. तरंगदैर्घ्य को सामान्यतः व्यक्त किया को सामान्यतः व्यक्त किया जाता है

(A) केंडेला के रूप में
(B) जूल के रूप में
(C) एम्पियर के रूप में
(D) ऐंगस्ट्रम

ANSWER : D

57. प्रकाश की किस घटना के कारण सूर्य हमें वास्तविक सूर्योदय से लगभग 2 मिनट पूर्व दिखाई देने लगता है ?

(A) परावर्तन
(B) वायुमंडलीय अपवर्तन
(C) प्रकीर्णन
(D) (B) एवं (C) दोनों

ANSWER : B

58. आवर्द्धन का S.I. मात्रक है

(A) मीटर
(B) 1/मीटर
(C) 1/मीटर 2
(D) कोई नहीं

ANSWER : D

59. सामान्य दृष्टि के वयस्क के लिए स्पष्ट-दृष्टि की न्यूनतम दूरी होती है, लगभग अथवा, सामान्य दृष्टि के वयस्क के लिए सुस्पष्ट दर्शन की अल्पमत दूरी होती है, लगभग

(A) 25 m
(B) 2.5 cm
(C) 25 cm
(D) 2.5 m

ANSWER : C

60. नेत्र में प्रवेश करने वाली प्रकाश किरणों का अधिकांश अपवर्तन होता

(A) नेत्रोद अंतर पृष्ठ पर
(B) कॉर्निया के बाहरी, पृष्ठ पर
(C) अभिनेत्र के अंतरपृष्ठ पर
(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER : B

61. सामान्य नेत्र के लिए दूर-बिंदु है
अथवा, सामान्य नेत्र अधिकतम कितनी दूरी तक की वस्तुओं को स्पष्ट देख सकता है

(A) 25 सेमी. पर होता है
(B) 25 मिमी. पर होता है।
(C) 25 मी. पर होता है
(D) अनंत पर होता है

ANSWER : D

3 thoughts on “कक्षा 10 मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार Objective Question | Human Eye class 10th Objective | मानव नेत्र Class 10”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!