Dhatu Evam Adhatu Class 10 Objective Questions In Hindi |  Metal and Non-Metal Class 10 MCQ in Hindi

Dhatu Evam Adhatu Class 10 Objective Questions In Hindi |  Metal and Non-Metal Class 10 MCQ in Hindi

Dhatu Evam Adhatu Class 10 Objective Questions In Hindi |  Metal and Non-Metal Class 10 MCQ in Hindi | धातु एवं अधातु कक्षा 10 ऑब्जेक्टिव | धातु एवं अधातु कक्षा 10 रसायन शास्त्र | Chemistry Chapter 1 Objective

धातु एवं अधातु (Metal and Non-Metal) Objectives Questions

1. क्रायोलाइट किस धातु का अयस्क है ?

(A) ताँबा
(B) लोहा
(C) ऐल्युमिनियम
(D) मेग्नीशियम

Answer : C

2. किसी कोश में इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या होती है

(A) n2
(B) 2n2
(C) 3n2
(D) 4n2

Answer : B

3. निम्न में से कौन-सा उपधातु है ?

(A) Zn
(B) Ca
(C) Ge
(D) C

Answer : A

4. निम्न में से किस धातु का गलनांक सबसे कम है ?

(A) Al
(B) Na
(C) Cu
(D) Fe

Answer : B

5. निम्नलिखित में से कौन अधातु है ?

(A) कार्बन
(B) सोडियम
(C) एल्युमिनियम
(D) कैल्सियम

Answer : A

6. कौन-सी गैस उत्सर्जित होगी, जब धातुएँ जल के साथ अभिक्रिया करेंगी ?

(A) ऑक्सीजन
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) हाइड्रोजन
(D) नाइट्रोजन

Answer : C

7. निम्नलिखित में कौन सबसे अधिक अभिक्रियाशील धातु है ?

(A) Mg
(B) Ca
(C) Na
(D) K

Answer : A

8. विधुत अपघटनी परिष्करण में अशुद्ध धातु को बनाया जाता है

(A) एनोड
(B) कैथोड
(C) अपघट्य
(D) इनमें सभी

Answer : A

9. लोहा एवं इस्पात को जंग से सुरक्षित रखने के लिए उन पर किस धातु की पतली परत चढ़ायी जाती है ?

(A) ताँबा
(B) चाँदी
(C) सोना
(D) जिंक

Answer : D

10. ‘बॉक्साइटकिस धातु का महत्वपूर्ण अयस्क है ?

(A) ताँबा
(B) जस्ता
(C) एल्युमिनियम
(D) लोहा

Answer : A

11. सोडियम की संयोजकता क्या है ?

(A) 1
(B) 2
(C) 8
(D) 11

Answer : A

12. कौन-सा अधातु विधुत का सुचालक होता है ?

(A) सल्फर
(B) ग्रेफाइट
(C) क्लोरीन
(D) फास्फोरस

Answer : B

13. पोटैशियम (K) की परमाणु संख्या क्या है ?

(A) 19
(B) 20
(C) 23
(D) 35

Answer : A

14. सक्रियता श्रेणी में सबसे अधिक क्रियाशील धातु है

(A) Au
(B) Na
(C) Hg
(D) Cu

Answer : B

15. पारे का अयस्क है

(A) बॉक्साइट
(B) हेमाटाईट
(C) मैग्नेटाइट
(D) सिनेबार

Answer : D

16. नाइट्रोजन डाइ-ऑक्साइड (NO2) के धुएँ का रंग होता है

(A) भूरा
(B) लाल
(C) हरा
(D) पीला

Answer : A

17. साधारण ताप पर फास्फोरस का अण है

(A) P
(B) P2
(C) P3
(D) P4

Answer : A

18. स्टेनलेस स्टील मिश्रधातु है

(A) लोहा का
(B) ताँबा का
(C) एल्युमिनियम का
(D) टिन का

Answer : D

19. पीतल है

(A) धातु
(B) अधातु
(C) मिश्रधातु
(D) उपधातु

Answer : C

20. कौन विधुत का सर्वोत्तम सुचालक है ?

(A) Cu
(B) Ag’
(C) AI
(D) Fe

Answer : C

21. वायुमंडल में CO2 गैस की उपस्थिति है

(A) 0.01%
(B) 0.05%
(C) 0.03%
(D) 0.02%

Answer : C

22. इलेक्ट्रॉन के स्थानांतरण से बने यौगिक कहलाते हैं

(A) सहसंयोजी
(B) विधुत संयोजी
(C) कार्बनिक
(D) इनमें से कोई नहीं

Dhatu Evam Adhatu Class 10 Objective Questions In Hindi

Answer : A

23. सिलिका क्या है ?

(A) धातु
(B) अधातु
(C) उपधातु
(D) कोई नहीं

Answer : B

24. लाल तप्त आयरन पर जलवाष्प प्रवाहित करने पर कौन-सा यौगिक प्राप्त होता है ?

