Carbon Evam Uske Yogik Class 10 Objective Question Answer | कार्बन एवं उसके यौगिक Objective | Carbon and its Compound Class 10 Objective | दोस्तों यहां पर आपको Class 10th रसायन विज्ञान का कार्बन तथा उसके यौगिक का Objective question answer नीचे दिया गया है| अगर आप कक्षा 10 के छात्र हैं, और मैट्रिक परीक्षा 2023 में अच्छे अंक लाना चाहते हैं, तो एक बार इस प्रश्न उत्तर को जरूर पढ़ें| Bihar Board Carbon Tatha Uske Yogik Objective Question 2023 | Chemistry Class 10 Carbon and its Compound Objective
कार्बन एवं उसके यौगिक (Carbon and its Compounds)
1. कौन-सा हाइड्रोकार्बन सबसे सरल यौगिक है ?
(A) मीथेन
(B) इथेन
(C) प्रोपेन
(D) ब्यूटेन
Answer : A
2. निम्न में से कौन-सा असंतृप्त हाइड्रोकार्बन है ?
(A) CH4
(B) C2H6
(C) C2H4
(D) इनमें सभी
Answer : C
3. ग्लूकोज के एक अणु में ऑक्सीजन के कितने परमाणु होते हैं?
(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) 12
Answer : B
4. क्लोरीन के परमाणु की बाह्यतम कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की संख्या कितनी होती है ?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8
Answer : D
5. सल्फर परमाणु की. बाह्यतम कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की संख्या कितनी होती है ?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7
Answer : C
6. हाइड्रोजन के दो परमाणुओं के बीच कितने आबंध बनते हैं ?
(A) एक आबंध
(B) द्वि-आबंध
(C) त्रि-आबंध
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
7. एल्केन का सामान्य सूत्र है-
(A) CnH2n
(B) CnH2n+4
(C) CnH2n+2
(D) CnH2n-2
Answer : C
8. ग्लूकोज में कार्बन के कितने अणु होते हैं ?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
Answer : D
9. प्रथम कार्बनिक यौगिक यूरिया का संश्लेषण किसने किया था ?
(A) कोल्बे ने
(B) वोहर ने
(C) बर्जिलियस ने
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
10. जीवन शक्ति के सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया था ?
(A) बर्जिलियस ने
(B) लभ्वाजे ने
(C) वोहर ने
(D) कोल्बे ने
Answer : A
11. प्रयोगशाला में संश्लेषित पहला कार्बनिक यौगिक है
(A) CH4
(B) CH3COOH3
(C) NH2-CO-NH2
(D) CH3COOH
Answer : C
12. कार्बनिक यौगिकों में निम्नांकित कौन-से गुण पाए जाते हैं ?
(A) ये रंगहीन एवं गंधहीन होते हैं
(B) ये समावयवता प्रदर्शित नहीं करते
(C) ये कार्बनिक विलायकों में अविलेय होते हैं
(D) इनके क्वथनांक अथवा द्रवणांक निम्न होते हैं
Answer : D
13. निम्नलिखित में कौन समावयवी है?
(A) मेथिल ऐल्कोहॉल और डाइमेथिल ईथर
(B) एथिल ऐल्कोहॉल और डाइमेथिल ईथर
(C) ऐसीटोन और ऐसीटैल्डिहाइड
(D) एथीन और एथाइन
Answer : B
14. एक कार्बनिक यौगिक (A) की अभिक्रिया NaHCO3 के संतृप्त जलीय घोल से कराने पर फदफदाहट के साथ CO2 गैस मुक्त होती है। निम्न में (A) कौन-सा यौगिक है ?
(A) ऐल्केन
(B) ऐल्कीन
(C) एथेनोइक अम्ल
(D) एथेनॉल
Answer : C
15. IUPAC प्रणाली द्वारा ऐसीटिलीन श्रेणी के यौगिकों का नामकरण करते समय संगतवाले ऐल्केन के नाम से ऐन (ane) अनुलग्न हटाकर जोड़ा जाता है –
(A) ईन (ene)
(B) आइन (yne)
(C) ओन (one)
(D) ऑल (ol)
Answer : B
16. एथीन को जब CCL4 की उपस्थिति में Br2 के साथ अभिकृत किया जाता है तब कौन-सा यौगिक बनता है ?
(A) 1, 2 डाइब्रोमोएथेन
(B) 1-ब्रोमो-2-क्लोरोएथेन
(C) 1,1-डाइब्रोमोएथेन
(D) (A) और (B) दोनों
Answer : A
17. CH3-O-C2H का IUPAC प्रणाली के अनुसार नाम है –
(A) मेथॉक्सी एथेन .
