Life Process Objective Question Life Process जैव प्रक्रम | Class 10th Science Objective Question In Hindi Chapter 6

Life Process Objective Question Life Process जैव प्रक्रम | Class 10th Science Objective Question In Hindi Chapter 6 ( Life Process) NCERT Science Objective Question Life Process जैव प्रक्रम | Class 10th Science Objective Question In Hindi Chapter | Jaiv Prakram Class 10 Objective Question

Life Process Objective Question Life Process जैव प्रक्रम | Class 10th Science Objective Question In Hindi Chapter 6

 Life Process   (जैव प्रक्रम) Objective Questions

1. कूटपाद किसमें पाया जाता है 

(a) पैरामिशियम

(b) यूग्लिना

(c) अमीबा

(d) कोई नहीं

____________________________________

2. प्रकाश-संश्लेषण होता है-

(a), रात में

(b) दिन में

(c) रात-दिन

(d) सबुह-शाम

___________________________________

3. क्लोरोफिल वर्णक होता है- 

(a).हरा

(b) नीला

(c) लाल

(d) सफेद

___________________________________

4. रक्त में आयरन की कमी से होने वाला एक रोग है- 

(a) टी. बी.

(b) मधुमेह

(c).एनीमिया

(d) उच्च रक्त चाप

___________________________________

5. कवक में पोषण की कौन-सी विधि है?   

(a) स्वपोषी

(b) मृतजीवी

(c) समभोजी

(d) कोई नहीं

___________________________________

6. ऑक्जीन है-              

(a) वसा

(b) एन्जाइम

(e) हार्मोन

(d) कार्बोहाइड्रेट

___________________________________

7. मनुष्य में वृक्क सम्बन्धित है

(a) पोषण से

(b) श्वसन से

(c)- उत्सर्जन से

(d) परिवहन से

___________________________________

8. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है-  

(a) C02

(b) क्लोरोफिल

(c) सूर्य का प्रकाश

(d).सभी

___________________________________

9. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में ऑक्सीजन बाहर निकलता है-   

(a) जल से

(b) Co2 से

(c) ग्लूकोज से

(d) डिक्टियो जोम से

___________________________________

10. मैग्नेशियम पाया जाता है- –    

(a).क्लोरोफिल में

(b) लाल रक्त कण

(c) वर्णीलवक में

(d) श्वेत रक्त कण में

___________________________________

Jaiv Prakram Class 10 Objective Question

11. विश्राम की अवस्था में मनुष्य का हृदय एक मिनट में कितनी बार धड़कता है ?

(a).72

(b) 80

(c) 60

(d) 90

___________________________________

12. पौधों में जाइलम द्वारा पदार्थों का स्थानांतरण होता है-

(a) नीचे की ओर

(b). ऊपर की ओर

(c) ऊपर एवं नीचे की ओर

(d) इनमें कोई नहीं

___________________________________

13. मनुष्य में प्रमुख उत्सर्जी अंग है- 

(a) रक्त

(b) स्वेद ग्रंथि

(c)-वृक्क

(d) अग्न्याशय

___________________________________

14. ‘वृक्क की क्रियात्मक इकाई निम्न में से कौन है ?

(a) कॉटक्स

(b). नेफ्रॉन

(c) पेल्विस

(d) मेडुला

___________________________________

15. निम्नांकित में से कौन मलेरिया परजीवी है ?   

(a) प्लाज्मोडियम

(b) लीशमैनिया .

(c) प्रोटोजोआ

(d) इनमें से कोई नहीं

___________________________________

16. कार्बोहाइड्रेट प्रोटीन तथा वसा के पूर्ण पाचन का स्थल निम्नलिखित में से कौन-सा है?                                                                                               

(a) आमाशय

(b) यकृत

(c) छोटी आंत (क्षुद्रांत्र)

(d) बड़ी आँत (बृहदांत्र)

___________________________________

17. खुला परिसंचरण तंत्र पाया जाता है :…. 