(A) FeO
(B) Fe2O2
(C) Fe3O4
(D) FeS

Answer : C

25. शुद्ध सोना को व्यक्त किया जाता है

(A) 22 कैरेट
(B) 24 कैरेट
(C) 20 कैरेट
(D) 12 कैरेट

Answer : B

26. जल में हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन की परमाणु संख्याओं का अनुपात है

(A) 1 : 1
(B) 2 : 1
(C) 3 : 1
(D) 2 : 2

Answer : B

27. जब सोडियम हाइड्रोक्साइड जिंक से क्रिया करता है, तो कौन-सा उत्पाद बनता है ?

(A) Na2ZnO + H2
(B) NaZnO2 + H2
(C) NaOZn2 + H2
(D) Na2ZnO2 + H2

Answer : D

28. किस धातु को चाकू से सरलता से काटा जा सकता है ?

(A) लोहा
(B) ताँबा
(C) कैल्सियम
(D) सोडियम

Answer : D

29. सोडियम की परमाणु संख्या है

(A) 11
(B) 10
(C) 12
(D) 14

Answer : A

30. जिंक तथा सल्फ्यूरिक अम्ल के बीच अभिक्रिया से निम्नलिखित में से कौन-सी गैस निकलती है ?
अथवा, जस्ता एवं तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अभिक्रिया के फलस्वरूप निम्नांकित में कौन-सा गैस बनता है ?

(A) CO2
(B) N2
(C) H2
(D) SO2  

Answer : C

31. लोहे के फ्राइंग पैन (irying pan) को जंग से बचाने के लिए निम्न में से कौन-सी विधि उपयुक्त है ?

(A) ग्रीज लगाकर
(B) पेंट लगाकर
(C) जिंक की परत चढ़ाकर
(D) ऊपर के सभी

Answer : C

32. निम्नलिखित में सबसे भारी धातु कौन है ?

(A) लिथियम
(B) यूरेनियम
(C) सिजियम
(D) आयरन

Answer : D

33. निम्नलिखित में से कौन सबसे कम अभिक्रियाशील धातु है ?

(A) AI
(B) Zn
(C) Fe
(D) Mg

Answer : C

34. निम्नलिखित में से कौन गैस चूने के पानी को दुधिया कर देता है ?

(A) Cl2
(B) SO2
(C) CO2
(D) O2

Answer : C

35. कौन-सा अधातु कमरे के ताप पर द्रव होता है ?

(A) ब्रोमीन
(B) पारा
(C) ताँबा
(D) एल्युमिनियम

Answer : A

36. खाद्य पदार्थ के डिब्बों पर जिंक के बजाय टिन का लेप होता है, क्योंकि

(A) टिन की अपेक्षा जिंक महँगा होता है।
(B) टिन की अपेक्षा जिंक का गलनांक अधिक है।
(C) टिन की अपेक्षा जिंक अधिक अभिक्रियाशील है।
(D) टिन की अपेक्षा जिंक कम अभिक्रियाशील है।

Answer : C

37. निम्न में कौन आयनिक यौगिक है ?

(A) HCN
(B) CCl4
(C) KCl
(D) CO2

Answer : C

38. कौन-सा अधातु विधुत का सुचालक है

(A) सल्फर
(B) ग्रेफाइट
(C) क्लोरीन
(D) फास्फोरस

Answer : B

39. धातु जो सिर्फ अम्लराज में घुलता है

(A) A1
(B) Fe
(C) Au
(D) Cu

Answer : C

40. बॉक्साइट किस धातु का अयस्क है ?

(A) मैग्नीशियम
(B) सोडियम
(C) एल्युमीनियम
(D) बेरियम

Answer : C

41. निम्नलिखित में कौन आयनिक यौगिक है ?

(A) HCN
(B) CCl4
(C) KCI
(D) CO2

Answer : C

42. निम्नलिखित में कौन-सा लवण समुद्री जल में पाया जाता है ?

(A) LiCl
(B) BaSO4
(C) Na3PO4
(D) NaCl

Answer : D

43. तत्त्वों के निम्न युग्मों में कौन-सा युग्म पीतल में उपस्थित रहता है ?

(A) Cu, Sn
(B) Cu, Zn
(C) Al, Cu
(D) Sn, Pb

धातु एवं अधातु कक्षा 10 ऑब्जेक्टिव | धातु एवं अधातु कक्षा 10 रसायन शास्त्र | Chemistry Chapter 1 Objective

Answer : B

44. ऐलुमिनियम का प्रमुख अयस्क है

(A) हेमेटाइट
(B) सिनेबार
(C) बॉक्साइट
(D) गैलेना

Answer : C

45. इनमें किस धातु का विस्थापन उसके लवण के विलयन में लोहा द्वारा होता है ?

(A) कैल्सियम
(B) ताँबा
(C) सोडियम
(D) पोटैशियम

Answer : B

46. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु अम्लराज से अभिक्रिया करके उसमें घुल जाती है ?