(B) प्रोपॉक्सी मिथेन
(C) एथॉक्सी मिथेन
(D) एथिल-मेथिल ईथर
Answer : A
18. ग्लूकोज का रासायनिक सूत्र होता है –
(A) C2H5OH
(B) C6H12O6
(C) C6H6O6
(D) C6H6
Answer : B
19. इथेन में कितने सह-संयोजक आबन्ध हैं ?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 7
Answer : D
Carbon Evam Uske Yogik Class 10 Objective Question Answer
20. कार्बोक्सिलिक एसिड समूह कौन है ?
(A) -CHO
(B) -COOH
(C) -CON
(D) -NH2
Answer : B
21. एथेनॉल का क्रियाशील मूलक है- भारत
(A) -OH
(B) -CHO
(C) -COOH
(D) >CO
Answer : A
22. कार्बन की परमाणु संख्या है –
(A) 6
(B) 8
(C) 9
(D) 11
Answer : A
23. असंतृप्त हाइड्रोकार्बन जिनमें कार्बन-कार्बन परमाणु के बीच त्रि-आबंध होते हैं, वे कहलाते हैं –
(A) ऐल्केन
(B) ऐल्काइन
(C) ऐल्कीन
(D) कोई नहीं
Answer : B
24. कार्बनिक यौगिक में कार्बन की संयोजकता होती है –
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8
Answer : B
25. अल्कोहल का क्रियात्मक समूह है ?
(A) -OI
(B) -O
(C) -COOH
(D) –OH
Answer : D
26. फॉर्मिक अम्ल का IUPAC नाम है –
(A) मेथेनोइक अम्ल
(B) ऐथेनोइक अम्ल
(C) प्रोपेनोइक अम्ल
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
27. ऑक्सीजन के दो परमाणुओं के बीच कितने आबंध पाये जाते हैं?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) कोई नहीं
Answer : B
28. कौन-सा कार्बन यौगिक सबसे अधिक अभिक्रियाशील है ?
(A) CH4
(B) 2H6
(C) C2H4
(D) C3H8
Answer : C
29. नाइट्रोजन के द्विपरमाणुक अणु में कैसा आबंध होगा ?
(A) एक आबंध
(B) द्वि आबंध
(C) त्रिआबंध
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
30. ऐसेटिक अम्ल का IUPAC नाम है –
(A) ऐथेनॉइक अम्ल
(B) मेथेनॉइक अम्ल
(C) प्रोपेनोन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
31. कार्बन हाइड्रोजन से संयोग कर बनाता है –
(A) आयनिक यौगिक
(B) हाइड्रोकार्बन
(C) हैलोजन
(D) अम्लराज
Answer : B
32. इथाइल अल्कोहल का अणुसूत्र होता है –
(A) CH3OH
(B) C2H5OH
(C) C2H6OH
(D) C2H2OH
Answer : B
33. एल्काइन कौन है ?
(A) C2H6
(B) C2H4
(C) C2H2
(D) CH4
Answer : C
34. >C=0 क्रियाशील मूलक का क्या नाम है ?
(A) कीटोन
(B) एल्कोहॉल
(C) ईथर
(D) एल्डिहाइड
Answer : A
35. इथीन के एक अणु में कार्बन के दो परमाणुओं के बीच आबंध की संख्या क्या है ?
(A) 2
(B) 3
(C) 1
(D) 4
Answer : D
36. कौन-सा हाइड्रोकार्बन कमरे के ताप पर ठोस है ?
(A) CH4
(B) C3H8
(C) C8H18
(D) C20H42
Answer : D
37. जब एथेनॉल को सांद्र H2SO4 के साथ गर्म किया जाता है तब बनता है
(A) C2H4
(B) C2H6
(C) C2H2
(D) कोई नहीं
Answer : A
38. अणुसूत्र C5H12 के कितने श्रृंखला समावयवी होंगे ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
Answer : B
39. कैल्सियम कार्बाइड जल के साथ अभिक्रिया करके देता है –
(A) मिथेन
(B) एथेन
(C) एथीन
(D) एथाइन
Answer : D
40. निम्न में किसके जल अपघटन से मिथेन बनता है ?
(A) CaC2
(B) Al4C3
(C) CH3C1
(D) HCHO
Answer : B
41. निम्न में कौन-सी गैस धातु वेल्डिंग में प्रयुक्त होती है ?
(A) एथिलीन
(B) एथेन
(C) ब्यूटेन
(D) एसीटिलीन
Answer : D
42. विसरित (diffused) सूर्य के प्रकाश में मिथेन क्लोरीन के आधिक्य में अभिक्रिया करके देता है
(A) CHCl3
(B) CCl4
(C) CH3Cl
(D) CH2Cl2
Answer : B
43. ऐल्कोहॉल बनाने में शर्करा का किण्वन किसकी क्रिया से होती है ?