(a) मनुष्यों या (पुरुष) में

(b) घोड़े में

(c) कॉकरोच में

(d) स्त्री में

___________________________________

जैव प्रक्रम कक्षा 10 Objective 

18. हमारे शरीर में कौन-सा हॉर्मोन कार्बोहाइड्रेटप्रोटीन तथा वसा के उपाचयन का नियंत्रण करता है ?                                  

(a) इंसुलिन

(b) थायरॉक्सिन

(c) टेस्टोस्टेरोन

(d) एस्ट्रोजन

___________________________________

19. हरे पौधों में पोषण की विधि है-

(a) प्राणिसमभोजी

(b) परपोषी

(c) परजीवी

(d) स्वपोषी

___________________________________

20. प्रकाश संश्लेषण के लिए निम्न में से कौन-से कच्चे पदार्थ की  आवश्यकता नहीं है ?

(a) कार्बन डाइऑक्साइड

(b) ऑक्सीजन

(c) जल

(d) क्लोरोफिल

___________________________________

 

21. शरीर में सबसे छोटी रक्तवाहिनी है-

(a) धमनी

(b) कोशिकायें

(c) शिरा

(d) वैनाकेव

___________________________________

22. पौधों में रसारोहण होता है-

(a) कैम्बियम

(b) कार्टेक्स

(c) जाइलम

(d) फ्लोएम

___________________________________

23. सैविक का स्राव किया जाता है-

(a) लार ग्रंथियों के द्वारा

(b) छोटी आंत के द्वारा

(c) अग्न्याशय के द्वारा

(d) यकृत के द्वारा

___________________________________

24. कार्बन के स्वांगीकरण के लिए ऊर्जा स्रोत है-

(a) कार्बन डाइऑक्साइड

(b) क्लोरोफिल

(c) सूर्य का प्रकाश

(d) जल

___________________________________

25. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया का एक उपोत्पादक है-

(a) पानी

(b) दूध

(c) ग्लूकोज

(d) लवक

___________________________________

26. मानव हृदय में पाये जाते हैं-

(a) तीन वेश्म

(b) चार वेश्म 

(c) पाँच वेश्म

(d) दो वेश्म

___________________________________

27. मानव रक्त के 100 ml में उपस्थित यूरिया की सामान्य मात्रा होती है-

(a) 100 mg

(b) 20 mg.

(c) 30 mg

(d) 40 mg

___________________________________

28. मस्तिष्क में विभिन्न सूचनाएं किस रूप में संचित होती है ?

(a) चेतना

(b) आवेग

(c) उद्वीपन

(d) संवेदना

___________________________________

29. वृक्क के संरचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई को क्या कहते हैं ?

(a) ग्लोमेरुलस

(b) बोमेन संपुट

(c) मूत्र वाहिनी

(d) नेफ्रॉन

___________________________________

30. इन्सुलिन नामक हार्मोन की कमी से कौन-सा रोग उत्पन्न होता है
                                                  

(a) उच्च रक्त चाप

(b) मधुमेह

(c) घंघा

(d) बौनापन

___________________________________

31. वाष्पोत्सर्जन कैसी प्रतिक्रिया है? 

