Tatvon Ka Avart Vargikaran Objective Question Class 10th | तत्वों का वर्गीकरण रसायन शास्त्र कक्षा 10 ऑब्जेक्टिव | , class 10 science objective questions with answers in hindi, Bihar Board 10th Science Objective Question. Chemistry Objective Question Class 10th. vargikaran objective question.
Tatvon Ka Avart Vargikaran Objective Question Class 10th, Bihar Board 10th Science Objective Question, vargikaran objective question
Text Book | NCERT |
Class | 10th |
Subject Name | 10th Science ( Chemistry ) |
Chapter Name | तत्वों का वर्गीकरण |
Question Types | Objective Question [ 1 marks] |
Medium | Hindi |
तत्वों का वर्गीकरण (Classification Of Elements)
1. निम्नलिखित में कौन-सा संक्रमण तत्त्व है ?
(A) सोडियम
(B) रेडियम
(C) आइरन
(D) लेड
2. निम्नलिखित तत्त्वों में कौन अधातुई गुणवाला हो सकता है ?
(A) As
(B) Be
(C) B
(D) Br
3. सबसे अधिक भास्मिक ऑक्साइड है
(A) K2O
(B) B2O3
(C) SO2
(D) NO2
4. मैग्नीशियम आवर्त सारणी के किस वर्ग में है ?
(A) वर्ग 1
(B) वर्ग 2
(C) वर्ग 12
(D) वर्ग 13
5. निम्नलिखित में कौन अधातु है ?
(A) Fe
(B) C
(C) Al
(D) Au
6. किसी तत्त्व में दो इलेक्ट्रॉन-शेल हैं और दोनों ही इलेक्ट्रॉनों से पूर्णत: भरे हुए हैं। वह तत्त्व है –
(A) आर्गन
(B) नियॉन
(C) क्लोरीन
(D) सोडियम
7. मेंडलीव के आवर्त नियम के अनुसार, तत्त्वों के गुण आवर्तफलन होते हैं उनके-
(A) परमाणु संख्याओं के
(B) परमाणु द्रव्यमानों के
(C) परमाणु आयतन के
(D) घनत्व के
8. ‘आवर्त सारणी के किसी आवर्त में बाएँ से दाएँ जाने पर तत्त्वों के ऑक्साइड का अम्लीय गुण
(A) बढ़ता है
(B) अनियमित रूप से परिवर्तित होता है
(C) घटता है
(D) अपरिवर्तित रहता है
9. आधुनिक आवर्त्त नियम के अनुसार, तत्त्वों के गुण आवर्त्तफलन होने है उनके
(A) परमाणु द्रव्यमानों के
(B) परमाणुओं संख्याओं के
(C) परमाणु आकार के
(D) धातुई गुण के
10. आवर्त सारणी के किसी वर्ग में ऊपर से नीचे जाने पर, परमाणओं आकार
(A) बढ़ता है ।
(B) घटता है
(C) समान रहता है
(D) इनमें से कोई नहीं
11. मेंडलीव ने तत्त्वों को निम्नलिखित में किसके बढ़ते हुए क्रम में वर्गीकत किया ?
(A) परमाणु संख्या
(B) परमाणु द्रव्यमान
(C) रासायनिक सक्रियता
(D) घनत्व
12. आधुनिक आवर्त्त नियम के अनुसार तत्वों के गुणधर्म आवर्ती फलन होते हैं उनके
(A) घनत्व
(B) परमाणु द्रव्यमान
(C) द्रव्यमान संख्या
(D) परमाणु क्रमांक
13. परमाणु संख्या, न कि परमाणु द्रव्यमान, तत्त्व का अधिक मौलिक गुण है। इस कथन का प्रतिपादन किसने किया था ?
(A) लोथर मेयर
(B) मोसले
(C) मेंडलीव
(D) रदरफर्ड
14. आधुनिक आवर्त नियम के अनुसार तत्वों के गुणधर्म निम्नलिखित में से किसके आवर्त फलन होते हैं ?
अथवा आधुनिक आवर्त सारणी में तत्त्वों के वर्गीकरण का आधार है
(A) परमाणु आयतन
(B) परमाणु घनत्व
(C) परमाणु द्रव्यमान
(D) परमाणु संख्या
15. आधुनिक आवर्त सारणी की क्षैतिज कतारें निम्न में क्या कहलाती हैं ?
(A) आवर्त
(B) समूह
(C) कोश
(D) कोई नहीं
16. आवर्त सारणी के प्रथम वर्ग के सदस्य होते हैं –
(A) अम्लीय धातु
(B) अक्रिय गैस
(C) क्षार धातु
(D) मिश्र धातुन
17. आधुनिक आवर्त सारणी में कौन-सा आवर्त अभी तक अधूरा है ?