(A) Al
(B) Fe
(C) Au
(D) Cu

Answer : C

47. निम्नलिहित में कौन दो इलेक्ट्रॉन खोकर आर्गन जैसी स्थायी इलेक्ट्रॉनिक विन्यास प्राप्त करता है ?

(A) Br
(B) Ca
(C) Mg
(D) s

Answer : B

48. ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में अयस्क को उसके द्रवणांक से कम ताप पर गर्म करके धातु को उसके ऑक्साइड में परिवर्तित करने की प्रक्रिया कहलाती है

(A) निस्तापन
(B) जारण
(C) धातुकर्म
(D) प्रगलन

Answer : A

49. चाँदी के चम्मच को लंबे समय तक खुली वायु में छोड़ देने पर उसकी सतह काली हो जाती है। निम्नलिखित में से किस यौगिक के बनने के कारण ऐसा होता है ?

(A) Ag2O
(B) Ag3N
(C) Ag2S
(D) AgOH

Answer : C

50. निम्नलिखित में कौन सहसंयोजक यौगिक है ?

(A) (NH4)2SO4
(B) CuSO4
(C) CaO
(D) CCl4

Answer : D

51. निम्नलिखित इलेक्ट्रॉनिक विन्यास वाले तत्त्वों में कौन अधातु है?

(A) 2, 8, 1
(B) 2, 8, 3
(C) 2, 8, 5
(D) 2, 8, 18, 2

Answer : C

52. किरोसिन में डुबाकर किस धातु को रखा जाता है ?

(A) सोडियम
(B) पोटैशियम
(C) मैग्नेशियम
(D) एल्युमिनियम

Answer : A

53. कोई धातु ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया कर  उच्च गलनांक बाला  यौगिक निर्मित करती है। यह यौगिक जल में विलेय है। यह तत्व क्या हो सकता है ?

(A) कैल्सियम
(B) कार्बन
(C) सिलिकन
(D) लोहा

Answer : A

54. सीसा और टीन की मिश्रधातु को कहते हैं

(A) सोल्डर
(B) स्टील
(C) गनमेटल
(D) उपधातु

Answer : C

55. निम्नलिखित में से किसे चाक से का। जा सकता है ?

(A) लिथियम
(B) कैल्सियम
(C) कॉपर
(D) आयरन

Answer : A

56. हेमाटाइट किस धातु का अयस्क है ?

(A) Na
(B) Ca
(C) Al
(D) Fe

Answer : D

57. अयस्क से गैंग कणों को दूर करने को कहते हैं

(A) समृद्धि
(B) निस्तापन
(C) भर्जन
(D) अपचयन

Answer : A

58. धातुओं के ऑक्साइड सामान्यतः होते हैं

(A) अम्लीय
(B) भास्मिक
(C) उदासीन
(D) उभयधर्मी

Answer : B

59. निम्नलिखित में पीतल किसका उदाहरण है ?

(A) धातु
(B) अधातु
(C) मिश्रधातु
(D) यौगिक

Answer : C

60. निम्नलिखित अयस्कों में कौन एल्युमिनियम का अयस्क है ?

(A) हेमेटाइट
(B) डोलोमाइट
(C) मैलेकाइट
(D) बॉक्साइट

Answer : D

61. निम्नलिखित में किस धातु पर वायु का प्रभाव नहीं पड़ता है ?

(A) सोना
(B) सोडियम
(C) लोहा
(D) ताँबा

Answer : A

62. निम्नलिखित में किस धातु को किरोसिन में डुबाकर रखते हैं ?

(A) टंगस्टन
(B) सोडियम
(C) मरकरी
(D) मैग्नीशियम

Answer : B

63. निम्नलिखित में कौन अधातु है ?

(A) Fe
(B) C
(C) Al
(D) Au

Answer : A

64. लोहा को जिंक से लेपित करने की क्रिया को कहते हैं

(A) संक्षारण
(B) गैल्वनीकरण
(C) पानी चढ़ाना
(D) विधुत अपघटन

Answer : B

65. लोहे की परमाणु संख्या है

(A) 23
(B) 26
(C) 25
(D) 24

Answer : B

66. निम्नलिखित में कौन उपधातु है ?

(A) Fe
(B) Cu
(C) Ni
(D) Sb

Answer : D

67. अधातुओं के ऑक्साइड होते हैं

(A) अम्लीय
(B) क्षारकीय
(C) उदासीन
(D) कोई नहीं

Answer : A

68. क्लोरीन की संयोजकता क्या है ?

(A) 1
(B) 2
(C) 1
(D) 2

Answer : A

69. धातुओं को जोड़ने में प्रयुक्त गैस है

(A) एथेन
(B) मिथेन
(C) एथाइन
(D) एथिलीन

Answer : C

70. अधातु के ऑक्साइड होते हैं

(A) क्षारीय
(B) अम्लीय
(C) उदासीन
(D) कोई नहीं

Answer : B

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!