(a) शारीरिक

(b) भौतिक

(c) रासायनिक

(d) प्राकृतिक

___________________________________

32. पादप में फ्लोएम संवाहक होता है-

(a) भोजन

(b) अमिनो अम्ल

(c) जल

(d) C02

___________________________________

Bihar Board Class 10 Life Process Objective 

33. लार में निम्नलिखित में से कौन एंजाइम पाए जाते हैं-

(a) लाइपेज

(b) गैस्ट्रिन

(c) टायलिन

(d) पेप्सिनोजेन

___________________________________

34. अग्न्याशयिक रस में निम्नलिखित में से कौन एंजाइम पाए जाते हैं-

(a) एमाइलेज एवं माल्टेज

(b) रेनिन

(c) टायलिन

(d) पेप्टीडेजंज

___________________________________

35. भोजन का मुख्य रूप से अवशोषण होता है-

(a) अमाशय में

(b) पक्वाशय में

(c) बड़ी आँत में

(d) इलियम में

___________________________________

36. प्रकाश-संश्लेषण की क्रिया में उत्पन्न होता है-

(a) प्रोटीन

(b) कार्बोज

(c) विटामिन

(d) वसा

___________________________________

37. प्रकाश-संश्लेषण में ऑक्सीजन का मूल स्त्रोत है- 

(a) जल

(b) C02

( c) पर्णहरित

(d) सौर ऊर्जा

___________________________________

38. सांस लेने और छोड़ने को कहते हैं-

(a) अंतःश्वसन

(b) नि:श्वसन

(c) श्वासोच्छ्वास

(d) इनमें से कोई नहीं

___________________________________

39. पित्त रस कहाँ से स्त्रावित होता है-

(a)आग्नाशय से

(b) यकृत से

(c) छोटी आंत से

(d) इनमें से कोई नहीं

___________________________________

40. श्वसन की क्रिया द्वारा निम्न में से किसका निर्माण होता है-

(a) रक्त

(b) ऊर्जा

(c) एंजाइम

(d) प्रकाश

___________________________________

41. एक स्वच्छ मनुष्य में प्रकुंचन एवं अनुशिथिलन दाब होता है-

(a) 120/80

(b) 80/120

(c) 80/100

(d) 72/80

___________________________________

 

42. तंत्रिका तन्नु की उत्पत्ति किस प्राथमिक उत्तक द्वारा होता है?

(a) एक्टोडर्म

(b) मिसोडर्म

(c) इन्डोडर्म

(d)  इनमे से कोई नहीं

___________________________________

43. मनुष्य में वृक्क एक तंत्र का भाग हैजो संबंधित है-

(a)पोषण

(b) श्वसन

(c) उत्सर्जन से

(d) परिवहन

___________________________________

44. पादप में जाइलम उत्तरदायी है-

(a) जल का वहन

(b) भोजन का वहन

(c) अमीनो अम्ल का वहन

(d) ऑक्सीजन का वहन

___________________________________

45. स्वपोपी पोषण के लिए आवश्यक है-

(a) कार्बन डाइऑक्साइड तथा जल

(b) क्लोरोफिल

(c) सूर्य का प्रकाश

(d) उपरोक्त सभी

___________________________________

46. पायवेट के विखंडन से यह कार्बन डाइऑक्साइडजल तथा ऊर्जा  देता है और यह क्रिया होती है-

(a) कोशिका द्रव्य में

(b) माइटोकॉण्डिया में

(c) हरितलवक में

(d) केंद्रक में

___________________________________

47. स्वपोषण होता है-

(a) कवकों में

(b) हरे पौधों में

(c) जन्तुओं में

    (d) सभी जीवों में

___________________________________

48. इनमें कौन प्रकाश संश्लेषी अंग है?

(a) पती

(b) हरित लवक

(c) ग्राना

(d) स्ट्रोमा

___________________________________

49. कौन-सी क्रिया संभी जीवों के लिए अनिवार्य है?

(a) प्रकाश-संश्लेषण

(b) वाष्पोत्सर्जन

(c) श्वसन

(d) चलन .

___________________________________

50. कोशिका झिल्ली किस प्रकार की झिल्ली है ?

(a) पारगम्य
(b) अपारगम्य
(c) अर्डपारगम्य
(d) इनमें से कोई नहीं

___________________________________

51. यीस्ट किस वर्ग का एक कोशिकीय जीय है ?

(a) शैवाल

(b) कवक

(c) जीवाणु

(d) इनमें से कोई नहीं

___________________________________

52. दही के जमने में निम्नलिखित कौन-सी क्रिया होती है?

(a) अपघटन

(b) प्रकाश-संश्लेषण

(c) किण्वन

(d) उत्सर्जन

___________________________________

53.जीन अंतःस्रावी और बाह्य स्वावी ग्रंथि जैसा कार्य नहीं करता है?

(a) अग्नाशय

(b) पीयूष प्रधि

(c) अंडाशय

(d) वृषण

 ___________________________________

64. पादपों में पाया जाने वाला वृद्धि हॉर्मोन निम्न में से कौन-सा है?

(a) जिब्बरलिन

(b) एडीनलिन

(c) इंसुलिन

(d) थाइरॉक्सिन

___________________________________

55. प्रकाश संश्लेषण द्वारा किसकी प्राप्ति होती है?