(A) एन्जाइम
(B) ऑक्सीजन
(C) वायु
(D) कार्बन डाइऑक्साइड
Answer : A
कार्बन एवं उसके यौगिक Objective
44. ओलेइक, स्टिएरिक, पामिटिक अम्ल हैं –
(A) न्यूक्लिक अम्ल
(B) ऐमीनो अम्ल
(C) वसीय अम्ल
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
45. निम्नलिखित में मिथेन किसका उदाहरण है ?
(A) संतृप्त हाइड्रोकार्बन का
(B) ऐरोमैटिक हाइड्रोकार्बन का
(C) असंतृप्त हाइड्रोकार्बन का
(D) अकार्बनिक यौगिक का
Answer : A
46. हीरे में कार्बन परमाणुओं को बाँधे रखनेवाले कौन-से बंध हैं ?
(A) आयनिक
(B) सहसंयोजी
(C) द्विध्रुवीय
(D) वान् डर वाल्स बल
Answer : B
47. संतृप्त वसा स्वास्थ्य के लिए होते हैं –
(A) हानिकारक
(B) स्वास्थ्यवर्धक
(C) विषैले
(D) इनमें कोई नहीं
Answer : A
48. प्रोपेन का आण्विक सूत्र C2H8 है, इसमें
(A) 7 सह संयोजक आबंध है।
(B) 8 सह संयोजक आबंध है।
(C) 9 सह संयोजक आबंध है।
(D) 10 सह संयोजक आबंध है।
Answer : D
49. कार्बन क्या है ?
(A) धातु
(B) अधातु
(C) उपधातु
(D) कोई नही
Answer : C
50. निम्न में से कौन मुख्यतः बायोगैस है ?
(A) H2
(B) CH4
(C) C2H6
(D) C4H10
Answer : B
51. 1Pm (पीकोमीटर) बराबर होता है –
(A) 10-12m
(B) 10-10m
(C) 1012m
(D) 10-6m
Answer : A
52. COOH अभिक्रियाशील मूलक को क्या कहते हैं ?
(A) ईथर
(B) अम्ल
(C) कीटोन
(D) एल्डिहाइड
Answer : B
53. कार्बोनिल ग्रुप प्रतिकारक कौन है ?
(A) -CHO
(B) >CO
(C) -COOH
(D) -O-
Answer : B
54. निम्नलिखित में कौन सहसंयोजी यौगिक है ?
(A) CH4
(B) NaCl
(C) CaCl2
(D) Na2O2
Answer : A
55. निम्नलिखित में कौन युग्म समावयवी हैं ?
(A) C2H6 और C6H6
(B) C2H5OH और CH3OCH3
(C) CH4 और C2H6
(D) C5H10 और C6H12
Answer : C
56. इथेन का आण्विक सूत्र –C2H6 – है। इसमें-
(A) 6 सहसंयोजक आबंध हैं
(B) 7 सहसंयोजक आबंध हैं
(C) 8 सहसंयोजक आबंध हैं
(D) 9 सहसंयोजक आबंध हैं
Answer : B
57. सबसे कठोर प्राकृतिक पदार्थ है ?
(A) सोना
(B) चाँदी
(C) लोहा
(D) हीरा
Answer : D
58. हाइड्रोकार्बन कौन है ?
(A) H2O
(B) C6H12O6
(C) CO2
(D) HNO3
Answer : B
59. एल्केन का सामान्य सूत्र है –
(A) CnHn
(B) CnH2n-2
(C) CnH2n+2
(D) CnH2n+1
Answer : C
60. कार्बनिक यौगिकों का आवश्यक तत्त्व है –
(A) C
(B) S
(C) P
(D) H
Answer : A
61. एक अणुसूत्र परन्तु विभिन्न संरचना शूत्र वाले यौगिक कहलाते हैं
(A) बहुलक
(B) अपरूप
(C) समावयवी
(D) कोई नहीं
Answer : C
62. ऐल्काइन श्रेणी के सदस्यों का सामान्य सूत्र होता है –
(A) CnH2n
(B) CnH2n+2
(C) CnHn
(D) CnH2n-2
Answer : A
63. फुलेरीन अपरूप है –
(A) ऑक्सीजन
(B) सल्फर
(C) कार्बन
(D) फास्फोरस
Answer : A
64. वायुमंडल में CO2 गैस की उपस्थिति है –
(A) 0.01%
(B) 0.05%
(C) 0.03%
(D) 0.02%
Answer : C
65. सरलतम हाइड्रोकार्बन है –
(A) मिथेन
(B) इथेन
(C) प्रोपेन
(D) ब्यूटेन
Answer : A
66. निम्नांकित में कौन उपधातु है ?
(A) Fe
(B) Cu
(C) Ni
(D) Sb
Answer : D
47. चीनी का रासायनिक सूत्र क्या है ?