(A) तीसरा आवर्त
(B) प्रथम आवर्त
(C) छठवाँ आवर्त
(D) सातवाँ आवर्त
18. आधुनिक आवर्त सारणी में कुल समूह है –
(A) 18
(B) 8
(C) 7
(D) 10
Tatvon Ka Avart Vargikaran Objective Question Class 10th
19. निम्नलिखित में कौन सबसे अधिक अभिक्रियाशील है ?
(A) Cu
(B) Hg
(C) Ag
(D) Au
20. अमोनिया के अणु में नाइट्रोजन एवं हाइड्रोजन के परमाणुओं की संख्या का अनुपात है –
(A) 2 : 1
(B) 1 : 2
(C) 1 : 3
(D) 3 : 1
21. हीलियम परमाणु के बाहरी कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन रहते हैं ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D)4
22. अक्रिय तत्त्व कौन है ?
(A) कार्बन
(B) हीलियम
(C) सोना
(D) हाइड्रोजन
23. आवर्त सारणी में कितने वर्ग होते हैं?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8
24. आवर्त सारणी में दायीं ओर रखे गए तत्त्व कहलाते हैं –
(A) संक्रमण तत्त्व
(B) अधातु
(C) धातु
(D) उपधातु
25. निम्नलिखित में कौन सबसे अधिक क्रियाशील हैलोजन है ?
(A) F
(B) C1
(C) Br
(D) I
26. ‘अष्टक का नियम’ –
(A) डाल्टन ने दिया
(B) न्यूलैंड ने दिया
(C) मेंडलीफ ने दिया
(D) डोबेराइनर ने दिया
27. दीर्घ आवर्त सारणी का आधार है –
(A) परमाणुओं का आकार
(B) परमाणु द्रव्यमान
(C) परमाणु संख्या
(D) वैधुत ऋणात्मकता
28. निम्नलिखित सेटों में तत्त्वों का कौन-सा युग्म एक-जैसा रासायनिक गुणवाला है ?
(A) सोडियम और ऐलुमिनियम
(B) आर्गन और पोटैशियम
(C) बोरॉन और जर्मेनियम
(D) नाइट्रोजन और फॉस्फोरस
29. आवर्त सारणी के किसी वर्ग में ऊपर से नीचे आने पर तत्त्वों की क्रियाशीलता
(A) घटती है
(B)बढती है
(C) अपरिवर्तित रहती है
(D) इनमें कोई नहीं
30. एक तत्त्व आवर्त सारणी के वर्ग 3 तथा द्वितीय आवर्त में स्थित है। यह तत्त्व निम्नलिखित में कौन-सा गुण प्रदर्शित कर सकता है ?
(A) द्रव, सबसे अधिक धातुई
(B) गैसीय, मृदुल धातुई
(C) ठोस, अधातुई
(D) ठोस, कम अधातुई
31. निम्नलिखित में तत्त्वों का कौन-सा सेट डोबरेनर के त्रियंक नियम का पालन करता है ?
(A) कैल्सियम, लिथियम, ब्रोमीन
(B) कैल्सियम, ऑक्सीजन, मैग्नीशियम
(C) कैल्सियम, लिथियम, क्लोरीन
(D) कैल्सियम, स्ट्राँशियम, बेरियम
32. आवर्त सारणी में बाएँ से दाएँ जाने पर, तत्त्वों के गुणों के संबंध में कौन-सा कथन गलत है ?
(A) तत्त्वों का धातुई गुण घटता है।
(B) तत्त्वों में संयोजी इलेक्ट्रॉनों की संख्या बढ़ती है।
(C) परमाणु अपने इलेक्ट्रॉन का त्याग आसानी से कर सकते हैं।
(D) तत्त्वों के ऑक्साइड अधिक अम्लीय होते जाते हैं।
तत्वों का वर्गीकरण रसायन शास्त्र कक्षा 10 ऑब्जेक्टिव
33. आवर्त सारणी के किसी वर्ग में ऊपर से नीचे आने पर तत्त्व का धातुई गुण –
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) इनमें से कोई नहीं
34. आवर्त सारणी के शून्य समूह का तत्त्व है –
(A) H
(B) He
(C) CO2
(D) Cl2
35. निम्नलिखित में कौन-सा तत्त्व सबसे अधिक अधातुई गुणवाला है?
(A) N
(B) CI
(C) P
(D) S
36. मेंडलीफ ने बोरॉन तथा एल्युमिनियम के बीच में नए तत्त्व के लिए खाली स्थान छोड़ा था जो बाद में खोजा गया था। यह तत्त्व है –
(A) Na
(B) Ca
(C) Ga
(D) Ba
37. किसी तत्त्व A के क्लोराइड का सूत्र ACI2 है। यह यौगिक उच्च द्रवणांक वाला ठोस पदार्थ है। A आवर्त सारणी के उस वर्ग के अंतर्गत होगा जिसमें है
(A) K
(B) Ba
(C) B
(D) Si
38. आधुनिक आवर्त सारणी में समूहों की संख्या है –
(A) 7
(B) 8
(C) 9
(D) 18
39. तत्व X, XCI2 सूत्र का एक क्लोराइड बनाता है जो एक ठोस है तथा जिसका गलनांक उच्च है। आवर्त सारणी में यह तत्व संभवतः दिए गए किस तत्व के वर्ग समूह के अंतर्गत होगा ?