(a) वसा

(b) प्रोटीन

(c) ग्लूकोज

(d) प्रकाश

___________________________________

56. वह कौन-सा प्रक्रम हैजिसके द्वारा शरीर में ऊर्जा का उत्पादन होता   है?

(a) श्वसन

(b) पोषण

(c) उत्सर्जन

(d) उतेजनशीलता

___________________________________

57. अधरनाल का सबसे लम्बा भाग है:

(a) ग्रसनी

(b) अमाशय

(c) छोटी आंत

(d) ग्रासनली

___________________________________

58. निम्नलिखित में किसे कोशिका का ऊर्जा मुद्रा‘ के रूप में जाना जाता है 

(a) ADP

(b) ATP

(c) DTP

(d) PDP

___________________________________

59. पत्नियों में गैसों का आदान-प्रदान कहाँ होता है?

(a) शिरा

(b) रंध

(c) मध्य शिरा

(d) इनमें से कोई नहीं

___________________________________

60, उदय से रक्त (रूधिर ) को सम्पूर्ण शरीर में पंप किया जाता है:

(a) फेफड़ों द्वारा

(b) निलय द्वारा

(c) अलिंदों द्वारा

(d) इनमें सभी

___________________________________

61. निम्नलिखित में कौन-से यंत्र का उपयोग रक्तदाब मापने में किया  जाता है?

(a) बैरोमीटर

(b) मैनोमीटर

(c) स्फाईग्नो-मीटर

(d) इनमें से कोई नहीं।

___________________________________

62. रक्त का कौन-सा अवयव घायल स्थान से रक्त स्त्राव के मार्ग को  रक्त का थक्का बनाकर अवरुद्ध करता है?

(a) लाल रक्त कोशिकाएँ (R.B.C.)

(b) श्वेत रक्त कोशिकाएँ (W.B.C)

(c) प्लेटलेट्स

(d) लसीका

___________________________________

63. मंड परीक्षण के लिए हरी पत्ती पर आयोडीन डालने से पहले पत्ती को एल्कोहॉल में उबाला जाता है।

(a) मंड को घोलने के लिए

(b) क्लोरोफिल को घोलने के लिए

(c) पत्ती को मुलायम करने के लिए

(d) इनमें से सभी के लिए

___________________________________

64. स्लाइड को सर्वप्रथम कम्पाउंड माइक्रोस्कोप से देखा जाता है :

(a) 5x पर

(b) 10x पर.

(c) 25x पर

(d) 45x पर

___________________________________

65. तिलचट्टा का श्वसन अंग है :

(a) ट्रैकिया

(b) गलफड़ा

(c) त्वचा

(d) फेफड़ा

___________________________________

66. मछलियाँ किस अंग के द्वारा श्वसन करती है?

(a) फेफड़ा से

(b) त्वचा से

(c) गिल्स से

(d) ट्रैकिया से

___________________________________

67. पौधों के पत्तियों को रन्धों द्वारा वाप्य के रूप में निष्कासन की क्रिया को कहते हैं:

(a) वाष्पोत्सर्जन

(b) बहिक्षेपण

(e) एपोग्लोटिस

(d) इनमें से कोई नहीं

___________________________________

Bihar Board Class 10 Life Process Objective 

68. पौधे हरे क्यों होते हैं?

(a) रन्ध्र के कारण

(b) क्लोरोफिल के कारण

(c) स्टोमोट के कारण

(d) लवण के कारण

___________________________________

69. अन्तः कोशिकीय पाचन होता है।

(a) पौधों में

(b) अमीबा में

(e) तिलचा में

(d) मनुष्य में

___________________________________

70. मानव हृदय में कोष्ठों की संख्या कितनी है?

(a)2

(b)3

(c) 4

(d) 5

___________________________________

71. पौधों में टेनिन नामक पदार्थ कहाँ संचित रहता है ?

(a) पती में

(b) छाल में

(c) जड़ में

(d) फूल में

___________________________________

72. कोशिकांग (क्लोरोप्लास्ट) बिन्दु किस रंग के होते हैं?