(A) C6H12O6
(B) CH3COOH
(C) C12H22O11
(D) CH3CHO
Answer : C
68. मिथेन किसका उदाहरण है ?
(A) संतृप्त हाइड्रोकार्बन
(B) असंतृप्त हाइड्रोकार्बन
(C) ऐरोमैटिक हाइड्रोकार्बन
(D) अकार्बनिक यौगिक
Answer : A
69. निम्न में से किस हाइड्रोकार्बन में तीन आबंध होते हैं ?
(A) CH4
(B) C2H6
(C) C3H4
(D) C3H8
Answer : C
70. निम्नलिखित में कौन विद्युत संयोजी यौगिक है ?
(A) CH4
(B) CO2
(C) NaCl
(D) CCl4
Answer : C
70: कार्बनिक यौगिकों का आवश्यक तत्त्व है –
(A) C
(B) S
(C) P
(D) H
Answer : A
71. निम्नलिखित में कौन आयनिक यौगिक है ?
(A) CH4
(B) CCl4
(C) CO2
(D) NaCl
Answer : D
72. गैस जल में घुलकर कौन-सा अम्ल बनाती है ?
(A) कार्बोनिक अम्ल
(B) कार्बोलिक अम्ल
(C) कारव्यूरिक अम्ल
(D) सल्फ्यूरिक अम्ल
Answer : A
73. ब्यूट्नोन चतुर्कार्बन यौगिक है जिसका प्रकार्यात्मक समूह है-
(A) कार्बोक्सिलिक अम्ल
(B) एल्डिहाइड
(C) कीटोन
(D) एल्कोहॉल
Answer : C
74. CHH किसका सामान्य सूत्र है ?
(A) एल्केन
(B) एल्कीन
(C) एल्काईन
(D) इथाईल
Answer : A
75. इथीलिन में कार्बन-कार्बन के बीच दो आबन्ध मौजूद हैं, जिनमें –
(A) एक सिग्मा (σ) एक पाई (π ) आबन्ध हैं
(B) दोनों सिग्मा (σ) आबन्ध हैं
(C) दोनों सिग्मा (σ) आबन्ध हैं
(D) दोनों इलेक्ट्रोवैलेन्ट आबन्ध हैं
Answer : D
76. मिथेन में कितने सह-संयोजक बंधन होते हैं ?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8
Answer : B
77. कार्बोनिल समूह को सूचित किया जाता है –
(A) -CHO द्वारा
(B) -COOH द्वारा
(C) -CO द्वारा
(D) -COCI2 द्वारा
Answer : B
78. एल्केन में कार्बन परमाणुओं के बीच रहता है
(A) Fe
(B) Cu
(C) Ni
(D) Sb
Answer : A
79. −COOH अभिक्रियाशील मूलक को क्या कहते हैं ?
(A) किटोन
(B) ईथर
(C) अम्ल
(D) एल्डिहाइड
Answer : D
80. N2 अणु में नाइट्रोजन परमाणुओं के बीच कितने सहसंयोजक आबंध होते हैं ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) कोई नहीं
Answer : C
81. –OH– का क्रियाशील मूलक कौन है ?
(A) कीटोन
(B) एल्डिहाइड
(C) अल्कोहॉल
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
82. निम्नलिखित में कौन-सा एरोमेटिक हाइड्रोकार्बन है ?
(A) CH4
(B) C2H4
(C) C6H6
(D) C3H8
Answer : C
83. इथाइल एल्कोहल का व्यापारिक उत्पादन किस रासायनिक क्रिया द्वारा किया जाता है ?
(A) किण्वन
(B) ऑक्सीकरण
(C) अवकरण
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
84. एसीटिलीन में कितने सहसंयोजक बंधन होते हैं ?
(A) 2
(B) 3
(C) 5
(D) 7
Answer : B
85. बेंजीन का अणुसूत्र है –
(A) CH4
(B) C2H2
(C) C6H6
(D) C2H4
Answer : C
86. निम्नलिखित में सहसंयोजक बंधन है –
(A) NaCl
(B) MgCl2
(C) HCl
(D) CaCl2
Answer : C
87. जब एथेनॉल को सांद्र H2SO4 के साथ 170°C पर गर्म किया जाता है, तब बनता है –
(A) C2H6
(B) C2H4
(C) C2H2
(D) कोई नहीं
Answer : B
- Bihar Board 10th Model paper 2019
- Biology Notes Class 10
- Biology Objectives Class 10
- Biology Subjective Class 10
- Chemistry Notes Class 10
- Chemistry Objective Class 10
- Geography notes
- Hindi Grammar Notes
- Physics Notes Class 10
- Physics Objective class 10
- Science Notes
- Science objective class 10
- Science Subjective
- Social Science Notes