(A) Na
(B) Mg
(C) AI
(D) Si
40. आधुनिक आवर्त सारणी में कितने उर्ध्व स्तंभ हैं ? अथवा, आधुनिक आवर्त सारणी में वर्गों की संख्या होती है –
(A) 9
(B) 18
(C) 11
(D) 10
41. ‘अष्टक सिद्धांत’ को किसने स्थापित किया ?
(A) डॉबेराइनर
(B) न्यूलैंड्स
(C) मेन्डेलीफ
(D) हेनरी मोज्ले
42. आधुनिक आवर्त सारणी में बाईं से दाईं ओर जाने पर परमाणु साइज
(आकार)
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) इनमें से कोई नहीं
Chemistry Objective Question Class 10th
43. दीर्घ आवर्त सारणी में सभी अधातुएँ रखी गई हैं
(A) s – ब्लॉक में
(B) p – ब्लॉक में
(C) f – ब्लॉक में
(D) d – ब्लॉक में
44. निम्न इलेक्ट्रॉनिक विन्यासों में कौन-सा विन्यास क्षार-धातु का है?
(A) 2, 8, 2
(B) 2, 8, 3
(C) 2, 8, 1
(D) 2, 8, 18, 2
45. समूह 13 से समूह 18 तक के तत्त्वों को कहते हैं
(A) s- ब्लॉक तत्त्व
(B) d– ब्लॉक तत्त्व
(C) f- ब्लॉक तत्त्व
(D) p– ब्लॉक तत्त्व
46. आवर्त सारणी के किसी वर्ग के सभी तत्वों में समान होती है –
(A) इलेक्ट्रॉनों की संख्या
(B) संयोजकता इलेक्ट्रॉनों की संख्या
(C) परमाणु द्रव्यमान
(D) परमाणु क्रमांक
47. त्रियक नियम का प्रतिपादन किस वैज्ञानिक ने किया था ?
(A) लोथर मेयर
(B) मेंडलीव
(C) डोबरेनर
(D) न्यूलैंड्स
48. आवर्त सारणी में वर्ग 1 के तत्त्व कहलाते हैं –
(A) क्षार धातुएँ
(B) क्षारीय मृदा-धातुएँ
(C) संक्रमण तत्त्व
(D) लैंथेनाइट्स
49. आधुनिक आवर्त नियम के अनुसार, तत्वों का गुणधर्म –
(A) परमाणु द्रव्यमान का आवर्त फलन है।
(B) परमाणु संख्या का आवर्त फलन है।
(C) परमाणु साइज का आवर्त फलन है।
(D) परमाणु आयतन का आवर्त फलन है।
50. आवर्त सारणी में कितने वर्ग है ?
(A) सात
(B) नौ
(C) आठ
(D) अठारह
51. कौन शून्य वर्ग का तत्त्व है ?
(A) Ca
(B) Br
(C) He
(D) Li
52. आधुनिक आवर्त सारणी में क्षैतिज कतारों की संख्या होती है –
(A) 18
(B) 7
(C) 16
(D) 10
53. मेंडलीफ ने अपने आवर्त सारणी में तत्त्वों को सजाया-
(A) परमाणु संख्या के बढ़ते क्रम में
(B) परमाणु द्रव्यमान के बढ़ते क्रम में
(C) आण्विक द्रव्यमान के बढ़ते क्रम में
(D) कोई नहीं
54. कैल्सियम का परमाणु संख्या क्या है ?
(A) 20
(B) 15
(C) 17
(D) 18
55. आवर्त सारणी के वर्ग 17 के तत्त्व कहलाते हैं
(A) क्षार-धातु
(B) क्षारीय मृदा धातु
(C) हैलोजन्स
(D) संक्रमण तत्व
56. आवर्त सारणी के उदग्र स्तम्भों को कहा जाता है –
(A) वर्ग
(B) आवर्ग
(C) अपररूप
(D) कोई नहीं
57. आवर्त सारणी के प्रथम वर्ग के सदस्य है –
(A) अम्लीय धातु
(B) क्षारीय धातु
(C) अक्रिय गैस
(D) मिश्रधातु
- Bihar Board 10th Model paper 2019
- Biology Notes Class 10
- Biology Objectives Class 10
- Biology Subjective Class 10
- Chemistry Notes Class 10
- Chemistry Objective Class 10
- Geography notes
- Hindi Grammar Notes
- Physics Notes Class 10
- Physics Objective class 10
- Science Notes
- Science objective class 10
- Science Subjective
- Social Science Notes