(a) पीला

(b) हरा

(c) लाल

(d) नीला

___________________________________

73. रुधिर का कौन-सा अवयव रक्त स्राव को रोकने में मदद करता   है? .

(a) लसिका

(b) प्लाज्मा

(c) प्लेटलेट्स

(d) इनमें से कोई नहीं

___________________________________

74. वृक्क की रचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई किसे कहते हैं?

(a) कोशिका को

(b) श्वसन अंग को

(c) नेफ्रॉन को

(d) रक्त चाप को

___________________________________

75. लार किस ग्रंथि से निकलता है?

(a) एडौनल

(b) पिट्यूटरी

(c) लाला

(d) इनमें से कोई नहीं

___________________________________

76. पाचन कार्य सम्पन्न होता है:

(a) लाला द्वारा

(b) एडोनल द्वारा

(c) पिट्यूटरी द्वारा

(d) जठर द्वारा     

___________________________________

77. एडिनोसिन ट्राइफॉस्फेट (ATP) है:

(a) ऊर्जा का वाहक

(b) कर्जा का संग्राहक

(c) ऊर्जा का सिक्का

(d) इनमें सभी

___________________________________

78. कोशिका का पावर हाउस कहा जाता है?

(a) माइटोकॉण्डिया

(b) ATP को

(c) नेफ्रॉन को

(d) अनॉक्सी श्वसन को

___________________________________

79. श्वसन के अंतिम उत्पाद है-

(a) CO2 और H20

(b) CO2 और ऊर्जा

(c) H2O और ऊर्जा

(d) CO2 ,  H20 और ऊर्जा

___________________________________

80. लाल रक्त कणिकाओं को लाल कौन बनाता है ?

(a) ताँबा के यौगिक

(b) लोहा के यौगिक

(c) लवण के यौगिक

(d) इनमें सभी

___________________________________

81. मानव में वहन तंत्र के घटक है :

(a) वृक्क

(b) त्वचा

(c) फेफड़ा  

(d) इनमें सभी

___________________________________

82. हरित लवक के किस भाग में प्रकाश संश्लेषण की क्रिया होती है? .

(a) भूरे भाग में

(b) हरे भाग में

(c) पीले भाग में

(d) काले भाग में

___________________________________

83. रक्त में उपस्थित प्लेटलेट्स के कारण होता है :

(a) रक्त का बहाव

(b) रक्त में थक्का

(c) रक्त की कमी

(d) रक्त का संचय

___________________________________

84. ग्रहणी भाग है :

(a) मुखगुहा

(b) अमाशय

(c) छोटी आंत

(d) बड़ी आँत

___________________________________

   जैव प्रक्रम (Life Process)

Download PDF File On Life Process Objective Question 

NCERT Science Objective Question Life Process जैव प्रक्रम | Class 10th Science Objective Question In Hindi Chapter 6

ANSWER

1.(c)            2.(b)           3.(a)             4(c)

5. (b)           6(.c)           7.(c)             8(d)

9(a)            10(a)          11(a)            12.(b)

13.(c)          14.(b)         15(a)           16(c)

17(c)           18(b)          19(d)           20.(b)

21(d)           22 (d)          23(b)          24 (c)

25(c)           26.(b)          27.(6)          28.(c)

 29(d)          30 (b)          31 (b)         32(a)

33.(c)           34.(a)         35.(d)          36(b)

37(a)            38(c)           39 (b)         40.(b)

41.(a)          42.(c)           43(c)           44(a)

45(d)           46(b)           47.(b)          48.(a)

49.(c)           50(c)            51(b)          52(c)

53(b)            54.(a)           55.(c)         56.(a)

57(c)             58(b)            59(a)        60.(b)

61(c)             62.(c)           63.(b)        64(b)

65 (a)            66(c)            67 (a)        68 (b)

69 (b)         70 (d)             71(b)        72(b)

73 (c)          74(c)               75(c)        76(d)

77(d)           78(a)             79(b)        80(b)

81(d)          82(b)              83(b)         84(c)

 

1 thought on “Life Process Objective Question Life Process जैव प्रक्रम | Class 10th Science Objective Question In Hindi Chapter 6”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!